Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
13-May-2025

बंद खदान से दिनदहाड़े निकाला जा रहा है कोयला कुएं में लाश मिलने से मचा हड़कंप एमपी बोर्ड की तरह सीबीएसई में भी युवतियों ने लहराया परचम . सोने की नकली चेन रख असली चेन उड़ा ले गया युवक सागर सांसद पहुंची छिंदवाड़ा कार्यकर्त्ताओं से की मुलाकात परासिया के रावनवाडा में बस्ती के पीछे वेकोलि की बंद खदान में कोल माफिया के द्वारा एक नई खदान खोलकर दिलेरी के साथ दिनदहाड़े बड़ी मात्रा में कोयला निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार बारूद से विस्फोट कर एवं पंप लगाकर पानी खाली कर कोयला निकालने का काम चल रहा है जिसके बाद प्रशासन कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोप है कि कोयला निकालने को लेकर प्रभावशाली नेता एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोग शामिल है। कोयला माफियाओं द्वारा पहले रात में कोयला निकाला जाता था जबकि अब दिन दहाड़े मजदूर लगाकर कोयला निकाला जा रहा है। राजीव गांधी बस स्टैंड में उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात युवक की लाश कुएं में मिली घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद गोताखोरों की मदद से कुएं से लाश निकाली गयी। जानकारी के अनुसार युवक ने लोवर टी शर्ट पहना हुआ है जिसकी उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर युवक की जानकारी तलाश कर रही है। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही 10वीं स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया। पिछले साल बोर्ड ने 13 मई को रिजल्ट घोषित किया था। लेकिन इस बार भी 13 मई को ही रिजल्ट घोषित किया गया है। जिले में हर साल की तरह इस साल भी लडकियां ही अव्वल रही हैं। जिले के सभी स्कूलों मे कक्षा दसवीं व बारहवीं का परिणाम उत्कृष्ठ रहा है। फस्र्ट स्टेप सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा 12वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रह। विधार्थियो ने सभी संकायों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सहित सम्पूर्ण जिले को गौरवान्वित किया। हयुमेनिटीज ( कला) संकाय मे छात्रा मुस्कान गुरधे ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिलें मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तहर कक्षा 12वीं में यशस्व मिश्रा ने 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के दसवीं की छात्रा माधवी सूर्यवंशी ने 97.0 प्रतिशत एवं सपन भारती ने 97 प्रतिशत हासिल किए साथ ही सिद्धि मिश्रा रोहिन घाघरे रितिका मालवीय शशांक शुक्ला गार्गी पवार ने 96 प्रतिशत हासिल किए। वहीं कक्षा बारहवीं में सारा राजपूत ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। बच्चों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल संचालकों व प्रचार्य ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी कामठी ज्वेलर्स में सोमवार को एक युवक ने नकली सोने की चेन डिब्बे में रख असली चेन उड़ा ले गया। शोरूम संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक चेन लेने के लिए दुकान आया हुआ था उसी दौरान मौका देखते हुए युवक ने चेन बदल लिया। चेन तीन तोले की है जिसकी कीमत तीन लाख रुपए के करीब है पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसकी शिकायत पुलिस में कई गयी है जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। सागर सांसद लता वानखेड़े आज छिंदवाड़ा पहूंची जहा भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें सांसद लता वानखेड़े मंडला दौरे पर थी इसी बीच उनका छिंदवाड़ा आगमन हुआ जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 120 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने छात्रवृत्ति दिलाने बिजली ट्रांसफार्मर लगाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जिस पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। महुआ टोला के ग्राम पंचायत थांवरीटेका में बिजली नही होने से परेशान आक्रोशित ग्रमीणों ने आज कलेक्टर ऑफिस पहुँचकर जनसुनवाई में कलेक्टर से बीजली उपलब्ध कराने मांग की ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 15 से अधिक मकानों में बिजली नही है जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए बिजली उपलब्ध कराने की मांग की साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरूदेव श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज जिला जेल छिंदवाड़ा में 400 कैदियों को योग ध्यान प्राणायाम और सत्संग करवाया तथा मिठाई वितरित की गई। इस दौरान जेल स्टॉफ में जेल अधीक्षक प्रतीक कुमार जैन उप अधीक्षक ज्ञानांशु भारतीय एवं आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक तुषार गुप्ता व वनीता गुप्ता एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।