Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Dec-2020

कोरोना के नए रूप से परेशान ब्रिटेन में वायरस का एक और रूप मिला है। स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बुधवार को बताया कि दो संक्रमितों में यह मिला है। दोनों हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं। विशेषज्ञों ने वायरस के इस दक्षिण अफ्रीकी रूप के सामने आने के बाद देश में महामारी की दूसरी लहर और बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सालाना डिफेंस पॉलिसी पर वीटो लगा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ये बिल रूस और चीन की मदद करेगा। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही अमेरिकी संसद ने 740 अरब डॉलर के वाले डिफेंस पॉलिसी बिल को पारित किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में पहला और एक मात्र ओवरराइड वीटो लगाया है। फ्रांस में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि चैथा पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना मध्य फ्रांस के पुय-डी-डोम-इलाके में हुई। लोक अभियोजक कार्यालय के सूत्रों ने इस जानलेवा हमले की जानकारी दी। घरेलू हिंसा की सूचना मिलने जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो एक 48 वर्षीय शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। भारत और रूस ने बुधवार को कहा कि दोनों देशों की वार्षिक शिखर बैठक इस बार केवल कोविड-19 महामारी की वजह से नहीं आयोजित हुई और इस बारे में कोई भी अटकल गलत और गुमराह करने वाला है । भारत और रूस की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया में ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि दोनों देशों की वार्षिक शिखर बैठक इसलिये आयोजित नहीं हुई क्योंकि मास्को को चार देशों के गठबंधन क्वाड में भारत के शामिल होने को लेकर आपत्ति थी। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.90 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 56 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में भले ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया हो, लेकिन यहां के अस्पतालों में भर्ती होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को यहां 1 लाख 19 हजार 463 संक्रमितों को भर्ती कराया गया। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रैन के चलते अब तक करीब 40 देशों ने ट्रैवल बैन लगा दिया है।