Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
09-Nov-2020

1 कोरोना महामारी के कारण बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों को सरकार ने राहत दी है। अटल बीमित व्‍यक्ति कल्याण योजना के तहत क्लेम करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस और आधार व बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करने की छूट दे दी है। अगर कोई लाभार्थी ऑनलाइन क्लेम के समय डॉक्युमेंट अपलोड नहीं कर पाता है तो उसे उनके प्रिंट आउट्स पर हस्ताक्षर करके जमा कराने होंगे। 2 सेंसेक्स आज कारोबारी सत्र के दौरान 42,645.33 पर और निफ्टी 12,474.05 के स्तर पर पहुंचा, जो दोनों इंडेक्स का सर्वाेच्च स्तर है। इससे पहले जनवरी माह में सेंसेक्स ने 42,273.87 और निफ्टी ने 12,430.50 के स्तर पर पहुंचकर न्यू हाई बनाया था। बाजार में शानदार बढ़त की बड़ी वजह अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडेन की जीत है। इससे अमेरिकी वायदा बाजार और एशियाई बाजारों में भी बढ़त को सहारा मिला। 3 पिछले 6 कारोबारी दिनों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने करीबन 2,800 अंकों की बढ़त हासिल की है। सोमवार को इसमें 580 अंकों की तेजी रही है। इसी के साथ यह पहले ही कारोबारी घंटे में 42,566 के स्तर को छू लिया। सेंसेक्स का यह अब तक का ऐतिहासिक स्तर है। इससे पहले इसने इसी साल जनवरी में 42,273 अंकों के स्तर को छुआ था। इस बढ़त में स्मॉल कैप, मिड कैप और कुछ प्रमुख का योगदान रहा है। 4 टाटा ग्रुप का ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क एक बार फिर से अपने विज्ञापन के चलते विवादों में है। इसके चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स तनिष्क को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट तनिष्क फिर से ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, तनिष्क ने अपना नया विज्ञापन एकत्वम ब्रांड के लिए जारी किया।इस ऐड में भी तनिष्क पर हिंदू विरोधी प्रोपगेंडा परोसने के आरोप लग रहे हैं। 5 आज के साइबर युग में ऑनलाइन धोखाधड़ी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर के पास करोडी कस्बे में ऑनलाइन धोखाधड़ी का चौंकाने वाले मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, यहां ठगों ने पहले बच्चे को फोन करके उसके पिता के मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल कराया। इसके बाद पिता के बैंक अकाउंट से करीब 9 लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 6 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और सउदी अरामको ने 20 फीसदी की हिस्सेदारी बेचने के मामले में बातचीत शुरू कर रही हैं। हालांकि, कोरोना की वजह से इन दोनों की डील रुक गई थी। दोनों कंपनियां इस डील को लेकर प्रतिबद्ध हैं और अरामको इस मामले में रिलायंस की असेट्स की फिजिकल इंस्पेक्शन (निरीक्षण) करना चाहती है। इससे पहले 15 जुलाई में रिलायंस ने अपने 43 वीं एजीएम में बताया था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुई अभूतपूर्व परिस्थितियों के चलते सऊदी अरामको के साथ प्रस्तावित सौदा तय समय से नहीं हो पा रहा है। 7 भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यस्था में तेजी लाने के लिए एक और प्रोत्साहन पैकेज का विरोध किया है। जालान का कहना है कि नए पैकेज के मुकाबले सरकार की ओर से पहले घोषित किए गए प्रोत्साहन पैकेज की पूरी राशि खर्च करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। बिमल जालान ने कहा,श्श् मैं सोचता हूं कि प्रोत्साहन पैकेज पहले से ही मौजूद है। आपको पहले की गई घोषणा के मुताबिक पूरा अमाउंट खर्च करने की आवश्यकता है। साथ ही अब तक आपने जो भी घोषणाएं की हैं, उनको लागू किया जाएगा। फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को बढ़ाने से यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। 8 दिग्गज टेक कंपनी एपल का भारतीय कारोबार लगातार ग्रोथ कर रहा है। इसका संकेत कंपनी के वित्त वर्ष 2020 के वित्तीय आंकड़ों से मिला है। बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 में एपल इंडिया का रेवेन्यू 29 फीसदी बढ़कर 13,755.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2019 में एपल इंडिया का रेवेन्यू 10,673.7 करोड़ रुपए था। टॉफलर के मुताबिक, मुनाफा 4 गुना बढ़कर 926.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। एक साल पहले समान अवधि में 262.27 करोड़ रुपए का मुनाफा रहा था। 9 र्ट्रांसमिशन सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने नियम कुछ ढीले किए हैं। सरकार ने प्रोजेक्ट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने के 1 साल बाद ही निवेशकों को सेकेंडरी मार्केट में अपनी समूची हिस्सेदारी बेचकर प्रोजेक्ट से बाहर निकलने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने इंटर स्टेट र्ट्रांसमिशन नेटवर्क के लिए ट्रांसमिशन सर्विस प्रोवाइडर्स के चुनाव के लिए स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट में सुधार किया है। 10 किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट को फिलहाल कलानिधि मारन और उनकी कंपनी के साथ चल रहे शेयर ट्रांसफर विवाद में करीब 243 करोड़ रुपए की ब्याज राशि नहीं जमा करनी होगी। चीफ जस्टिस एसए बोवड़े और जस्टसेज एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यम की पीठ ने 2 सितंबर के दिल्ली हाई कोर्ट आदेश के खिलाफ स्पाइसजेट और उसके प्रमोटर द्वारा फाइल की गई अपील पर कलानिधि मारन और उसकी कंपनी को नोटिस भी जारी की। नोटिस को जवाब 4 सप्ताह में मांगा गया है। मामले की सुनवाई शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई थी।