Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-May-2025

पीएम के संबोधन पर जीतू पटवारी का सवाल क्या अमेरिका के हाथ में है भारत की विदेश नीति ? क्या अमेरिका के हाथ में है भारत की विदेश नीति पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे बाद PM मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। अपने 22 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमला ऑपरेशन सिंदूर सीजफायर आतंकवाद सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 22 मिनट के वक्तव्य में वही बाते कही जो अलग-अलग समय पर सेना ने देश से कही थी। यह देश के लिए चिंता का विषय है कि ऐसे समय में अमेरिका के राष्ट्रपति का ट्वीट आता है कि मैंने दोनों देशों से बात की और वे सीजफायर के लिए मान गए हैं। इसके बाद हमारे विदेश सचिव ने उनकी यह बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भारत के सामने खड़े होने की हैसियत नहीं है।अमेरिका के राष्ट्रपति का व्यवहार भारत और पाकिस्तान और भारत को एक जगह खड़ा करना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि क्या भारत की विदेश नीति अमेरिका के हाथौ में है। धरती पर नहीं बचेंगे नक्सली सरेंडर करें नहीं तो मारे जाएंगे सोमवार को बालाघाट पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मप्र की धरती पर अब नक्सली नहीं बचेंगे। नक्सली या तो सरेंडर कर दें नहीं तो वे मारे जाएंगे। प्रदेश की धरती पर नक्सली खूनी खेल अब नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प लिया है। मप्र सरकार केंद्र के साथ मिलकर इसे पूरा कर रही है। सीएम ने नक्सल अभियानों में शामिल रहे 64 पुलिस अफसर और जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुए यह बात कही। बम जैसे फटे 10 सिलेंडर कई घरों की दीवारें टूटीं भोपाल में सनराइज मैरिज गार्डन में एक के बाद एक 10 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। इसके वहां आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास की कॉलोनियों में दहशत का माहौल बन गया। पास के कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई। घटना भानपुर क्षेत्र के वार्ड 74 में सोमवार रात की है। सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पा काबू पा जा सका। बताया जा रहा है कि यह मैरिज गार्डन रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रहा था। लोगों ने गार्डन संचालक के खिलाफ एफआईआर की मांग की है। भोपाल-इंदौर समेत 7 संभाग में बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में एक्टिव 3 सिस्टम- वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आंधी-बारिश का दौर जारी है। सोमवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा। ऐसा ही मौसम मंगलवार को भी रहेगा। भोपाल इंदौर ग्वालियर-उज्जैन समेत 7 संभाग के 38 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट है। रीवा शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में मौसम साफ रहेगा और गर्मी बढ़ेगी। सीएम करेंगे लालबाग-राजवाड़ा के नवीनीकरण का भूमिपूजन इंदौर में शहर की ऐतिहासिक विरासतों को नया जीवन देने की दिशा में दो महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सहमति प्राप्त हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लालबाग पैलेस और राजवाड़ा के नवीनीकरण कार्यक्रमों के भूमिपूजन को स्वीकृति दी है। इसके साथ ही ग्राम कम्पेल स्थित अहिल्या कचहरी को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने के प्रस्ताव पर विचार करने की मांग की है। दरअसल सांसद शंकर लालवानी ने सीएम यादव ने अहिल्या कचहरी को राज्य संरक्षित स्मारक घोषित करने की मांग पिछले दिनों की थी। अहिल्याबाई की विरासत के साथ बीजेपी करेगी सुशासन का प्रचार इंदौर के होल्कर वंश की रानी अहिल्याबाई की 300वीं जन्म जयंती के मौके पर उनकी विरासत का बखान करने के साथ ही बीजेपी समावेशी सुशासन का प्रचार करेगी। इसे लेकर बीजेपी एक अभियान शुरू करने जा रही है। 21 से 31 मई के बीच यह अभियान चलाया जाएगा। 31 मई को अहिल्याबाई की 300वीं जयंती प्रदेश भर में मनाई जाएगी।