Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-Dec-2020

1 किसान संगठनों का सरकार को जबाव किसानों का आंदोलन 31वें दिन भी जारी है. किसान, दिल्ली के सर्द मौसम में डटे हुए हैं. सरकार लगातार किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है, मगर अबतक किसान सरकार की बात मानने के बजाय कृषि कानूनों को खत्म करने पर अड़े हैं.संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हमारा प्रस्ताव यह है कि किसानों के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के बीच अगली बैठक 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे आयोजित की जाए 2 शरद पवार को देनी चाहिए UPA की जिम्मेदार दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच शिवसेना ने UPA अध्यक्ष को बदलने की मांग की है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि UPA की कमान शरद पवार को सौंपी जानी चाहिए। 3 बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान भारत के खिलाफ साजिश रचने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान अब आतंकियों को भारत में दाखिल कराने के लिए जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अलावा राजस्थान और गुजरात से घुसपैठ करने की फिराक में है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर जारी आंकड़ों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि हाल के दिनों में घुसपैठ की घटनाओं में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 4 PM ने की प्रधानमंत्री जय सेहत योजना की शुरुआत PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री जय सेहत योजना की शुरुआत की। इस योजना में जम्मू-कश्मीर के सभी परिवारों को पांच लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। सेहत के इस कार्यक्रम में मोदी ने लोकतंत्र, कश्मीर के विकास पर बात करने के साथ ही विरोधियों को भी निशाने पर ले लिया। 5 मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पहला दिन खत्म मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 36 रन बना लिए हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में 195 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से टीम ने 159 रन की बढ़त बना ली है। 6 इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट ने कॉपीराइट उलंघन मामले इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से जवाब तलब किया है। ISRA ने प्रोडक्शन हाउस पर फिल्म 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' में उनके गानों का इस्तेमाल पैसे कमाने के उद्देश्य से किए जाने का आरोप लगाया है और उनसे रॉयल्टी मांगी है। 7 कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को एक महीने पूरे हो गए हैं। 26 नवंबर को दिल्ली के बॉर्डर पर जुटे किसान इन कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस बीच सरकार के साथ बातचीत को लेकर किसान संगठनों की आज अहम मीटिंग हो सकती है। इसमें शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों को दिए गए संबोधन पर भी चर्चा हो सकती है। 8 शाइन सोनी को 'मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020' का खिताब मिस इंडिया ट्रांस क्वीन बनने के लिए कई राउंड पार करना होता है। इसमें फोटोशूट, टैलेंट हंट, कॉस्ट्यूम ट्रायल्स आदि हैं। इन सारे राउंड को पार करके शाइन सोनी को 'मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020' के खिताब से सम्मानित किया गया है। शाइन का जन्म लड़के के रूप में हुआ था। उनकी मां को लगता था कि वे समलैंगिक हैं। उसके बाद उन्होंने फिजिकल ट्रांसफाॅर्मेशन कराया और वे लड़की बनीं। 9 दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो 11 जनवरी, 2021 को शुरू साल का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 11 जनवरी, 2021 को शुरू होगा। शो के दौरान कई कंपनियां अपनी फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ कई ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करती हैं, जो लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं। कोविड के खतरे की वजह से इस बार इवेंट वर्चुअल होगा।