Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Jan-2021

1 10 हजार किसान मारे जा सकते हैं ! सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगले आदेश तक कृषि कानूनों पर रोक लगाए जाने और कमेटी के गठन के आदेश के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जबरदस्ती किसानों को हटाने की कोशिश की तो इसमें दस हजार लोग मारे जा सकते हैं। 2 कृषि कानूनों पर लगी रोक संसद से साढ़े तीन महीने पहले पास हुए तीन कृषि कानूनों के अमल पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रोक लगा दी। कृषि कानूनों को चुनौती देती याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चार सदस्यों की कमेटी भी बना दी। यह कमेटी किसानों से बातचीत करेगी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला न किसानों के लिए जीत है और न सरकार के लिए हार। 3 नस्ली टिप्पणी से भड़के गौतम गंभीर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में क्रिकेटरों पर नस्लवादी टिप्पणियां करने की घटनाएं बहुत होती हैं और इसे रोका जाना चाहिए। 4 चीन और पाक भारत के लिए हो सकते हैं खतरा सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन मिलकर एक ताकतवर खतरा बन सकते हैं और इन दोनों की मिलीभगत की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। 5 1000 रु. में मिलेगी कोवीशील्ड सीरम के CEO अदार पूनावाला ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है।पूनावाला कहा कि हम सरकार की रिक्वेस्ट पर शुरुआती 10 करोड़ डोज 200 रुपए के स्पेशल प्राइस पर देंगे। हम आम आदमी, जरूरतमंदों, गरीबों और हेल्थकेयर वर्कर्स को सपोर्ट करना चाहते हैं। इसके बाद हम बाजार में ये वैक्सीन एक हजार रुपए के दाम पर बेचेंगे। 6 Z+ सिक्योरिटी के साथ हो रहा वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। इससे पहले पूजा भी की गई। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरों में Z+ सिक्योरिटी के साथ भेजे गए हैं। दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और कोलकाता में वैक्सीन पहुंच चुकी है। 7 24 घंटे में मिले सिर्फ 12,481 नए मरीज देश में सोमवार को 12 हजार 481 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। यह 16 जून के बाद सबसे कम है। तब एक दिन में 11 हजार 85 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देश में कल 18 हजार 578 मरीज ठीक हुए और 166 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस में 6272 की कमी आई। 8 केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक खतरे से बाहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का हालचाल जानने गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) पहुंचे। नाईक से मिलने के बाद राजनाथ सिंह ने बताया कि श्रीपद नाईक फिलहाल खतरे से बाहर हैं। 9 कृषि कानूनों पर गेंद अब सुप्रीम कोर्ट के पाले में है कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। अब क्योंकि गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में गई है, इसलिए कोर्ट का जो भी निर्णय होगा वो सबको स्वीकार्य होगा। 10 सेंसेक्स 50 हजार के करीब पहुंचा कल की रिकॉर्ड तेजी के बाद आज भी शेयर बाजार नए स्तर पर बंद हुआ है। पहली बार BSE सेंसेक्स 49,500 और निफ्टी 14,500 के पार बंद हुआ है। मंगलवार को बाजार की तेजी में बैंकिंग और ऑटो शेयर सबसे आगे रहे। इसमें सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। स्टेट बैंक का शेयर 3.65% ऊपर बंद हुआ है।