Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Jan-2021

आज सरकार और आंदोलनकारी किसान संगठनों के बीच वार्ता अहम है। सरकार और किसान संगठनों के साथ-साथ समूचे देश-दुनिया की नजर इस वार्ता पर टिकी है। यह बातचीत भरोसे की बातचीत साबित हो सकती है। सरकार कानून वापस लेने को हरगिज तैयार नहीं है और आंदोलनकारी किसान इससे कम पर मानने को राजी नहीं। ऐसे में क्या सोमवार को फिर बात नहीं बनेगी या बात से ही बनेगी बात। किसान संगठनों ने सरकार से सातवें दौर की बातचीत से पहले रविवार को अपनी रणनीति पर चर्चा की। मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस मामले में ईओ निहारिका सिंह, ठेकेदार अजय त्यागी, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष समेत अन्य अज्ञात लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि मुरादनगर श्मशान घाट हादसे में कई लोगों पर गाज गिरी है। राजधानी में तड़के मेघगर्जन के साथ शुरू हुई बारिश रुक-रुककर शाम तक चलती रही। मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी में बारिश ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 30 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से हवा चलने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। राष्ट्रीय महिला आयोग को 2020 में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा के संबंध में 23,722 शिकायतें मिलीं, जो पिछले छह वर्षों में सबसे ज्यादा हैं। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कुल शिकायतों में से एक चैथाई घरेलू हिंसा से जुड़ी थीं। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 11,872 शिकायतें उत्तर प्रदेश से मिलीं। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से पहले से स्कूल बंद हैं। वैक्सीन आने की अच्छी खबर के साथ कुछ राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार करना शु्रू कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई है। इस साल कुछ कोर्सेज के लिए कुछ कॉलेजों ने सौ फीसदी कट ऑफ जारी कर सबको हैरान कर दिया। यह पहली बार नहीं है कि जब कट ऑफ ने शतक लगाया है। इससे पहले भी दो बार कट ऑफ सौ फीसदी जारी की गई। राजधानी में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। पति के छोड़कर गांव जाने के बाद सड़क पर रहने वाली मां-बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा इलाके में एक वीडियो के वायरल होने के बाद हुआ। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने पीड़िता की पहचान की और फिर उन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में 11 जनवरी से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यूजीध्पीजी पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए अनंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मार्च से 31 मार्च के बीच होंगी और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जून से 30 जून के बीच होंगी। राजस्थान के झालावाड़ व जयपुर सहित अन्य जिलों में बड़ी तादाद में कौवों की मौत में खतरनाक वाइरस की पुष्टि के बाद सरकार ने बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पशुपालन विभाग ने राज्य स्तरीय एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है और अपनी टीमों को प्रभावित जिलों में कारगर निगरानी के लिए भेजा है। मलयालम के मशहूर कवि एवं गीतकार अनिल पनाचूरन का रविवार रात को एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पडने के कारण निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पनाचूरन (55)का कोल्लम जिले के अस्पताल में उपचार चल रहा था। पंजाब से रावी नदी का बहाव पाकिस्तान की ओर कम करने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गई है। कोविड-19 के बाद फिर से रावी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए बनाया जा रहा शाहपुरकंडी डैम का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। संभावना यह जताई जा रही है कि 2022 तक इस डैम पर रावी के पानी को रोककर झील बन जाएगी।