Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Dec-2020

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार सामने आने के बाद भारत सहित कई देशों ने एहतियाती और जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कई देशों ने ब्रिटेन से आने और वहां जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर 23 से 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के मद्देनजर 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित रहेंगी। भारत के अलावा कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इजराइल समेत कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर जा रही कार आगे जा रहे एक कंटेनर के डीजल टैंक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। दमकल ने किसी तरह आग बुझाई। तब तक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी। कार लखनऊ के नंबर की है। किसान आंदोलन के दौरान सरकार और आंदोलनकारी किसानों में डेडलॉक के बीच डॉयलॉग की उम्मीद जगी है। सब कुछ सामान्य रहा तो किसान दिवस पर 23 दिसंबर बुधवार को बातचीत की नए सिरे से शुरुआत हो सकती है। सरकार से नया पत्र मिलने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा मंगलवार को इस पर मंथन करेगा। इसके बाद सरकार को जवाब दिया जाएगा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेतृत्व में किसान मंगलवार को मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर का घेराव करेंगे। साथ ही किसान उनसे खेतीबाड़ी में कॉरपोरेट के जरूरत से ज्यादा दखल को रोकने का अनुरोध करेंगे। इस दौरान उन्हें आंदोलनरत किसानों की समस्याओं से भी अवगत कराया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए जिला विकास परिषद चुनाव के मतों की गणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह नौ बजे शुरू होगी। प्रदेश के सभी बीस जिलों में एक साथ मतगणना शुरू होगी। हर जिले में 14 सीटों की मतगणना होगी। दोपहर दो बजे तक प्रत्येक जिले में पहला नतीजा घोषित होने की उम्मीद है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह को आज बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। उनका यह संबोधन ऑनलाइन होगा। साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम वर्चुअल ही सही, लेकिन एएमयू की पूरी रवायतों के साथ होगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सरकारी अधिकारियों ने दावा किया कि किसी भी चीनी सैनिक ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है। यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया है कि कुछ चीनी सैनिक सादे कपड़ों में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की लेकिन स्थानीय नागरिकों और आईटीबीपी जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो पुराना है और स्थानीय मुद्दों से संबंधित है। सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिये सोमवार को महत्वपूर्ण कदम उठाया। इसके तहत नियम जारी कर उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने और तय समय पर सेवाएं देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। नियमों के तहत अगर वितरण कंनियां विद्युत (उपभोक्ता अधिकार) नियम के अंतर्गत मानक सेवा उपलब्ध नहीं कराएंगी, उन्हें जुर्माना देना होगा। नियमों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा, अब कोई भी ग्राहक बिजली बिना नहीं होगा।