Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
06-Feb-2021

भारतीय एयरफोर्स के लिए टाटा-एयरबस मिलकर ट्रांस्पोर्टर एयरबस सी-295 का निर्माण कर सकते हैं। 15 हजार करोड़ रुपए की डील को कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी से मंजूरी मिलना बाकी है। इसके तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाएंगे। यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े मिलिट्री एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में होगा। अब बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों और कार्ड जारी करने वाली कंपनियों के ग्राहक अपनी शिकायतें एक ही जगह कर सकेंगे। अभी इन तीनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग ओंबड्समैन योजना हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शिक्तिकांत दास ने शुक्रवार को जारी स्टेटमेंट ऑन डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी पॉलिसी में कहा कि इन तीनों स्कीम्स को एक में ही मिला देने का प्रस्ताव है। वाणिज्य और इंडस्ट्री मंत्रालय निश्चित तौर पर नई ई-कॉमर्स पॉलिसी पर काम कर रहा है। इस पॉलिसी डाटा और ग्राहकों के अधिकारों जैसे विभिन्न फीचर्स को शामिल करने पर फोकस किया जा रहा है। डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही। अधिकारी ने कहा कि नई पॉलिसी में नकली उत्पाद की समस्या और पैकेजिंग एंड रुल्स ऑफ ओरिजिन जैसे मुद्दों पर विचार किया जा रहा है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में जगह बना ली है। इसका मार्केट कैप आज सुबह 3.64 लाख करोड़ रुपए हो गया। जबकि अभी तक टॉप 10 मे रहने वाला एयरटेल अब 11 वें नंबर पर पहुंच गया है। सरकार ने नए वित्त वर्ष के बजट में खर्च और आमदनी के आंकड़ों को लेकर जो पारदर्शिता बढ़ाई है, उससे बाजार और रेटिंग एजेंसियों में उत्साह बढ़ेगा। यह बात एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने कही है। रिजर्व बैंक ने रिटेल निवेशकों को एक और सुविधा दी है। इसके तहत रिटेल निवेशक अब ऑन लाइन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में सीधे निवेश कर सकेंगे। यह निवेश वे प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों बाजार में कर सकेंगे। देश में राज्य और केंद्र दोनों सरकारों की सिक्योरिटीज होती है।