Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Oct-2020

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद हर देशवासी का टीकाकरण किया जाएगा. कोरोना काल में अपने पहले इंटरव्यू के दौरान एक अंग्रेज़ी अख़बार से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने की योजना तैयार की जा रही है.पीएम मोदी के मुताबिक़ टीकाकरण अभियान की शुरुआत में जिन लोगों को कोरोना का सबसे ज़्यादा ख़तरा है, उन्हें पहले शामिल किया जाएगा. पीएम ने ये भी कहा कि कोरोना के बावजूद 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. पीएम ने कहा कि देश की इकोनॉमी उम्मीद से ज्यादा तेज़ रफ़्तार से पटरी पर लौट रही है. 2 त्योहार शुरू होते ही राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा पनप गया है। पिछले कुछ दिन से लगातार सामने आ रहे चार हजार से अधिक मामलों के चलते लोगों को बेपरवाह बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग खुद को संक्रमण से सुरक्षित मान रहे हैं। इसलिए वह कोरोना से जुड़े सतर्कता नियमों का सही पालन नहीं कर रहे हैं। इससे पहले विशेषज्ञों की एक समिति ने कहा था कि सर्दी और त्योहारी सीजन की वजह से दिल्ली में रोजाना 14 हजार मामले सामने आ सकते हैं। 3 वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में डिजिटलीकरण की अहम भूमिका है। इंटरनेशनल डाटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) का कहना है कि आने वाले समय में दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं का इस पर जोर बना रहेगा। यही वजह है कि अगले तीन साल में यानी 2020 से 2023 के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) पर 68 खरब डॉलर (6.8 ट्रिलियन डॉलर) खर्च होंगे। रिसर्च फर्म ने 2021 एवं इससे आगे के लिए आईटी उद्योग के पूर्वानुमानों में कहा, वैश्विक महामारी के कारण 2020 में कई मुश्किलें आई हैं। इस महामारी का प्रकोप हर जगह है। हालांकि, कई बाह्य कारण बदलाव के वाहक बन रहे हैं। 4 पश्चिम गोदावरी जिले के वसंथवाड़ा गांव के पास बुधवार को पानी में डूबने से छह छात्रों की मौत हो गई। ये सभी छात्र भूदेवपते गांव के रहने वाले थे और इनकी उम्र करीब 16 से 18 साल के बीच थी। सूत्रों के अनुसार, आम तौर पर नहर में गहराई लगभग दो फीट होती है लेकिन हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण गहराई लगभग 10 फीट तक बढ़ गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन्होंने तैरकर निकलने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से डूब गए। उन्होंने कहा, इनमें से एक को डूबता हुआ देख बाकी छात्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी डूब गए। शवों को बाहर निकालने के लिए गोताखोर बुलाए गए थे। 5 मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव कराने से चुनाव आयोग को हतोत्साहित किया गया था लेकिन चुनाव आयोग का मानना था कि अपने भरोसे के दम पर चुनाव कराना है, अंधेरे में छलांग नहीं लगानी है। पहले की परम्परा को तोड़ते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की समाप्ति पर बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त भी शामिल हुए। सामान्य तौर पर संबंधित उप चुनाव आयुक्त ही संवाददाता सम्मेलन करते हैं। 6 राजधानी में बुधवार को हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण स्तर में थोड़ा सुधार आया, लेकिन बृहस्पतिवार से प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ सकता है। सुबह 10 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में रहा। वहीं, शाम छह बजे तक यह 313 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो मंगलवार को एक्यूआई 312 रहा, जबकि सोमवार को 353, रविवार को 349, शनिवार को 345 और शुक्रवार को 366 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, मंगलवार शाम मौसम की अनुकूल स्थितियों के कारण बुधवार सुबह प्रदूषण स्तर में कमी आई। हालांकि, एक बार फिर से हवा की रफ्तार में कमी होने की वजह से राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ेगा। 7 पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पजाब सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों से रेल ट्रैक खाली करवाने में नाकाम रहने पर सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर पंजाब सरकार कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम है तो बता दे, हम आदेश जारी कर लिख देंगे कि पंजाब सरकार संविधान के अनुसार चलने में नाकाम है। मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि सरकार ने ट्रैक खाली करवा दिए हैं। इस पर केंद्र की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने कहा कि पंजाब केंद्र सरकार पर मालगाड़ी व यात्री वाहन न चलाने का आरोप लगा रहा है, लेकिन ट्रैक खाली नहीं करवा पा रहा है। 