Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
01-Dec-2020

एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में हल्की तेजी है। सेंसेक्स 50.43 अंकों की बढ़त के साथ 44,200.15 पर और निफ्टी 4.15 अंक ऊपर 12,973.10 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को मेटल शेयर लीड कर रहे हैं। वहीं, भारी तेजी के साथ खुले बाजार पर बैंकिंग और ऑटो शेयरों का दबाव है। दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस कैपिटल ने 624.61 करोड़ रुपए के टर्म लोन के ब्याज भुगतान पर डिफॉल्ट किया है। सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि 523.98 करोड़ रुपए का टर्म लोन हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन से मिला था। जबकि 100.63 करोड़ रुपए का टर्म लोन एक्सिस बैंक से मिला था। कंपनी के कहा कि कई आदेशों के तहत असेट मोनेटाइजेशन नहीं कर पाने के कारण कंपनी ने डेट सर्विसिंग में डिफॉल्ट किया। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को बड़ा झटका लगने वाला है। खबर है कि अगले 12 महीनों में इसके 5-7 करोड़ ग्राहक घट सकते हैं। जबकि इसी अवधि में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़ सकती है। यह अनुमान रेटिंग एजेंसी फिच ने जताया है। फिच ने कहा है कि पिछले दो सालों में वोडाफोन आइडिया के करीबन 15.5 करोड़ ग्राहक घटे हैं। हमारा अनुमान है कि अभी अगले एक साल में जो वोडाफोन आइडिया के ग्राहक घटेंगे, उसका ज्यादा फायदा रिलायंस जियो को मिलेगा। जबकि थोड़ा फायदा एयरटेल को मिलेगा। इससे इन दोनों के ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों में पहली तिमाही की तुलना में सितंबर तिमाही में सुधार होने के बाद कई इंडीकेटर्स ऐसे हैं जो मजबूत सुधार दिखा रहे हैं। नवंबर के महीने में पिछले हफ्ते तक डीजल की मांग, गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन और ई-वे बिल जैसे आंकड़े बेहतरी दिखा रहे हैं। इससे अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद दिख रही है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस महीने भी एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर का दाम 594 रुपए पर स्थिर है। हालांकि, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 55 रुपए महंगा हो गया है।