Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Feb-2021

देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 8,579 केस आए, 13,443 मरीज ठीक हुए और 94 मरीजों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों का यह आंकड़ा बीते 271 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 6 मई को 96 संक्रमितों ने दम तोड़ा था। राहत है कि बीते 24 घंटे में 12 राज्य और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई। सबसे ज्यादा 27 मौत महाराष्ट्र और इसके बाद 17 केरल में हुईं। ये ही दो राज्य ऐसे रहे जहां 10 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। देश में अब तक कोरोना के 1.07 करोड़ केस आ चुके हैं। इनमें से 1.04 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.54 लाख संक्रमितों की मौत हुई है, जबकि 1.60 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस विधायक एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे हैं। सोमवार को डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हल्दर ने भी पार्टी से किनारा करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी लीडरशिप उन्हें काम नहीं करने दे रही है। अटकलें हैं कि वे भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं दो बार से विधायक हूं। 2017 से मुझे जनता के लिए काम नहीं करने दिया जा रहा है। पार्टी आलाकमान को इस बारे में बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुझे पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में भी नहीं बताया जा रहा। मैं अपने क्षेत्र की जनता के प्रति जवाबदेह हूं। केरल के एक कथित आध्यात्मिक गुरु की लिव-इन पार्टनर को उसके माता-पिता की कस्टडी से 'मुक्तÓ कराने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि कोई बेटी अपने माता-पिता के पास है तो उसे हमेशा अवैध हिरासत में नहीं कहा जा सकता। कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है। आध्यात्मिक गुरु और पेशे से डॉक्टर (52) का कहना था कि उसकी 25 वर्षीय लिव-इन पार्टनर और उनकी योग शिष्या को उसके माता-पिता ने जबरन अपने पास बंधक बना रखा है। किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर एसएचओ पर तलवार से हमला हुआ था। अब पुलिस ने ऐसे हमलों से सामना करने के लिए स्टील की लाठी बनवाई है। लाठी के साथ इसमें स्टील के आर्म और रिस्ट कवर भी लगे हुए हैं। यह पुलिस को तलवार और फरसे जैसे हथियारों के हमले से बचाने में सक्षम होंगे। दिल्ली की शाहदरा पुलिस को तलवार जैसे दिखने वाले खास तरह के स्टील केे डंडे देने के साथ एक बाजूबंद भी दिया गया है, जिससे पुलिसकर्मी सामने से हमला करने वाले के वार को रोक भी सकेंगे। हालांकि इसे तैयार करने वाली कंपनी को कुछ बदलाव के सुझाव दिए गए हैं। इसके बाद ही इसका इस्तेमाल होगा। वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में जल्द से जल्द फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग की है। कोरोना की वजह से फिलहाल शीर्ष कोर्ट वर्चुअली ही मामलों की सुनवाई कर रही है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बताया कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबडे ने बार लीडर्स को जल्द ही हाइब्रिड सिस्टम के जरिए सुनवाई करने का भरोसा दिया है। चीफ जस्टिस ने साफ किया है कि सुप्रीम कोर्ट के जज भी ओपन कोर्ट हियरिंग के पक्ष में हैं, लेकिन मामले में मेडिकल और टेक्निकल इश्यू को टॉप कोर्ट की रजिस्ट्री निपटाने की कोशिश कर रही है। इसलिए इसे धीरे-धीरे अमल में लाया जाएगा। पूरी जनवरी रिकॉर्ड तोडऩे के बाद सर्दी ने फरवरी के पहले दिन ही पिछले 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, मौसमी परिस्थितियों में बदलाव की वजह से आगामी दिनों में दिन के तापमान में इजाफा होगा। वहीं, सुबह-शाम ठिठुरन भरा एहसास जारी रहेगा। आगामी दो-तीन दिनों के भीतर दिल्ली में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2008 में पहली फरवरी को 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। इसके बाद दो फरवरी को 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा था। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पोलियो टीकाकरण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया। जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। पोलियो टीकाकरण में लापरवाही की यह घटना यवतमाल जिले के घांटजी तहसील के भांबोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई। यहां के कापसी कोपरी इलाके में बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही थी। लेकिन बच्चों को पोलियो की जगह सैनिटाइजर पिला दिया गया। बीते रविवार की रात बच्चों को उल्टियां होने लगी।