Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
20-Jan-2021

कोहरे का कारण हुए भीषण सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कड़ाके की ठंड के बीच यह सड़क हादसा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में हुआ है। मंगलवार-बुधवार की रात को हुए भीषण सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढने की भी आशंका है। जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी इलाके में गत रात्रि सड़क हादसे में कई लोग गंभीर घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 56वां दिन है। आज का दिन आंदोलन के संबंध में खास हो सकता है क्योंकि आज जिन स्तरों पर बात होने वाली है उसमें समाधान नहीं निकला तो तकरार बढ़ सकती है। कृषि कानूनों के मुद्दे पर समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई कमेटी के 3 सदस्यों ने मंगलवार को दिल्ली में पहली बैठक की। इसमें आगे की प्रक्रिया, कब-कब मीटिंग करेंगे, कैसे सुझाव लेंगे और रिपोर्ट तैयार करने पर विचार किया गया। जम्मू-कश्मीर में अपना पहला चुनाव लडने के बाद ही छह दलों के गुपकार गठबंधन में दरार पड़ गई है। सज्जाद लोन की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन यानी गुपकार से हटने का ऐलान कर दिया है। भारत ने मंगलवार को छह देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषण की। भारत ने कहा कि भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स को कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी से निपटने के लिए राहत सामग्री के तहत बुधवार से वैक्सीन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जाएगा। लखनऊ से मुंबई जा रहे एक विमान को मंगलवार की सुबह नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतरना पड़ा जिसके बाद उसमें यात्रा कर रही आठ वर्षीय एक बीमार बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची अपने माता पिता के साथ विमान में यात्रा कर रही थी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रशासनिक सुधार की ओर बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने मौजूदा 95 विभागों का पुनर्गठन कर 54 विभागों में एकीकृत करने की संस्तुतियों पर विचार शुरू कर दिया है। इसके लिए संबंधित विभागों से शीर्ष प्राथमिकता पर 20 जनवरी तक अपनी राय देने को कहा गया है। महाराष्ट्र के ग्राम पंचायत चुनाव में शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। अब तक शहरी इलाकों तक सीमित रही शिवसेना ने ग्रामीण इलाकों में भी पैठ बनानी शुरू कर दी है।