Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Dec-2020

कोरोना वैक्सीनों से अब महामारी के अंत के साथ आर्थिक हालात सुधरने के संकेत तो मिलने लगे हैं, लेकिन इससे दुनिया में असमानता बढने का भी खतरा जताया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक ओर यूरोप और उत्तरी अमेरिका के देशों ने बड़ी मात्रा में टीकों का भंडारण कर लिया है, जबकि विकासशील और गरीब देश अपने हिस्से की खुराक पाने के लिए जूझ रहे हैं। दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ करोड़ के पार पहुंच गई है। इस वायरस से अब तक 1,764,697 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक कुल 56,911,211 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। हिंदू संस्कृति के प्रोत्साहन और सामाजिक सेवा के लिए 10 भारतीय-अमेरिकी स मानित किए गए हैं। अवार्ड देने वाली संस्था हिंदू फॉर ग्रेटर ह्यूस्टन (एचजीएच) के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के जरिए इन विजेताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने भारतीय मूल के नागरिकों खासतौर से युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का श्रेय इन अवार्ड को दिया। भारत की पश्चिम एशिया तक पहुंच बनाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर रविवार को कतर पहुंचे। यहां वह कारोबार, ऊर्जा सहयोग और कतर में काम कर रहे भारतीय कामगारों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोहा पहुंचने के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया कि दौरे की शुरुआत भारत-कतर कारोबारी चर्चा के साथ हुई। ब्रिटेन में पिछले हफ्ते कोरोनावायरस के दो नए वैरिएंट मिलने से सरकार के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन कोरोना के इस नए वैरिएंट या स्ट्रैन के खिलाफ भी करागर और असरकारक होगी।