जनवरी में देश को कोरोना की दो वैक्सीन मिलीं। वहीं फरवरी के पहले हफ्ते में एक और अच्छी खबर आ गई। रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से एक भी मरीज की जान नहीं गई। यह जानकारी स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन से मिली है। 25 मार्च 2020 के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है, जब प्रदेश में एक भी कोविड मौत नहीं है। बीते 11 महीने से हर दिन कोई न कोई मरीज इस संक्रमण से मर रहा था। कई बार ऐसे मौके भी आए, जब एक मौत हुई, लेकिन शून्य मौत का आंकड़ा पहली बार आया है। 52 में से 22 जिले ऐसे रहे, जहां एक भी संक्रमित नहीं मिला। ज्यादातर जिले ऐसे हैं, जहां एक या दो संक्रमित ही सामने आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विशेष विमान से रविवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। उनके साथ में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। सीएम ने ग्वालियर व्यापार मेला कार्यालय पहुंचकर यहां मेला कार्यालय का शुभारंभ किया। साथ ही, मंच से घोषणा की, 15 फरवरी से मेला लगेगा। मेले में वाहन खरीदी पर रोड टैक्स में भी छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि व्यापार मेला, ग्वालियर की पहचान है। कोरोना को लेकर असमंजस था। पर्यटन को बढ़ाने के लिए गांधीसागर बैकवाटर क्षेत्र के पुराने संजीत के कचहरी क्षेत्र में टापू विकसित किया जा रहा है। अगले माह से पर्यटकों के लिए स्टीमर शुरू हो जाएंगे। संजीत से गांधीसागर के 70 किमी के जलमार्ग में कंवला के मिनी गोवा सहित सीतामऊ के एलवी महादेव के दर्शन भी किए जा सकेंगे। टापू के कार्य का सुपर विजन देख रहीं आरईएस की असिस्टेंट इंजीनियर स्वाति कसोट ने बताया कि यह टापू गांधीसागर बैक वाटर के बीच 30 हजार स्वेक्यर फीट जमीन पर फैला हुआ है। जलस्तर से इसकी ऊंचाई 9 मीटर है। बारिश के समय जलस्तर बढ़ने पर इसकी ऊंचाई 7.50 मीटर रह जाएगी। राममंदिर निर्माण के लिए रामजन्म भूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र की ओर से चलाया जा रहा धनसंग्रह अभियान 14 फरवरी को पूरा होने जा रहा है। इससे पहले ही मप्र में 100 करोड़ रुपए राशि जुटा ली गई है। यह लक्ष्य के हिसाब से ही है। अब बचे हुए दिन के लिए न्यास ने 20 फीसदी और कूपन व रसीदें बुलवाई हैं। आंकड़ा 120 करोड़ तक पहुंच सकता है। पूरे प्रदेश में करीब 25 हजार वाॅलिंटियर इस काम में लगे हैं। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उनके अनुषांगिक संगठनों के साथ भाजपा का पूरा कैडर लगा है। विधायक, सांसद, प्रदेश व जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष के साथ एनजीओ भी शामिल हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 मार्च को वीरांगना रानी दुर्गावती की पहली राजधानी सिंगौरगढ़ आएंगे। जो वहां पर 30 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। उनके आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह बात केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति आल्हा की पत्नी के नाम से दमोह शहर की विरासत बेलाताल में 10 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे। यहां पर गांधी, लोहिया एवं दीनदयालजी की एक साथ स्थापित होने वाली ताम्र प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे। बड़े तालाब की रिटेनिंग वॉल पर 1.5 किलोमीटर की लंबाई में 500 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए गए हैं। इससे रोजाना 2000 यूनिट बिजली बन रही है। इस पैनल से करबला पंप हाउस की बड़ी-बड़ी मोटरें चल रही हैं। यहां से फिल्टर प्लांट को पानी सप्लाई होती है। जहां से यह फिल्टर होकर घरों तक पहुंचता है। इस पैनल के लगने से नगर निगम को इस पंप हाउस से महीने भर में 75 हजार यूनिट और 4 लाख रुपए की बचत हो रही है। यह पैनल ऊर्जा विकास निगम ने लगाए हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में संभावित नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा। इसके बाद 15 फरवरी तक इस पर दावे- आपत्ति किए जा सकेंगे। 20 फरवरी तक दावे- आपत्तियों का निराकरण होगा और 3 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा। मतदाता सूची तैयार करने के लिए 15 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची को आधार बनाया गया है। मध्य प्रदेश में उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण लगातार सर्दी का दौर बना हुआ है। आगामी 24 घंटे के दौरान भोपाल और जबलपुर समेत 8 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि सबसे कम तापमान रायसेन में 5.6 डिग्री रहा, जबकि प्रदेश भर में रात का पारा 10 डिग्री से 6 डिग्री के बीच बना रहा। सोमवार रात से पश्चिमी विक्षोभ के ऊपरी हिमालय क्षेत्रों को प्रभावित करने की संभावना है। ऐसे में अगले 24 घंटे बाद ही ठंड से राहत की उम्मीद की जा सकती है।