8 कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग अपने चेहरे को फेस शील्ड से कवर कर रहे हैं। लेकिन लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से काफी नुकसान हो सकता है। देश की राजधानी दिल्ली में अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जो 12-12 घंटे तक फेस शील्ड का इस्तेमाल करने के चलते धुंधलापन के शिकार हुए हैं। इनमें वे स्वास्थ्य कर्मचारी भी हैं जो लंबे समय तक अस्पतालों में फेस शील्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं घर में बैठे मोबाइल फोन पर वेब सीरीज देखने वालों को भी आंखों में सूखापन की शिकायत हो रही है। 9 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के ऑडिट का हवाला देते हुए आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन (एडीएफ) ने मुख्यमंत्री से यमुना एक्सप्रेसवे की सड़क सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इस पर कहा है कि 2012 से लेकर जून 2018 तक 5189 सड़क हादसों में 746 लोगों की जान जा चुकी है और 8145 घायल हुए हैं। इसके बाद भी आईआईटी के सुझावों को अमल में नहीं लाया जा सका। एडीएफ के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईटी) ने यमुना एक्सप्रेसवे की सड़क सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट 29 अप्रैल 2019 को एक्सप्रेसवे के निर्माणकर्ता जेपी इन्फ्राटेक को दी थी और ये यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (येडा) तक पहुंच चुकी है। 10 असम संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के टॉपर नील नक्षत्र दास और उनके पिता डॉ ज्योतिर्मय दास और तीन अन्य व्यक्तियों को परीक्षा के दौरान कथित तौर पर एक प्रॉक्सी का उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी बुधवार को गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त एमपी गुप्ता ने दी। 11 कश्मीर घाटी में कोरोना महामारी और मौसम की मार झेलने वाले सेब उत्पादक पहली बार अपनी उपज की ऑनलाइन बिक्री कर बाजार के हिसाब से कीमत वसूल कर पाएंगे। हार्टीकल्चर (बागवानी) विभाग ने बुधवार से मार्केट इंटरवेंशन स्कीम (एमआईएस) की शुरुआत कर दी है। पहली बार कश्मीर का किसान अपने सेबों की बिक्र ऑनलाइन कर पाएगा। विभाग का दावा है कि पिछले वर्ष हुई गलतियों से सबक लेते हुए व्यवस्था को और बेहतर किया गया है। इस बिक्री के लिए दरें भी तय कर दी गई हैं। 12 आयकर विभाग ने हवाला ऑपरेटरों व फर्जी बिल बनाने वालों के यहां छापा मारकर 62 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। यह बेहिसाब धन संजय जैन नामक एंट्री ऑपरेटर से जुड़े परिसरों से बरामद हुआ है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया, 2000 व 500 रुपये के नोटों को लकड़ी की अलमारी व फर्नीचर में छिपा कर रखा गया था। आयकर विभाग ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड व गोवा में 42 जगहों पर छापा मारा था। इस दौरान हवाला रैकेट द्वारा कथित रूप से करीब 500 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन के संकेत मिले थे। 13 भारत समेत दुनिया के कई देशों में लाखों यूजर्स ने बुधवार को ट्विटर आउटेज की शिकायत की। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, भारत में लोगों ने ट्विटर का होम पेज न खुलने की शिकायत की। यह समस्या करीब 8 बजे शुरू हुई। यह परेशानी न केवल वेबसाइट, बल्कि एंड्रॉयड ऐप पर भी देखने को मिली। बता दें कि डाउन डिटेक्टर किसी भी साइट का रियल-टाइम स्टेटस और आउटेज की जानकारी देता है। करीब 1 घंटे तक यूजर्स ट्विटर आउटेज की समस्या से जूझते रहे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ भी कंटेंट सर्च करने में भी दिक्कतें सामने आईं। 14 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर योगेश त्यागी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। योगेश त्यागी पर पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। राष्ट्रपति ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। त्यागी 10 मार्च 2016 को डीयू के वाइस चांसलर बनाए गए थे। उनका कार्यकाल अगले साल 15 मार्च को खत्म हो रहा था। राष्ट्रपति के अप्रूवल के बाद अब मंत्रालय जल्द ही वाइस चांसलर को कारण बताओ नोटिस भेजेगा। 15 शराब मुक्त गुजरात के नर्मदा जिले की डेडियापाडा तहसील में सड़क बनने वाली है। पिछले शनिवार को इसका भूमि पूजन हुआ था। भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक महेश वसासा और भाजपा के पूर्व विधायक मोती सिंह वसावा सहित कई नेताओं ने भूमि पूजन शराब से कर दिया। इसके जवाब में दलील दी कि आदिवासी परंपरा निभाई है। भरूच से भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने इस पर नाराजगी जताई है।