Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
07-Nov-2020

1 अगर आप इस दिवाली या छठ पूजा पर घर जाने की तैयार कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने टिकट बुकिंग के लिए नए नियम जारी कर दिया है। इस नियम के मुताबिक, अब ट्रेन शुरू होने के पांच मिनट पहले भी सीटें उपलब्ध हो सकेंगी। इंडियन रेलवे ट्रेन के रवाना होने के आधे घंटे पहले दूसरा चार्ट बनाएगा ताकि आखिरी समय में सीटें खाली होने पर कुछ लोगों को सीटों का आवंटन हो सके और वो अपनी यात्रा कर सकें। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से दूसरा चार्ट दो घंटा पहले तैयार हो रहा था। 2 केनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट आधारित लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। ब्याज दरों में अधिकतम 15 बेसिस पॉइंट्स (बीपीएस) तक की कटौती की है। रेपो रेट लिंक्ड लेंडिंग रेट को 6.90 फीसदी ही रखा गया है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई ब्याज दरें 7 नवंबर से लागू हो गई हैं। 3 मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने म्यूचुअल फंड में एक नई कैटेगरी को लांच किया है। यह कैटेगरी फ्लैक्सी कैप के नाम से होगी। जैसा कि नाम से ही पता है, सेबी म्यूचुअल फंड में और फ्लैक्सिबिलिटी देना चाहता है। बता दें कि सेबी ने साल 2017 अक्टूबर में म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए कैटेग्राइजेशन और रेशनलाइजेशन की गाइडलाइंस जारी की थी। इसी आधार पर उसने कई नई कैटेगरी को लांच किया था। 4 सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया ने कहा कि इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 20 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 161 करोड़ रुपए का रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 134 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बैंक की कुल आमदनी इस दौरान करीब 2 फीसदी बढ़कर 6,833.94 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6,703.71 करोड़ रुपए थी। 5 भारतीय रिजर्व बैंक के नव नियुक्त डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने कहा कि फाइनेंशियल सिस्टम में स्टैबिलिटी बनाए रखने के लिए बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए बैंकों जैसे सख्त नियम होने चाहिएं। उन्होंने साथ ही कहा कि अन्य फाइनेंस कंपनियों के लिए नियम थोड़े नरम होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस के रेगुलेशन की भी समीक्षा की जा सकती है। 6 सरकारी कंपनी भेल को कम राजस्व के कारण सितंबर तिमाही में 552.38 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 120.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 6,359.68 करोड़ रुपए से कम होकर 3,793.13 करोड़ रुपए पर आ गई। 7 देश का फॉरेक्स रिजर्व फिर एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 18.3 करोड़ डॉलर की उछाल के साथ 560.715 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 5.412 अरब डॉलर उछलकर 560.532 अरब डॉलर हो गया था। 8 सरकार ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के लिए श्वर्क फ्रॉम होमश् और श्वर्क फ्रॉम एनिवेयरश् की सुविधा को स्थाई तौर आसान बनाया है। सरकार ने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) और आईटी आधारित सेवाएं (आईटी) देने वाली कंपनियों के लिए दिशानिर्देशों को सरल करने की घोषणा की जो कर्मचारियों के स्थाई रूप से घर से काम करने की सुविधा देगा।