Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Nov-2020

दिल्ली में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कल रात जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 7745 नए केस सामने आए हैं, जो एक दिन का रिकॉर्ड है. इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा केस कभी नहीं आए थे. साथ ही दिल्ली में एक्टिव केस और संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट भी लोगों में भय पैदा कर रहा है. दिल्ली में संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी के आंकड़े को पार कर गया है. साथ ही यहां एक्टिव मामलों की संख्या भी करीब 42 हजार तक पहुंच गई है और अब तक सबसे ज्यादा है. दिल्ली में 24 घंटे में 50,754 नमूनों की जांच की गई जिसमें 7,745 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, इसी के साथ संक्रमण की दर बढ़कर 15.26 प्रतिशत हो गई. हालांकि दिल्ली में रिकवरी रेट 88.86ः हो गई है तो एक्टिव मरीजों की संख्या 9.54ः तक पहुंच गई है जबकि डेथ रेट 1.59ः है. प्रदूषण के चलते दिल्ली में लगातार पांचवें दिन और भी बुरा हाल है। आज सवेरे आनंद विहार, मुंडका, ओखला (फेज-2) और वजीरपुर में एक्यूआई क्रमशः 484, 470, 465 और 468 रिकॉर्ड किया गया। प्रदूषण के लिहाज से सभी इलाके गंभीर स्थिति में हैं। दिल्ली के अलावा एनसीआर में भी कोई राहत नहीं है। कल हवा की गति शांत पड़ने से दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों के ऊपर स्मॉग की चादर छाई रही। इसके लिए पंजाब और आसपास के अन्य राज्यों में पराली जलाए जाने को ही कारण माना जा रहा है। रविवार को भी पूरे एनसीआर की हवा में प्रदूषण 400 के पार गंभीर स्तर पर बना रहा। प्रदूषण पर काबू पाने के सभी उपाय विफल हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 9 नवंबर को वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्मार्ट काशी की नींव रखेंगे। शहर के सभी वार्डों के पुनर्विकास का शिलान्यास पीएम के हाथों होगा। इसके अलावा 128 करोड़ की लागत से शहर में तीन हजार एडवांस सर्विलांस कैमरा का शिलान्यास भी होगा। पीएम मोदी का वर्चुअल कार्यक्रम तय होने के बाद प्रशासन लोकार्पण और शिलान्यास वाली परियोजनाओं को अंतिम रूप देने में जुट गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 620 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे। - और दो अन्य की तरफ से दायर जमानत याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाया जाएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की पीठ ने शनिवार को दिनभर चली सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। वरिष्ठ पत्रकार अर्नब और दो अन्य आरोपियों फिरोज शेख और नीतीश शारदा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका दायर की है। इस पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए पीठ ने कहा था कि आरोपी चाहें तो जमानत के लिए सत्र न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का सोमवार को जन्मदिन है। लालू प्रसाद के छोटे बेटे आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बिहार के युवा राजनेता का जन्मदिन पार्टी के नेता से लेकर परिवार के लोग तक मना रहे हैं। तेजस्वी ने परिवार की मौजूदगी में आधी रात को बर्थडे केक काटा। उनकी बहन रोहिणी आचार्य और भाई तेज प्रताप ने उन्हें ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भी कार्यकर्ता उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। बिहार में चुनाव प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और दस नवंबर यानि मंगलवार को चुनाव के नतीजे सबके सामने होंगे। चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है और सत्तारूढ़ पार्टी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विदाई के संकेत मिल रहे हैं। वहीं एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को अब अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है। कांग्रेस ने मतगणना के बाद विधायकों को एकजुट रखने के लिए दो बड़े नेताओं को पटना भेजा है। इसमें पार्टी महासचिव अविनाश पांडेय और रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,745 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण से 77 लोगों की मौत हो गई है। ये कोरोना से मौत के मामलों में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 50,754 लोगों की जांच की गई। इसमें 15,982 आरटी-पीसीआर और 34,772 रैपिड़ एंटीजन जांच शामिल हैं। वहीं दिल्ली में रविवार को 6,069 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत दर्ज किया गया है। राजधानी में अभी कुल 24,723 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अब तक कुल 50,99,774 लोगों की कोरोना जांच की गई हैं। प्रदेश में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 800 सीटें बढ़ गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने पांच नए निजी मेडिकल कॉलेजों को 150-150 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है जबकि लखनऊ के एक निजी अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज की प्रवेश की क्षमता में 50 सीटों की वृद्धि की गई है। अब प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की चार हजार सीटें हो गई हैं। प्रदेश में अब 29 निजी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रयागराज और नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज गौतमबुद्ध नगर को 2020-21 सत्र में प्रवेश के लिए अनुमति दे दी है। दोनों ही मेडिकल कॉलेजों में 150-150 सीटों में प्रवेश हो सकेंगे। चुनाव आयोग ने 10 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए खास व्यवस्था की है। राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र स्थापित किए हैं, जहां सीसीटीवी की विशेष व्यवस्था की गई है। चुनाव पैनल ने कहा कि राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 55 मतगणना केंद्रों और 414 हॉलों में मतों की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही 78 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती भी की गई है। इससे पहले बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्तूबर को 71 सीटों और दूसरे चरण के तहत तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। सात नवंबर को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह समाप्त हो गया। