Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Jan-2021

पीएम मोदी को टिकैत की सलाह सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान सरकार से एक कॉल की दूरी पर हैं, वो कभी भी बात कर सकते हैं. पीएम मोदी की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उनका धन्यवाद किया. टिकैत ने कहा कि वो पीएम मोदी सरकार और किसानों के बीच संवाद करवाएं. बजट सत्र पर सर्वदलीय बैठक केंद्र सरकार ने शनिवार को बजट सत्र का अपना एजेंडा बताने के लिए सभी दलों की बैठक बुलाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान बने गतिरोध पर कहा कि किसानों को सरकार ने 22 जनवरी को जो प्रस्ताव दिया था, वह अब भी बरकरार है। कोई भी हल बातचीत से ही निकलना चाहिए। उपद्रवियों की तलाश में दिल्ली पुलिस जालंधर पहुंची कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 66वां दिन है। लेकिन, पिछले 4 दिन में 2 बार हुई हिंसा के बाद आंदोलन में सरकार और पुलिस की तरफ से लगातार एक्शन हो रहा है। केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के तीनों अहम पॉइंट सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर इंटरनेट सर्विस 31 जनवरी तक बंद कर दी है। बंगाल में बीजेपी की सेंध बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में तृणमूल कांग्रेस के चार हैवीवेट नेता आज नई दिल्ली में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक चारों नेता विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इनमें हाल में इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी, विधायक व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिगंवत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया, विधायक प्रबीर घोषाल तथा हावड़ा नगर निगम के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती शामिल हैं। मोसाद की टीम दिल्ली आ सकती दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार को हुए ब्लास्ट की जांच के लिए आज इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद की टीम दिल्ली आ सकती है। NSA लेवल की बातचीत के बाद इजराइल सरकार ने यह फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक, इजराइल के डिफेंस ने इस हमले के पीछे ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का हाथ बताया है। कैलिफोर्निया में अराजक तत्वों ने गिराई महात्मा गांधी की मूर्ति अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात अराजक तत्वों ने ना केवल क्षतिग्रस्त किया बल्कि उसे गिरा दिया। घटना के सामने आने के बाद देशभर में मौजूद भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय में गुस्सा है। 26 तारीख की घटना के बाद किसान आंदोलन को बड़ा झटका कृषि कानूनों को लेकर आंदोलित किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने माना कि 26 तारीख की घटना के बाद किसान आंदोलन को बड़ा झटका लगा था, लेकिन गाजीपुर में जिस तरह से राकेश टिकैत ने इस आंदोलन को संभाला उससे पंजाब, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड आदि से लोग फिर से आंदोलन की तरफ बढ़ गए हैं। किसान अब पहले से भी ज्यादा उत्साह के साथ धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं ।