Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
18-Dec-2020

1 नया साल नौकरियों और वेतन के लिहाज से बेहतर हो सकता है। लिंक्डइन के सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में हर पांच में दो यानी 40 फीसदी पेवेशरों को नए साल में नौकरी बढऩे की उम्मीद है। इससे पहले अप्रैल में कराए गए सर्वे में महज 19 फीसदी पेशेवरों ने नौकरियां बढऩे की उम्मीद जताई थी। सर्वे में शामिल 53 फीसदी पेशेवरों का मानना है कि अगले छह महीने में कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। वहीं, 32 फीसदी पेशेवरों को अगले साल वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। ऊंची कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने बृहस्पतिवार को प्याज आयात के नियमों में ढील की समय-सीमा को डेढ़ महीने बढ़ाकर 31 जनवरी, 2021 कर दिया है। इससे कीमतों पर काबू पाने के साथ प्याज की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। सरकार ने 21 अक्तूबर को प्याज आयात के कुछ प्रावधानों में छूट देने की घोषणा की थी, जो 15 दिसंबर तक के लिए थी। कृषि मंत्रालय ने कहा कि बाजार में प्याज की ऊंची कीमतों को लेकर आम लोगों में चिंता है। इसे देखते हुए आयात नियमों में दी गई ढील को 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, यह छूट कुछ शर्तों के साथ दी गई है। प्राइवेट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने बिहार में दरभंगा से छह नई उड़ानों सहित 30 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने की घोषणा की। नई उड़ानें 20 दिसंबर, 2020 से अलग-अलग फेज में शुरू होंगी। दरभंगा से कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए, स्पाइसजेट अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के साथ शहर को जोडऩे वाली उड़ानें शुरू करेगी। जबकि अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद की उड़ानें दैनिक रूप से संचालित होंगी। पुणे-दरभंगा-पुणे और हैदराबाद-दरभंगा-हैदराबाद की उड़ानें शनिवार को छोड़कर सभी दिनों में संचालित होंगी। भारी विदेशी निवेश के कारण शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स प्री-ओपन मार्केट में 47 हजार के पार कारोबार कर रहा है। आज एशियाई बाजारों हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 191 अंकों की गिरावट के साथ 26,486 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 47 अंक नीचे 26,759 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 2 अंक नीचे 3,402 पर कारोबार कर रहा है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि देश में गैस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए सरकार 2024 तक 60 अरब डॉलर का निवेश करेगी। एसोचैम के फाउंडेशन डे वीक 2020 कार्यक्रम में मंत्री ने साथ ही कहा कि 2030 तक टोटल एनर्जी मिक्स में गैस का शेयर बढ़कर 15 फीसदी पर पहुंच जाने का अनुमान है। अभी प्राइमरी एनर्जी मिक्स में नेचुरल गैस की हिस्सेदारी 6.2 फीसदी है। कोविड-19 के कहर के बीच भी एग्री और फार्मा प्रॉडक्ट्स का ज्यादा एक्सपोर्ट हुआ। कॉमर्स सेक्रेटरी अनूप वधावन ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने इन दोनों सेक्टर के निर्यात की रफ्तार को बनाए रखने पर जोर दिया। कॉमर्स सेक्रेटरी ने कहा कि भारत के जल्द कोविड-19 से पहले वाली स्थिति में आने के सभी संकेत मिल रहे हैं।