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में प्रदेश सरकार का दरबार आज से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही नागरिक सचिवालय, राजभवन, पुलिस मुख्यालय समेत दरबार मूव से संबंधित सभी कार्यालय यहां काम करना शुरू कर देंगे। अगले छह महीने के लिए जम्मू से ही प्रशासनिक कामकाज होगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, तीनों सलाहकार, मुख्य सचिव और सभी प्रशासनिक सचिव यहीं से कामकाज देखेंगे। वहीं, कोरोना संकट के चलते फिलहाल फरियादियों के सचिवालय में जाने पर रोक रहेगी। रविवार को नागरिक सचिवालय और राजभवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और सचिवालय के अंदर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को सोमवार को दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर के लिए पुलिस की टुकड़ी रिहर्सल में जुटी रही। सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे सचिवालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जाएगा। आज से दिल्ली पुलिस को मिलने वाली हर शिकायत ऑनलाइन नजर आएगी। आधार कार्ड की तर्ज पर पुलिस अब हर शिकायतकर्ता को एक यूनीक नंबर प्रदान करेगी। शिकायतकर्ता इस नंबर से केस से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर सकेगा। मसलन केस में क्या अपडेट है, शिकायत की जांच किस अधिकारी के पास है और अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई जैसी जानकारी आसानी से हासिल की जा सकेंगी। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने पहल करते हुए यह कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इसे पुलिस की कार्यप्रणाली को बदल देने वाला कदम बता रहे हैं। त्योहारों में रेलवे ट्रैक पर चल रहे प्रदर्शन की वजह से यात्रियों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन हजारों यात्रियों के टिकट निरस्त हो रहे हैं। रविवार को भी पंजाब व राजस्थान रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहीं। किसानों के ट्रैक से नहीं हटने की वजह से सोमवार के लिए भी कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। पंजाब के रास्ते तो मालगाड़ी भी नहीं चल पा रही है। किसान आंदोलन की वजह से पंजाब रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें सोमवार को भी निरस्त रहेंगी। इनमें मुख्य रूप से नई दिल्ली-जम्मूतवी, अमृतसर-हरिद्वार, वंदे भारत एक्सप्रेस, कालका शताब्दी, अमृतसर शताब्दी के अलावा जम्मूतवी-अजमेर पूजा स्पेशल, लखनऊ-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल, बाड़मेड़-ऋशिकेश, दिल्ली-भठिंडा, श्रीगंगानगर-दिल्ली, गोरखपुर-जम्मूतवी, अमृतसर-आजमेर ट्रेन शामिल है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा, अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए हटने के बाद भूमि कानूनों में बदलाव कर पूरे भारत के लोगों को जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने की मंजूरी दी गई। हालांकि, इस बदलाव के बावजूद जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के लोगों को यह तय करने का हक होगा कि वे अपनी संपत्ति बेचें या नहीं। जितेंद्र सिंह ने दावा किया कि कश्मीर केंद्रित तथाकथित मुख्यधारा के नेताओं को अब इस बात से परेशानी महसूस हो रही है, क्योंकि वे जम्मू क्षेत्र में बेहद आसानी से कम कीमत में सपंत्तियों को खरीदने में सक्षम नहीं होंगे। खरीदारों का दायरा पूरा भारत होने से अब जम्मू के लोग मनचाही कीमत पर अपनी संपत्ति बेच सकेंगे। किसान जत्थेबंदियों ने कहा कि केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय ने अगर 18 नवंबर तक मालगाड़ियां नहीं चलाईं तो किसान अन्य राज्यों की पानी-बिजली और दूध की आपूर्ति बाधित कर देंगे। भारतीय किसान यूनियन कादियां के प्रधान जगसीर सिंह छीनीवाल, भारतीय किसान यूनियन फूल के नेता सुरजीत सिंह, क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता गुरतेज सिंह सहित अन्य किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने कहा कि किसानों को मालगाड़ी चलने या न चलने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हालांकि व्यापारी वर्ग को इससे नुकसान झेलना पड़ रहा है। अमेरिका से हजारों मील दूर दक्षिण भारत के सुदूर एक गांव में अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। तमिलनाडु के तिरुवरुवर के गांव थुलासेंद्रापुरम में लोग रंगोली बना रहे हैं, कमला हैरिस की फोटो साथ में लेकर खूब आतिशबाजी की जा रही है। दरअसल, यही वो गांव है जहां अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन रहती थीं। श्यामला गोपालन मात्र 19 साल की उम्र में भारत से अमेरिका चली गई थीं। अब 150 घरों के इस गांव में कमला की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। त्योहारी सीजन में फर्जी वेबसाइट बनाकर स्पेशल और फेस्टिवल ट्रेनों में टिकट की बुकिंग की जा रही है और टिकट कंफर्म कराने का दावा किया जा रहा है, जबकि आईआरसीटीसी के अलावा किसी भी वेबसाइट पर रेलवे की टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है। आगरा और मथुरा में ऐसे मामले सामने आए हैं। इसके बाद आरपीएफ ने ऐसी साइटों की निगरानी शुरू कर दी है। आशंका है कि टिकट पुख्ता कराने का झांसा देकर ठगी हो सकती है। पुलिस ने बताया कि रेड बुल, रीयल टाइम जैसी कई वेबसाइटों पर रेलवे के टिकट को बुक किया जा रहा है। रेलवे द्वारा केवल आईआरसीटीसी को ही अधिकृत किया गया है।