Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
03-Dec-2020

घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम ने अंतरराष्ट्रीय कीमतों के ट्रेंड के उलट बृहस्पतिवार को बढ़त दर्ज कराई. इस बीच, ब्रिटेन में फाइजर के टीके को अनुमति मिल जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बुधवार को ब्रिटेन में फाइजर की सफलता पर खुशी जताई है. इससे वहां भी गोल्ड की कीमत घटने की संभावना बढ़ गई है. चीन इस वक्त अनाज के संकट का सामना कर रहा है. ऐसे में करीब तीन दशक में ऐसा पहली बार है जब चीन ने भारत से चावल का आयात शुरू किया है. भारतीय उद्योग अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया कि अनाज की आपूर्ति कम होने और भारत की तरफ से कीमत में छूट के ऑफर के बाद ऐसा किया गया. कारोबारी सत्र में बाजार में तेजी लगातार जारी है। सेंसेक्स 119.69 अंक ऊपर 44,737.73 पर और निफ्टी 40.30 अंक ऊपर 13,154.05 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को ऑटो और मेटल शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1% से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में भी तेजी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 195 अंक ऊपर 29,658 पर कारोबार कर रहा है। भारत में युवाओं के बीच केटीएम बाइक्स काफी लोकप्रिय है, जिसकी वजह है इसका स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस। कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में केटीएम 125 ड्यूक का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। सोशल मीडिया पर लीक हुई इमेज से इसकी कई डिटेल्स सामने आ गई हैं। सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (CSE) ने देश में ब्रांडेड शहद की जांच की है। पतंजलि, डाबर, बैद्यनाथ और झंडू जैसे मशहूर ब्रांड्स के शहद टेस्ट में फेल हो गए हैं। CSE की जांच में इन कंपनियों के शहद में 77% मिलावट पाई गई है। पता चला है कि इसमें चीनी मिलाई गई है।