Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
15-Dec-2020

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के बीच केंद्र सरकार और सत्तारूढ़ भाजपा इनके फायदों के बारे में बात करने के लिए सीधे किसानों के पास जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को खुद किसानों के बीच होंगे। वे एक दिवसीय दौरे पर गुजरात के कच्छ जा रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री धोरडो में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ कच्छ के कृषक समुदाय से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 19 दिनों से जारी किसान आंदोलन ने सोमवार को देशव्यापी रूप ले लिया। वहीं सरकार ने किसानों के मनाने के लिए अगले दौर की बैठक की तैयारियों के संकेत दिए। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि 10 और संगठन सरकार के साथ आ गए हैं। हम कृषि कानूनों की हर धारा पर बात करने को तैयार हैं। जल्दी ही बैठकर बातचीत की अगली तारीख तय की जाएगी। नरेंद्र तोमर ने किसानों को मनाने की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को फिर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाह के घर पर दोनों मंत्रियों के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। भारत में भी अब कोरोना वैक्सीन की मंजूरी व टीकाकरण अभियान शुरू होने का इंतजार है। केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। इनके अनुसार देशभर में टीकाकरण बूथ या केंद्र बनाए जाएंगे। वहां रोजाना अधिकतम 200 लोगों को टीके लगाए जा सकेंगे। इन केंद्रों पर तमाम तरह के प्रबंध होंगे। टीका लगवाने के लिए जल्द लांच होने वाले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 12 में से किसी एक फोटो पहचान पत्र यानी फोटो आईडी से सत्यापन के बाद ही इन केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 70वीं पुण्यतिथि है। 31 अक्तूबर, 1875 को गुजरात के खेड़ा में उनका जन्म हुआ था। उनका 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पडने से निधन हो गया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नमन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीनबाग व जामिया नगर में धरना-प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि जेएनयू के छात्र इस तरह का कदम उठा सकते हैं। इसे देखते हुए जामिया नगर व शाहीनबाग में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इन मार्गो पर किसी को भी एकत्रित होने नहीं दिया जा रहा है। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा-मिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में 100 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से अधिकतर छात्र हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि कुल 104 छात्र और अन्य संक्रमित पाए गए हैं और सभी अस्पताल में भर्ती हैं एवं उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि 444 नमूनों की अभी तक जांच की गई, जिनमें से 104 संक्रमित पाए गए, एक से 12 दिसंबर के बीच संस्थान में संक्रमित पाए जाने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।