RSS-BJP को संविधान नहीं मनुस्मृति चाहिए संविधान से सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द हटाने पर विचार करने से जुड़े RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर राहुल गांधी ने शुक्रवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि RSS और BJP को संविधान नहीं मनुस्मृति चाहिए। संविधान इन्हें चुभता है क्योंकि वो समानता धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है। कपल गिरफ्तार सेक्सुअल एक्ट की लाइव स्ट्रीमिंग की हैदराबाद पुलिस ने सेक्सुअल एक्ट की लाइव स्ट्रीमिंग करने और अश्लील वीडियो बेचने के आरोप में कपल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कपल को पैसों की जरूरत थी। वो अपनी दो बेटियों की कॉलेज फीस नहीं भर पा रहे थे। इसी वजह से उन्होंने मोबाइल एप के जरिए अश्लील कंटेंट बेचना शुरू किया। पुलिस के अनुसार कपल HD कैमरे से वीडियो बनाकर एप पर बेचता था। लाइव स्ट्रीम के 2000 रुपए और रिकॉर्डेड वीडियो 500 रुपए मिलते थे। वे मास्क पहनकर वीडियो बनाते थे ताकि पहचान छिपी रहे। चुनाव से पहले क्यों बना रहे वोटर लिस्ट नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को केंद्र और इलेक्शन कमीशन को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा- इलेक्शन कमीशन ने अचानक से कहा है कि जो वोटर लिस्ट बनी थी उसे साइड कर दिया गया है। ये लोग चुनाव से पहले मतदाताओं की छंटनी करके सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाना चाहते हैं। क्या इतने कम दिनों में बिहार के सभी लोगों की वोटर लिस्ट बनेगा। पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी तमिलनाडु के रानीपेट जिले में चिट्टेरी स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन (नंबर 66057) पटरी से उतर गई। यह ट्रेन अरक्कोनम से कटपाड़ी जा रही थी। हादसा तब हुआ जब ट्रेन चिट्टेरी स्टेशन से निकली ही थी। लोगों ने बताया कि तेज आवाज आई और ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। वहां की पटरी टूटी हुई दिखी।किसी को चोट नहीं लगी और कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। अधिकारों की रक्षा के लिए अदालतों की सक्रियता जरूरी भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने शुक्रवार को कहा कि संविधान और नागरिकों के अधिकारों को बनाए रखने के लिए न्यायिक सक्रियता जरूरी है। यह बनी रहेगी लेकिन इसे न्यायिक आतंकवाद में नहीं बदला जा सकता।CJI गवई नागपुर जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में बोल रहे थे। यहां उन्होंने कुछ किस्से साझा किए। अपने माता-पिता के संघर्षों के बारे में बताया। अपने जीवन पर माता-पिता के प्रभाव के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि कोलकाता के लॉ कालेज में गैंगरेप की पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है। कस्बा पुलिस के अधिकारी के मुताबिक पीड़ित के साथ जबरदस्ती करने शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। उससे मारपीट की भी पुष्टि हुई है। गैंगरेप केस के तीनों आरोपियों को कोर्ट ने शुक्रवार को 1 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। स्मिति चौधरी का अचानक निधन हरियाणा की IPS अधिकारी स्मिति चौधरी का शुक्रवार को अचानक 48 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं जिस वजह से छुट्टी पर चल रहीं थी। जिसके बाद वह पति से मिलने महाराष्ट्र के नासिक में गई थीं। उनके पति राजेश कुमार भी IPS अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में IG के पद पर हैं। लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ हाईवे फिर बंद मौसम विभाग ने आज देश के 31 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। UP-बिहार समेत देश के 27 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं उत्तराखंड गुजरात महाराष्ट्र (मध्य) केरल में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के सोनप्रयाग में शुक्रवार देर रात तेज बारिश के चलते लैंडस्लाइड हुई। इस वजह से केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है। खामेनेई को भयानक मौत से बचाया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के उस दावे को झूठा करार दिया जिसमें उन्होंने इजराइल के खिलाफ जंग में जीत की ऐलान किया था। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा मैंने खामेनेई को एक भयानक और अपमानजनक मौत से बचाया। मुझे यह भी उम्मीद नहीं है कि वे मुझे शुक्रिया कहेंगे। चीन में सेना के 3 अफसर बर्खास्त चीन ने एंटी करप्शन प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को सेना के तीन सीनियर अधिकारियों को पद से हटा दिया। इनमें जनरल मियाओ हुआ नेवी के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल ली हानजुन और चाइना नेशनल न्यूक्लियर कॉरपोरेशन के डिप्टी चीफ इंजीनियर लियू शिपेंग शामिल हैं।