अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से एक की मौत एक घायल न नोटिस दिए न कोई सूचना दो दर्जन से अधिक सुरक्षा श्रमिकों को किया काम से बंद मनरेगा से मजदूरों को नहीं हो रहा भुगतान सरकार की नीति पर भाजपा नेता व जनपद पंचायत सभापति ने उठाए सवाल बालाघाट-लालबर्रा मार्ग के ग्राम बिरसोला में सोमवार रात 8 बजे एक अज्ञात तेज रफ्तार चौपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार राजेश दौने (38) और पैदल जा रहे छात्र मोहित तितरमारे (16) को टक्कर मार दी। हादसे में राजेश की गोंदिया ले जाते समय मौत हो गई जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल है और निजी अस्पताल में भर्ती है। राजेश सेंटरिंग मिस्त्री था और हाल ही में घर बना रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर मर्ग डायरी जांच के लिए लालबर्रा थाना भेज दी है। आरोपी वाहन चालक फरार है। --- मध्यप्रदेश के बालाघाट में वन विकास निगम के लामता परियोजना मंडल में 20-25 वर्षों से कार्यरत दो दर्जन से अधिक सुरक्षा श्रमिकों को बिना नोटिस और सूचना के 1 मई से अचानक काम से हटा दिया गया। विभाग ने बजट की कमी का हवाला दिया। श्रमिकों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से पुनः नियुक्ति की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उन्हें काम पर वापस नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। बालाघाट में मनरेगा के तहत मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है जिससे पंचायतों में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जनपद पंचायत बालाघाट के निर्माण समिति सभापति भुवनेश्वर रजक ने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाए जा रहे तालाब उपयोगहीन हैं। उन्होंने तालाब निर्माण के बजाय हितग्राहीमूलक कार्यों पर जोर देने की मांग की जिससे ग्रामीणों को वास्तविक लाभ मिल सके। बालाघाट में आर्ट ऑफ लिविंग ने गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव साधना सेवा और सत्संग के साथ मनाया। मंगलवार सुबह नगर पालिका सभागार में सामूहिक साधना हुई। इसके बाद 26 लोगों ने रक्तदान किया और कई स्वयंसेवकों ने भविष्य में रक्तदान का संकल्प लिया। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में प्रसूता महिलाओं और बच्चों को ब्रेड-जूस वितरित किया गया। शाम को बेंगलुरु से आए प्रशिक्षक अरविंद बाल पांडे के सानिध्य में गुरु पूजा और सुमेरू भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। बालाघाट के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम 100% रहा जिसमें मेधावी बिसेन (92.4%) आर्यन अग्रवाल (91.8%) और समीक्षा ठाकरे (90.4%) ने शीर्ष स्थान हासिल किए। वाणिज्य संकाय में पूजा केवलानी (95.2%) नित्यश्री अय्यर (95%) और अर्पिता भामू (93%) ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। कक्षा 10वीं का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा जिससे विद्यालय में उत्साह का माहौल है।