Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
14-Dec-2020

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने इस बात का समर्थन किया है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल बिक्री की गारंटी दी जानी चाहिए और एमएसपी से नीचे खरीद को गैर-कानूनी घोषित करना चाहिए. सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 46,284 पर खुला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 46,284 पर खुला है, जो इसके खुलने का नया ऐतिहासिक स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 13,571.45 पर खुला. अमेरिका में फाइजर के कोविड टीके को मंजूरी मिलने की वजह से वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूती देखी गयी. गोल्ड में तीसरे दिन गिरावट दर्ज घरेलू बाजार में एमसीएक्स में पिछले चार दिन में गोल्ड में तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को एमसीएक्स में गोल्ड के दाम में 0.4 फीसदी की गिरावट आई और 49,125 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. कोयला मंत्रालय ने चार कोयलों ब्लॉकों के लिए नए सिरे से बिड आमंत्रित की हैं। कमर्शियल माइनिंग के पहले राउंड की नीलामी में इन चार ब्लॉकों के लिए निविदा प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था। इन चारों ब्लॉकों के लिए पहले दौर में तकनीकी रूप से योग्य सिर्फ एक-एक बोली मिली थी। इन चार ब्लॉकों में से तीन ओडिशा और एक झारखंड में है। देश में फ्यूल डिमांड नवंबर माह में पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी नीचे फिसल गई। ऑयल मिनिस्ट्री के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के मुताबिक नवंबर में यह 1.78 करोड़ टन रही। इसी दौरान पेट्रोल की बिक्री 5.2 फीसदी बढ़कर 26.7 लाख टन रही। जारी आंकड़ों के मुताबिक रसोई गैस की भी बिक्री 3.5 फीसदी बढ़कर 23.5 लाख टन रही। वहीं नेफ्था की बिक्री भी पिछले साल की तुलना में 7.3 फीसदी बढ़कर 13.5 लाख टन रही। सड़क निर्माण में काम आने वाली बिटुमन की बिक्री 25.1 फीसदी बढ़ी है। पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में फ्यूल ऑयल के इस्तेमाल में भी 4.4 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोनावायरस महामारी के दौरान बड़ी कंपनियां फायदे में रहीं, जबकि कुछ हद तक उनको हुए फायदे की कीमत छोटी कंपनियों को उठानी पड़ी। यह बात एचएसबीसी की एक रिपोर्ट में कही गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस महामारी के कारण असमानता की खाई बढ़ सकती है