Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-May-2025

पहलगाम हमला- नया CCTV फुटेज आया जम्मू की जेलों पर हमले का अलर्ट जम्मू की जेलों पर हमले का अलर्ट श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) बंद हैं.सूत्रों का कहना है कि खुफिया जानकारी के अनुसार श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू के कोट बलवाल जैसी जेलों में आतंकी हमला हो सकता है. इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और ओजीडब्ल्यू कैद हैं. खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इन सभी जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी है. पहलगाम हमला- नया CCTV फुटेज आया पहलगाम आतंकी हमले को 13 दिन बीत चुके हैं। रविवार को हमले के समय का एक और वीडियो सामने आया है। एक मार्केट में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आज सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अहम बैठक होगी। इसमें दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना-अपना रुख रखेंगे। पाकिस्तान ने 11वें दिन की फायरिंग पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन 4-5 मई की रात LoC के आसपास कुपवाड़ा बारामुल्ला पुंछ राजौरी मेंढर नौशेरा सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की।22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई थी। 17 घायल हुए थे। 4 आतंकियों की तस्वीर भी सामने आई। हमले के मास्टर माइंड का नाम हाशिम मूसा है। राजस्थान में बिजली गिरने से बच्ची की मौत मौसम विभाग (IMD) ने आज मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश सहित देश के 26 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी में यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने यूपी-बिहार में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है। वहीं दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी लेकिन अधिकतम तापमान में और ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक सेंट्रल और नॉर्थ इंडिया में 7-8 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। कानपुर में मां-बाप और 3 बेटियां जिंदा जलीं कानपुर में 4 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में मां-बाप और 3 बेटियां हैं। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है। तीसरी और चौथी मंजिल पर परिवार के लोग रहते हैं। रविवार रात करीब 8 बजे बिल्डिंग पहले फ्लोर में आग लगी। देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। घरों में रखे सिलेंडर केमिकल और एसी फटने से इलाके में दहशत फैल गई। शिवसेना सांसद बोले- पहलगाम हमले पर ठाकरे को शर्म नहीं शिवसेना सांसद मिलिंद देवरा ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ठाकरे परिवार पर निशाना साधा। देवरा ने उद्धव ठाकरे परिवार को लेकर कहा कि जब पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ तब ठाकरे परिवार यूरोप में छुट्टियां मना रहा था।उद्धव पर कटाक्ष करते हुए देवरा ने कहा कि ठाकरे भूमिपुत्र से भारत के पर्यटक बन गए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर मौजूद न होने के लिए ठाकरे परिवार की आलोचना भी की।हालांकि देवरा के बयान पर जवाब देते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता विनायक राउत ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकी हमले के बाद पहलगाम गए। ट्रम्प के टैरिफ ने रोकी दक्षिणपंथी पार्टियों की जीत ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनाव में पीएम एंथनी अल्बनीज ने दोबारा जीत हासिल कर ली है। उनकी लेबर पार्टी को 150 में से 86 सीटों पर जीत मिली है।हालांकि चुनाव से पहले हुए सर्वे में लेबर पार्टी को 48% लोगों का ही समर्थन हासिल था जबकि विपक्षी लिबरल और नेशनल पार्टी के गठबंधन को 52% लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया था।लेकिन 2 महीने बाद ही स्थिति बदल गई। फेवरेट माने जा रहे विपक्षी गठबंधन के नेता पीटर डटन भी चुनाव हार गए हैं। वह देश में पहले ऐसे विपक्षी नेता बने जो अपनी ही सीट हार गए। इसे ऑस्ट्रेलिया के इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक हार माना जा रहा है। पाकिस्तानी संसद का विशेष सत्र आज पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को नेशनल असेंबली (संसद) का विशेष सत्र बुलाया है। शाम 5 बजे होने वाले इस सत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सरकार वर्तमान स्थिति को लेकर भारत सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश कर सकती है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए जिनके तहत सिंधु जल समझौता स्थगित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए लॉन्ग टर्म वीजा रद्द करना शामिल है।