Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Jan-2021

1 इस बार वार्ता से समाधान की उम्मीद - कृषि मंत्री केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को उम्मीद जताई कि किसान संगठनों से शुक्रवार को होने वाली वार्ता में विवाद का समाधान निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि आंदोलनकारी किसान संघ भी किसानों की भलाई सोचेंगे और समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। 2 वैक्सीनेशन से डरे भारतीय भारत में कोरोनावायरस के लिए वैक्सीनेशन 13-14 जनवरी से शुरू हो सकता है। दो वैक्सीन कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को अप्रूवल भी मिल चुका है। इसके बाद भी एक सर्वे में 69% लोगों ने वैक्सीन के लिए हिचक दिखाई है। 3 सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा- स्थिति में कोई सुधार नहीं किसान आंदोलन का बुधवार को 42वां दिन है। कृषि कानूनों को रद्द करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 जनवरी तक टल गई। जस्टिस एस ए बोबडे की बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल से कहा कि स्थिति में कोई सुधार नहीं है। साथ ही कहा कि हम किसानों की हालत समझते हैं। 4 कृषि कानून रद्द करने की अर्जी लगाई कृषि कानून रद्द करने की अर्जी एक वकील ने लगाई है। केंद्र सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल और अटॉर्नी जनरल ने कहा, 'किसानों से अच्छे माहौल में बातचीत हो रही है। हो सकता है कि आने वाले समय में कोई नतीजा निकल आए, इसलिए फिलहाल सुनवाई करना ठीक नहीं होगा।' कोर्ट ने इस बात को मान लिया और सुनवाई सोमवार तक टाल दी। साथ ही कहा कि किसानों से बातचीत जारी रखें। 5 प्रणब मुखर्जी की किताब ‘द प्रेसिडेंशियल इयर्स’ बाजार में आ गई पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की किताब ‘द प्रेसिडेंशियल इयर्स’ मंगलवार को बाजार में आ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए उन्होंने लिखा कि उन्हें असहमति के स्वर भी सुनना चाहिए। विपक्ष काे राजी करने और देश के सामने अपनी बात रखने के लिए संसद में और ज्यादा बाेलना चाहिए। मोदी की केवल माैजूदगी ही संसद के काम में बहुत बदलाव ला सकती है। 6 इसरो के वैज्ञानिक का सनसनीखेज आरोप भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के सीनियर एडवाइजर और शीर्ष वैज्ञानिक डॉ. तपन मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उन्हें तीन साल में तीन बार जहर देकर मारने की कोशिश की गई। डॉ. मिश्रा 31 जनवरी 2021 को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले 5 जनवरी को साेशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि बाहरी लोग नहीं चाहते कि ISRO, इसके वैज्ञानिक आगे बढ़ें और कम लागत में टिकाऊ सिस्टम बनाएं। 7 देश में अब बर्ड फ्लू का असर बढ़ता जा रहा हैं देश में कोरोना का असर कम हो रहा है, लेकिन कई राज्यों में बर्ड फ्लू का असर बढ़ता जा रहा है। देश भर में 10 दिन में 4.84 लाख 775 पक्षियों की मौत हो चुकी है। 4 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाया है, जो राज्यों के साथ संपर्क में रहेगा। 9 विदेश मंत्री 3 दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। श्रीलंका दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे से मुलाकात की। दौरे के पहले दिन एस जयशंकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों और सहयोग को लेकर बात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद श्रीलंका और भारत के द्विपक्षीय संबंधों में कोई कमी नहीं आई है। 10 माइक पोंपियो ने की विदेश मंत्री की तारीफ अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अपने कार्यकाल के समाप्त होने से पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका और भारत के मजबूत संबंधों में बेहतरीन कूटनीतिज्ञ और नेता जयशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 11 शेयर मार्केट में गिरावट आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के साथ-साथ आईटी और एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में भारी बिकवाली से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़क गए। BSE Sensex बुधवार को 263.72 अंक यानी 0.54 फीसद लुढ़ककर 48,174.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 53.20 अंक यानी 0.37 फीसद की गिरावट के साथ 14,146.30 अंक के स्तर पर बंद हआ।