1 उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में कुलसचिव के सामने भिड़े दो प्रोफेसर मध्यप्रदेश में उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार की शाम बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया। यहां MBA के HOD और पूर्व HOD के बीच जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे को इतने लात-घूंसे लगे कि दोनों ही लहूलुहान हो गए। दोनों के बीच कुलसचिव के सामने उनके कमरे में ही बहस शुरू हुई थी, जो बाहर आते ही मारपीट में बदल गई। 2 किसानों ने मध्य प्रदेश में किया चक्काजाम कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने शनिवार को मध्य प्रदेश में चक्काजाम किया। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में आंदोलन की औपचारिकता निभाई गई। इंदौर में आंदोलन तो हुआ, लेकिन किसानों की संख्या इतनी नहीं थी कि वे हाईवे को जाम कर सकें। 3 उज्जैन में सड़क पर चूल्हा जला कर रोटियां सेंकी उज्जैन में प्रदर्शन के दौरान महंगाई का भी मुद्दा उठा। कांग्रेस पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने कहा गैस सिलेंडर के दाम रोज बढ़ रहे हैं। घर का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है इसलिए सड़क पर चूल्हा जला कर रोटियां सेंकी गईं। इसके बाद चक्काजाम आंदोलन समाप्त कर दिया गया। 4 शिवराज बोले, पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश नशामुक्त प्रदेश बने इसके लिए प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए आपका सहयोग चाहिए, यह सिर्फ शराबबंदी से नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो दारू आती रहेगी। लोग यहां, वहां से शराब लेकर आते रहेंगे। हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, जिससे लोग पीना ही छोड़ें। 5 शिवसेना ने बढ़ती महंगाई को लेकर जताया विरोध पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों, गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म करने , के विरोध में शनिवार को शिवसेना ने पैदल मार्च करते हुए राजभवन का घेराव किया । इस दौरान प्रदर्शनकारी शिवसैनिक जैसे ही जवाहर चौक से रंगमहल चौराहे पर पहुंचे । तो यहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी शिवसेना के कार्यकर्ताओं को रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । शिवसेना के इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा भी शामिल हुए जिन्होंने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए अनोखे रूप से विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । 6 किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का चक्का जाम कृषि कानून के विरोध में शनिवार को किसान संगठनों के आह्वान पर देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर चक्का जाम किया गया । किसानों के इस चक्का जाम को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया । राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क पर चक्का जाम किया । इस दौरान प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने बीच सड़क पर बैठकर वाहनों को रोका और चक्का जाम किया । 7 कमलनाथ के तार माफियाओं से सीधे जुड़े- मंत्री सारंग चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होने कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार में मुख्यमंत्री निवास से लेकर ब्लॉक स्तर तक माफियाओं का राज था और उन माफियाओं के तार सीधे कमलनाथ से जुड़े थे। 8 छत से गिरने से बच्ची की मौत भोपाल में डेढ़ साल की मासूम खेलते-खेलते मां की आंखों के सामने तीसरी मंजिल की छत से गिर गई। गंभीर हालत में माता-पिता उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मासूम ने 30 घंटे तक मौत से लड़ने के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों की गुहार पर मासूम का पोस्टमार्टम नहीं कराया। बीते एक सप्ताह में बच्चे का छत से गिरने का यह दूसरा मामला है। 9 कृषि मंत्री पर दिग्विजय सिंह का तंज राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को लेकर कहा कि उन्हें किसानी की जानकारी ही नहीं है. दिग्विजय ने कहा,'प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के साथ बात करने के लिए दो मंत्री लगाए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर जिनके पास खेती ही नहीं तो वो किसानी क्या जानते होंगे. 10 मध्य प्रदेश में दिन में बढ़ी सिहरन, रात में बढ़ेगी ठंड हाल ही में बने तीन सिस्टम के असर से मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ी हैं, लेकिन दो सिस्टम अब कमजोर पड़ने लगे हैं। इससे हवा का रुख भी बदल गया है। वर्तमान में हवा की दिशा उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हो गया है।