Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
19-Nov-2020

1 अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट और दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते भारतीय बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली। गुरुवार को बीएससी सेंसेक्स दिन के सर्वोच्च स्तर से 631 अंक नीचे 43,599.96 पर और निफ्टी 192 अंक नीचे 12,771.70 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक इंडेक्स भी 846 अंकों की गिरावट रही। आज कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 44,230 और निफ्टी ने 12,963 को टच किया था, इंट्राडे में दोनों इंडेक्स का यह सर्वोच्च स्तर है। 2 सुप्रीम कोर्ट में लोन मोरटोरियम मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है। दलील की शुरुआत सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने की। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उन्हें क्रेडिट कार्ड पर एक्स ग्रेशिया का फायदा मिलने से संबंधित एसएमएस प्राप्त हुआ है। इसके फायदे की रकम भी मिल गई है। इस पर कोर्ट ने कहा कि क्या आपको इसकी जरूरत थी? आप जैसे लोगों को इसका फायदा नहीं होना चाहिए। इसके बाद जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि लेकिन सवाल ये है कि आपका क्रेडिट कार्ड कौन इस्तेमाल करता है? मेहता ने कहा कि हम दोनों में से मैं कम कंजूस हूं और मैं इसका इस्तेमाल करता हूं। इसके साथ ही इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते में करने की बात कोर्ट ने कही। 4 ग्लैंड फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल है। खबर है कि इसका शेयर इस समय ग्रे मार्केट में 120 रुपए प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। यानी यह शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर अपने आईपीओ के मूल्य से 120 रुपए ऊपर लिस्ट हो सकता है। इसकी लिस्टिंग शुक्रवार यानी कल है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में अचानक ग्लैंड फार्मा के शेयर की कीमतें बाउंस बैक होने लगी हैं। पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की कीमतें डिस्काउंट यानी नीचे पर कारोबार कर रही थीं। दिवाली के बाद अचानक कीमतें बढ़नी शुरू हो गई हैं। 5 दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन बिना हिस्सेदारी खरीदे ही किशोर बियानी की फ्यूचर रिटेल पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रही है। कानूनविदों और विश्लेषकों का कहना है कि डेढ़ साल पुराने करार की मदद से अमेजन भारतीय खुदरा बाजार के सबसे बड़े अधिग्रहण को रोकना चाहती है। कानूनविदों के मुताबिक, रिलायंस और फ्यूचर रिटेल के 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को अमेजन ने फिलहाल रुकवा भी दिया है। 7 ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने कारोबार को वापस पटरी पर लाने के लिए नई स्कीम शुरू कर दी है। जोमैटो ने बड़े पैमाने पर बुधवार को टेकअवे सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस के जरिए ग्राहक जोमैटो के ऐप से फूड ऑर्डर कर सकते हैं और खुद ही अपना ऑर्डर पिक कर सकते हैं। इसके जरिए ऑर्डर करने पर फूड की डिलीवरी जोमैटो का डिलिवरी ब्वॉय नहीं करेगा, बल्कि कस्टमर खुद अपना ऑर्डर पिकअप करेंगे। इसके लिए जोमैटो रेस्टोरेंट्स से कोई कमीशन नहीं लेगा और पेंमेंट गेटवे चार्ज भी नहीं वसूलेगा। इससे ना सिर्फ रेस्टोरेंट्स की बिक्री बढ़ेगी बल्कि उनका मुनाफा भी बढेगा। 8 डोमेस्टिक एयरलाइन यात्रियों की संख्या अक्टूबर में एक साल पहले की तुलना में 57.21 प्रतिशत घटकर 52.71 लाख रह गई है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। कोरोना वायरस महामारी के बीच एयरलाइंस अपनी क्षमता से काफी कम पर परिचालन कर रही हैं, जिससे विमान यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। अक्टूबर, 2019 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 1.23 करोड़ रही थी। हालांकि, पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) यानी कुल क्षमता पर बुकिंग में लॉकडाउन हटने के बाद मांग बढ़ने से अक्टूबर में कुछ सुधार हुआ है। 9 प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉयन बुधवार को उछलकर 18,000 डॉलर के पार पहुंच गया। यह दिसंबर 2017 के बाद का सबसे ऊपरी स्तर है। इंर्ट्राडे कारोबार में इसने 18,483 डॉलर का ऊपरी स्तर छू लिया। पिछले तीन दिनों में दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में 17 फीसदी का उछाल आया है। इस साल अब तक यह करीब 160 फीसदी मजबूत हुआ है। दिसंबर 2017 के आखिरी हिस्से में बिटकॉयन ने 19,783 डॉलर का ऑल-टाइम हाई स्तर छू लिया था। 10 भारत के पास लैपटॉप और टैबलेट की मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता 2025 तक 100 अरब डॉलर पर पहुंचाने की क्षमता है, लेकिन इसके लिए नीतिगत हस्तक्षेप की जरूरत होगी। मोबाइल इक्विपमेंट इंडस्ट्री के निकाय इंडियन सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है। आईसीईए का कहना है कि लैपटॉप और टैबलेट पीसी के मैन्यूफैक्चरिंग के स्तर को बढ़ाकर भारत वैश्विक बाजार में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकता है, जो अभी मात्र एक प्रतिशत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा इससे पांच लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं, इससे 2025 तक कुल मिलाकर 75 अरब डॉलर की विदेशी मुद्रा तथा एक अरब डॉलर से अधिक का निवेश प्राप्त होगा।