Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Oct-2020

1 कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 127.01 अंक ऊपर 40,685.50 पर और निफ्टी 33.90 अंक ऊपर 11,930.35 पर बंद हुआ है। बाजार में आईटी, ऑटो और मेटल शेयरों में तेजी रही। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.93ः की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि बैंकिंग इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली। 2 देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने लॉकडाउन में जबरदस्त सफलता हासिल की है। अप्रैल से अक्टूबर के दौरान इसने कुल 2.03 लाख करोड़ रुपए का प्रीमियम हासिल किया है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इसमें 9 फीसदी की ग्रोथ रही है। इसी दौरान इसकी पॉलिसी में बाजार हिस्सेदारी 67.82 फीसदी तथा प्रीमियम में 70.57 फीसदी हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी के कुल 2.03 लाख करोड़ रुपए के प्रीमियम में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 31 हजार 366 करोड़ रुपए रहा है। 3 फास्ट फूड कंपनी बर्गर किंग इंडिया आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी आईपीओ से 542 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेग्यूलेटर सेबी के पास पेपर भी फाइल किए हैं। सेबी के पास फाइल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, कंपनी ने आईपीओ के तहत नए शेयर जारी कर 542 करोड़ रुपए का फंड जुटाने की योजना बनाई है। इस आईपीओ के लीड मैनेजर में कोटक महिंद्रा कैपिटल, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, जेएम फाइनेंशियल शामिल हैं। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्ट होगा। 4 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्रुप चीफ इकोनामिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि भारत में महिलाओं की कानूनी शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाने के कई सारे सामाजिक और आर्थिक लाभ हैं। उन्होंने कहा है कि इससे मातृ मृत्यु दर में कमी, पोषण में सुधार, अधिक लड़कियों का कॉलेज जाना और अधिक महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता के फायदे मिलेंगे। बता दें कि जल्द ही सरकार महिलाओं की शादी की वैधानिक उम्र में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। 5 आरआईएल और अमेजन के बीच जारी विवाद में नया मोड़ आ गया है। अब अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप से कहा कि अगर वो, रिलायंस के साथ डील खत्म करती है तो कंपनी उसे मजबूत वित्तीय साझेदार या निवेशक से निवेश दिलाने में मदद करेगी। इससे पहले अमेजन ने फ्यूचर ग्रुप के प्रमोटर्स के खिलाफ सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में लीगल केस किया था। इसका फैसला अगले हफ्ते तक आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन ने किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप को भारी कर्ज की दिक्कत से उबारने के लिए बड़े संस्थागत निवेशकों और नए रणनीतिक साझेदारों से निवेश दिलाने की बात कही है। 6 जर्मनी की दिग्गज स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास एजी अपने प्रमुख ब्रांड रीबॉक को बेचने पर विचार कर रही है। इस मामले से वाकिफ एक सूत्र के हवाले से अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी आने वाले महीनों में तय करेगी कि बिक्री प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाए या नहीं। सूत्र के मुताबिक, रीबॉक को बेचने के लिए अभी इंटरनल रिव्यू प्रारंभिक स्टेज में है। बिक्री की खबरें सामने आने के बाद फ्रेंकफर्ट ट्रेडिंग में रीबॉक के शेयरों में 3.4 फीसदी का उछाल आया है। उधर, एडिडास की प्रवक्ता का कहना है कि हम बाजार की अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। 7 दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल टेक ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2022 के लिए करीब 12 हजार फ्रेशर्स की भर्ती करेगी। यह भर्ती कैंपस के जरिए की जाएगी। एचसीएल के चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर (सीएचआरओ) वीवी अप्पाराव का कहना है कि मांग बढने और कई डील के पाइपलाइन में होने के कारण यह भर्ती की जा रही है। अप्पाराव का कहना है कि अभी हम इस हायरिंग में आने वाली लागत आंक रहे हैं। इसके लिए हम एक समीक्षा प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। आने वाले चार हफ्तों में इस पर अंतिम फैसला हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगले साल के लिए होने वाली यह भर्ती इस साल से कम नहीं होगी। 8 आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट समूह को 1,500 करोड़ रुपये में तरजीही आधार पर 7.8 फीसदी हिस्सेदारी जारी करने की योजना को मंजूरी दी है। इस संदर्भ में कंपनी ने एक बयान में कहा कि, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने आज फ्लिपकार्ट समूह को तरजीही शेयर जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी। इसके तहत प्रति शेयर 205 रुपये की दर से इक्विटी पूंजी जुटाई जाएगी। 9 दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने डाटा प्रोटेक्शन बिल को लेकर संसदीय समिति के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। समिति की प्रमुख और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अमेजन को समिति के सामने 28 अक्तूबर को पेश होने को कहा गया था लेकिन कंपनी ने इससे इनकार कर दिया। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अमेजन के समिति के सामने पेश होने से मना करना विशेषाधिकार हनन के बराबर है। उन्होंने कहा कि कंपनी के मना करने के बाद संसदीय समिति की आम राय है कि सरकार इसके लिए अमेजन पर कार्रवाई करे। 10 भारतीय रिजर्व बैंक ने फोन से पेमेंट करने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म को जबरदस्त झटका दिया है। इसके तहत अब पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे जैसे प्लेटफॉर्म अब एक्सक्लूसिव क्यू आर कोड का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यह नियम उन क्यू आर कोड पर लागू होगा, जो क्यू आर कोड सिर्फ इन कंपनियों के ही प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं। आरबीआी के इस ताजा कदम से अब ग्राहक यूपीआई पेमेंट का सपोर्ट करने वाले किसी भी ऐप से किसी भी प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कर सकते हैं। 11 शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 59 रुपए बढ़कर 50,825 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी मजबूत मांग के चलते 56 रुपए बढ़कर 62,671 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।