Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Jan-2021

मुरादनगर के श्मशान घाट में छत गिरने से 24 लोगों की मौत का जिम्मेदार मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी 36 घंटों बाद सोमवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तारी से तीन घंटे पहले ही एसएसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी ठेकेदार से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। देश में कोरोना महामारी के बीच बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 252 कौवों की मौत के बाद अब हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल में भी पक्षियों की रहस्यमय मौत से हड़कंप मच गया है। हिमाचल के कांगड़ा जिले के पौंग बांध अभयारण्य में बीते एक हफ्ते में 1700 प्रवासी पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है। इनमें सोमवार को भी मिले 505 मृत पक्षी भी शामिल हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने लाल किला और राजपथ पर पहुंच कर ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना बनाई है। इस ट्रैक्टर रैली का नेतृत्व करने के लिए महिलाओं ने कमर कस ली है। महिलाएं किस तरह कमान संभालेंगी इसकी रिहर्सल भी उन्होंने शुरू कर दी है। टीकरी बॉर्डर पर डटे किसानों की मानें तो गणतंत्र दिवस की इस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए हरियाणा के हजारों किसान तैयार हैं। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा कथित हमलों के खिलाफ पंजाब विश्वविद्यालय के 35 छात्रों के खुले पत्र पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसे जनहित याचिका के तौर पर स्वीकार कर लिया है। शीर्ष अदालत याचिका पर अन्य लंबित मामलों के साथ सुनवाई कर सकती है। डार्क वेब पर 10 करोड़ से अधिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड मालिकों की संवेदनशील जानकारियां लीक हो गई हैं। यह डाटा एक मोबाइल पेमेंट्स कंपनी जस्ट पे के एक खराबी वाले सर्वर के माध्यम से लीक हुआ है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी में प्रयोग की अनुमति के बाद देश में वैक्सीन का उत्पादन कर रहे पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने उसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र की महत्वाकांक्षी श्सेंट्रल विस्टा परियोजना्य को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को अपना फैसला सुनाएगा। इस परियोजना के लिये पर्यावरण मंजूरी दिए जाने और इसके लिए भूमि उपयोग में बदलाव सहित अनेक बिंदुओं पर सवाल उठाए गए हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके जुड़े विभिन्न संगठनों की राष्ट्रीय बैठक गुजरात के गांधीनगर में पांच जनवरी से शुरू हो रही है। सात जनवरी तक चलने वाली इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हिस्सा लेंगे। कोरोना वायरस की टीका का बेहतर असर जानने के लिए इसके दो रोज के बीच तीन माह का अंतराल जरूरी है। सोमवार को अमर उजाला ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और अमेरिका ब्रिटेन में मिले परिणामों के आधार पर खबर प्रकाशित की थी कि अगर देश में दो डोज के बीच चीन माह का अंतराल रखा जाए तो 90 फीसदी तक असर दिखाई दे सकता है। जम्मू-कश्मीर में सोमवार को मौसम में सुधार दिखा, लेकिन ऊंचे पर्वतीय इलाकों पीर पंजाल, लद्दार, स्योजधार की चोटियों पर ताजा बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। भारी बर्फबारी के चलते कश्मीर के कई रास्ते कट गए। बारामुला, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, आदि जिलों में बिजली व सड़क सम्पर्क बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।