Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
19-Dec-2020

विश्व बैंक ने 2018 और 2020 की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के डाटा में हुई गलती को सुधार लिया है। इस सुधार के तहत बैंक ने 2018 की सूची में चीन को 7 पायदान नीचे खिसका दिया। बैंक ने भारत की रैंकिंग में हालांकि कोई बदलाव नहीं किया। विश्व बैंक ने कहा कि 2020 की सूची में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अजरबेजान की रैंकिंग में भी सुधार किया गया है। संयुक्त अरब अमीरात की रैंकिंग को 2020 की रिपोर्ट में 16 पर बरकरार रखा गया, जबकि सऊदी अरब की रैंकिंग को 62 से नीचे खिसकाकर 63 कर दिया गया। अजरबेजान की रैंकिंग को 34 से ऊपर उठाकर 28 कर दिया गया। प्राइवेट कंपनी विस्तारा एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि यात्री अब सीधे गूगल सर्च पर जाकर उसकी उड़ान सेवाओं के लिये टिकट बुक कर सकते हैं। विस्तारा ने अपने बयान में कहा है कि यात्री अब सीधे गूगल का इस्तेमाल करते हुये ‘बुक आन गूगल’पर जाकर विस्तारा से यात्रा के लिये टिकट बुक कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, गूगल पर फ्लाइट्स सर्च करते समय ग्राहक किसी अन्य वेबसाइट पर गए बिना ही विस्तारा की उड़ानों को बुक करने में सक्षम होंगे। घोटालों में फंसे सहकारी बैंक पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब इस पर पहले वाला प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है। यह 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। इससे अभी भी जमाकर्ताओं को पूरा पैसा पाने के लिए इंतजार करना होगा। वैसे बैंक के रिकंस्ट्रक्शन और इसमें हिस्सेदारी खरीदने के लिए अब तक 4 एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मिले हैं। यह माना जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो यह जमाकर्ताओं के फायदे में होगा। त्ठप् ने शुक्रवार को कहा कि हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रस्ताव मांगे थे। इसके लिए 15 दिसंबर तक आवेदन भेजने की तारीख थी। इसमें 4 निवेशकों ने हिस्सा लिया है जिन्होंने आवेदन भेजा है। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण विमानों में यात्रा करने वालों की संख्या घटी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को बताया कि इस बार नवंबर माह में 63.54 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की, जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 51 फीसदी कम है। डीजीसीए के मुताबिक, 39.43 लाख लोगों ने सितंबर में और 52.71 लाख लोगों ने अक्तूबर में घरेलू मार्गों पर विमानों से यात्रा की। नवंबर महीने में सबसे ज्यादा 34.23 लाख यात्रियों ने इंडिगो एयरलाइंस के विमानों से यात्रा की, जो घरेलू उड्डयन बाजार का 53.9 फीसदी हिस्सा था। बेमौसम बारिश, आपूर्ति में बाधा, लॉकडाउन और अन्य चिंताओं से इस साल खुदरा महंगाई आरबीआई के तय लक्ष्य से ज्यादा रही और नए साल में भी यह झटका देगी। विशेषज्ञों का कहना है कि चालू वित्त वर्ष में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई 6.3 फीसदी के आसपास बनी रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार धीमी होने के बीच निकट अवधि में खुदरा महंगाई में तेजी रहने का अनुमान है। सालभर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी ने खुदरा महंगाई की दर को ऊपर बनाए रखा।