Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
25-Nov-2020

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने केंद्र सरकार के सभी अधिकारियों को इस महीने के अंत तक अपनी चल और अचल संपत्तियों के विवरण जमा करने के लिए कहा। आधिकारिक आदेश के मुताबिक ऐसा न करने पर अधिकारी अनुशासनात्मक कार्रवाई के भागी बनेंगे। सीवीसी ने अधिकारियों द्वारा इन विवरणों के दाखिल करने में होने वाली देरी पर गहरी चिंता जताई और 100 फीसदी कंप्लायंस के लिए 30 नवंबर की समय सीमा तय की। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार फिर से हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 302.01 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर रिकॉर्ड 44825.03 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 87.80 अंकों की तेजी (0.67 फीसदी) के साथ 13143 पर हुई। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था और निफ्टी पहली बार 13000 के ऊपर पहुंचा था। डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड-19 महामारी ने और तेज कदम बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया है। बदलते हालात में अधिकतर बैंक डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने वाले तंत्र विकसित कर रहे हैं। अनुमान है कि 2023 तक डिजिटल भुगतान में करीब 20 लाख करोड़ का और इजाफा हो जाएगा। असेंचर ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि अगले तीन साल में डिजिटल लेनदेन में करीब 66.6 अरब ट्रांजेक्शन का इजाफा होगा और 270 अरब डॉलर (19.98 लाख करोड़ रुपये) का नकद लेनदेन कार्ड व डिजिटल रूप में बदल जाएगा। कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीदों से सोमवार को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम दो फीसदी से ज्यादा बढ़े और मंगलवार को भी तेजी रही। मार्च के बाद पहली बार कू्रड के भाव 47 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंचे हैं। तेल ब्रोकरेज फर्मों का कहना है कि कोविड-19 पर काबू पाने की उम्मीदों से 2021 में ईंधन की खपत बढने का अनुमान है। लगातार परीक्षण से जल्द वैक्सीन की उम्मीद भी बढ़ी है और तेल की खपत में तेजी आ रही है। मांग में इजाफे से ब्रेंट कू्रड के भाव बढ़कर 46.72 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए। भारतीय मजदूर संघ समेत 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 26 नवंबर को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की है। सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में प्रस्तावित इस हड़ताल को मंगलवार को अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने भी अपना समर्थन देने की घोषणा की। करीब 4 लाख बैंक कर्मचारियों की प्रतिनिधि एआईबीए ने कहा, हालिया सत्र के दौरान लोकसभा में श्कारोबारी सुगमता्य के नाम पर 27 मौजूदा श्रम कानूनों की जगह लेने वाला नया श्रम कानून पारित किया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा है कि उसे गूगल से 33,737 करोड़ रुपए मिल गए हैं। गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह भुगतान किया है। रिलायंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी है। रिलायंस ने कहा है कि इस सौदे को सभी जरूरी मंजूरी मिल गई हैं। भुगतान मिलने के बाद गूगल की सब्सिडियरी गूगल इंटरनेशनल को जियो प्लेटफॉर्म्स की 7.73 फीसदी इक्विटी शेयर ट्रांसफर किए जा चुके हैं। महामारी के दौरान देश में प्रतिदिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शख्स गौतम अडाणी हैं। उन्होंने प्रतिदिन कमाई के लिहाज से कई दिग्गजों के पछाड़ दिया है। इसमें रिलायंस ग्रुप के ओनर मुकेश अंबानी और माइक्रोसॉफ्ट के ओनर बिल गेट्स समेत कई अन्य शीर्ष कारोबारी शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक 2020 में गौतम अडाणी ने अबतक प्रतिदिन 456 करोड़ रुपए कमाए। इस लिस्ट में एलन मस्क टॉप पर हैं। मस्क ने प्रतिदिन 2.12 हजार करोड़ रुपए कमाए। लगातार बढ़ रही सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। सोने की कीमतों में प्रति दस ग्राम 1,049 रुपए की गिरावट आई है। कीमत अब 49 हजार से नीचे पहुंच गई है। इसी तरह चांदी की कीमत में प्रति किलो 1,588 रुपए की कमी आई है। यह 59,301 रुपए पर पहुंच गई है। सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दरअसल वैश्विक बाजारों में आई कमी की वजह से हुई है। साथ ही डॉलर की तुलना में रुपए में मजबूती भी एक कारण रहा है। भारत में अब शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में सोने की कीमतों में गिरावट से रिटेल खासकर ज्वैलरी की खरीदारी तेज हो सकती है।