Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Nov-2020

1 अब कंक्रीट बैरियर बिछाया कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ पंजाब और हरियाणा के हज़ारों किसान पिछले पाँच दिनों से हरियाणा-दिल्ली के टिकरी और सिंघु सीमा पर डटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों ने भी पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में दिल्ली आने का फ़ैसला किया है लेकिन दिल्ली पुलिस उन्हें दिल्ली में आने से रोक रही है और इसके लिए प्रशासन ने ग़ाज़ीपुर सीमा पर कंक्रीट बैरियर लगा दिया है. हालात के मद्देनज़र प्रशासन ने कंक्रीट बैरियर के अलावा सुरक्षा और बढ़ा दी है. 2 उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. किसान आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि नए कृषि सुधारों से किसानों को नए विकल्प मिले हैं, लेकिन कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. 3 छह लेन के हाइवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नेशनल हाइवे नंबर 19 पर प्रयागराज-वाराणसी को जोड़ॉने वाली छह लेन के हाइवे का उद्घाटन किया. प्रोजेक्ट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिल रहा है 4 क्रूज से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी वाराणसी के दौरे के अंतर्गत बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बाबा के दर्शन करने पहुंचे।बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचने के लिए मोदी ने क्रूज की सवारी की। 5 अब 800 रुपए में होगा कोरोना टेस्ट दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ाने के मकसद से राज्य सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। अब राजधानी के प्राइवेट लैब में 800 रुपए में ही कोरोना टेस्ट होंगे। अब तक इसके लिए 2400 रुपए देना पड़ता था। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया। 6 मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने मुस्लिमों को लेकर विवादित बयान दिया है बीजेपी नेता और येदयुरप्पा सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि बीजेपी इस चुनाव में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति के प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा, लेकिन मुस्लिम उम्मीदवार को कभी टिकट नहीं देंगे। 7 आतंकवाद क्षेत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती - उपराष्ट्रपति भारत ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती आतंकवाद है और इस खतरे के खात्मे से क्षेत्र को अपनी वास्तविक क्षमताओं को मूर्त रूप देने में मदद मिलेगी. शंघाई सहयोग संगठन के शासनाध्यक्षों की परिषद की ऑनलाइन बैठक को संबोधित को करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विशेष रूप से सीमा पार आतंकवाद के बारे में उल्लेख किया और मिलकर इस खतरे का मुकाबला करने का आह्वान किया. 8 विधानसभा चुनाव को लेकर रजनीकांत की मीटिंग तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत का मंथन अभी जारी है। अभिनेता रजनीकांत ने अपने संगठन रजनी मक्कल मंद्रम के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में राजनीति में एंट्री को लेकर अपना सस्पेंस बरकरार रखा है। रजनी ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करते रहने का काम जारी रखते हुए कहा कि वह जल्द ही इस संबंध में फैसला लेंगे। 9 तमिलनाडु में 31 दिसंबर तक बढ़ा लॉकडाउन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण और बचाव को देखते हुए तमिलनाडु में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. तमिलनाडु सरकार ने अपने नए आदेश में कुछ नई छूट के साथ लॉकडाउन को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक अगले हफ्ते से राज्य के शै​क्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है. 10 देश की अर्थव्यवस्था में आ सकती है 9% की गिरावट वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 9% की गिरावट आ सकती है। एजेंसी ने कहा है कि हालांकि ऊपर की ग्रोथ में जोखिम भी है, पर इसके लिए अभी भी हमें कुछ समय तक इंतजार करना होगा। यह इंतजार इसलिए कि कोविड इंफेक्शन स्थिर होता है या इसमें गिरावट आती है।