Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Jan-2021

किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर सहमति बनने के बाद सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर तैयारियां जोरों पर हैं। पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। आज यानी सोमवार को देशभर के 32 बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे। वेे विजेताओं से संवाद भी करेंगे और उनके किस्से भी सुनेंगे। हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी हो रही है। इससे कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। पंजाब में अगले 3 दिन शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। हरियाणा में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के माउंट आबू में पारा 6 डिग्री गिरकर जीरो पर आ गया। देश में कोरोना की स्थिति में सुधार के बावजूद बड़ी संख्या में ट्रेनें अब भी लॉक हैं। ज्यादातर प्रमुख रूट पर स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, लेकिन लोगों को इनमें दोगुना तक किराया देना पड़ रहा है। पूर्वी लद्धाख में तनाव के बीच भारत-चीन के बीच आर्मी लेवल की 9वें राउंड की बातचीत रविवार को मोल्दो में हुई 15 घंटे चली। न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में भारत ने कहा कि विवाद वाले इलाकों से सैनिक हटाने और तनाव कम करने के प्रोसेस को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब चीन पर है। सूरत के एक हीरा व्यापारी की बेटी को उसकी शादी में कन्यादान में डेढ़ लाख रुपए मिले। बेटी ने इ पैसे को राम मंदिर के निर्माण में दान दे दिया। हीरा व्यापारी रमेश भालानी की बेटी दृष्टि ज्वेलरी डिजाइनर है। रविवार को उनकी शादी लूम्स के कारोबारी सिद्धार्थ के साथ हुई। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) की ओर से तीन जनवरी को हुई रेलवे भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह परीक्षा निजी फर्म एनटीपीसी और टीसीएस के माध्यम से जूनियर क्लर्क और कमर्शियल क्लर्क पदों के लिए करवाई गई थी।