Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Jan-2021

1 ताजमहल में पढ़ी शिवचालीसा, वीडियो किया वायरल आगरा में ताजमहल के अंदर भगवा झंडा लहराने और शिव चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है। मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष और उसके साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। CISF ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज कराया है। 2 10 दिनों के अंदर लग सकती है वैक्सीन स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि 10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है. कोवैक्सीन के इस्तेमाल से पहले रजामंदी लेना जरूरी होगा. मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद वैक्सीन रोल आउट हो सकता है. कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये बात कही. इसमें कहा गया कि देश के अलग-अलग राज्यों में किया गया वैक्सीन का ड्राई सफल रहा है. 3 बंगाल में ममता को एक और झटका पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है.मंगलवार को ममता सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लक्ष्मी रतन शुक्ला का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. 4 29 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने बजट सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से 15 फरवरी तक, दूसरा हिस्सा आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की है. 5 कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू की दस्तक शुरु कोरोना महामारी के बीच अब बर्ड फ्लू की दस्तक चिंता बढ़ा रही है। अब तक हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और केरल में 84 हजार 775 पक्षियों की मौत हुई है। इनमें से हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, हरियाणा और गुजरात के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। 6 16 देशों में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू पूरी दुनिया में करीब 16 देशों में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के आधार पर प्रायोरिटी ग्रुप्स तय किए गए हैं। इस पर अमल करते हुए अमेरिका, ब्रिटेन समेत तमाम देशों में हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ बुजुर्गों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जा रही है। 7 पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी लगातार जारी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। हिमाचल प्रदेश में अटल टनल को 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया। राजस्थान के कई इलाकों में ओले गिर रहे हैं, तो मध्य प्रदेश में रुक रुककर बारिश हो रही है। कई दूसरे राज्यों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर मंगलवार को भी भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी और निचले इलाकों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है। 8 मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट की सशर्त मंजूरी नया संसद भवन और कॉमन सेंट्रल सेक्रेटरिएट बनाने के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 2:1 से मंजूरी दे दी। 3 जजों की बेंच ने यह फैसला सुनाया। इनमें से एक जस्टिस संजीव खन्ना को फैसले पर आपत्ति थी। 20 हजार करोड़ रुपए की सेंट्रल विस्टा योजना मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 9 जैक मा के अरेस्ट होने की आशंका चीन सरकार की आलोचना करने वाले अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की गिरफ्तारी या नजरबंदी की आशंका बढ़ी है. वह ​करीब दो महीने से सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आए हैं. चीनी मीडिया में ऐसी खबरें आयी हैं कि जैक मा सरकारी एजेंसियों की 'निगरानी' में हैं. 10 सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार क्लोजिंग के लिहाज से अबतक के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 260.98 अंकों की बढ़त के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ है। इंडेक्स ने दिन के निचले स्तर से 534 अंक रिकवर किया। ओवरऑल तेजी में IT और बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे।