Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Oct-2020

मध्य प्रदेश उपचुनाव में नेताओं की ओर से लगातार विवादित बयान दिए जा रहे हैं. अब मुरैना के दिमनी से बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री गिर्राज डण्डौतिया ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान को लेकर उनपर पलटवार किया है, लेकिन अपनी मर्यादा भूल गए.बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि अगर कमलनाथ ने मुरैना में ऐसी टिप्पणी की होती तो यहां से उनकी लाश जाती. बीजेपी उम्मीदवार के साथ उस वक्त कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे. बीजेपी की पूरी कोशिश है कि जनता कमलनाथ के श्आइटमश् वाले बयान को भूल न जाए इसलिए हर रैली में चर्चा जरूर होती है. बिहार के चुनाव प्रचार में शुक्रवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उतरने से सियासी माहौल गरमाएगा। दोनों नेता अपने-अपने गठबंधनों के लिए धुआंधार प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी डेहरी ऑन सोन, गया और भागलपुर में तीन रैली को संबोधित करेंगे और 28 अक्तूबर को पहले चरण में भाग्य आजमा रहे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगेंगे। भाजपा सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डेहरी और भागलपुर की रैलियों में प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे। वहीं, गया में जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह ललन मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। उधर, राहुल गांधी शुक्रवार को नवादा और भागलपुर के कहलगांव में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। उनके साथ महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव मंच साझा करेंगे। मुंबई के नागपाड़ा स्थित एक सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात आग लग गई थी, जिसपर अब तक काबू नहीं पाया गया है। इस आग में दो दमकलकर्मी घायल हो गए हैं और पड़ोस की 55 मंजिला इमारत से 3,500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मुंबई के फायर ब्रिगेड ने स्तर पांच की आग घोषित कर दिया है। आग पहले एक दुकान में लगी जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। आग गुरुवार रात आठ बजकर 53 मिनट पर लगी और उस समय में मॉल में 200-300 लोग मौजूद थे। इन लोगों को मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कोरोना वायरस महामारी को दुनिया भर में लगभग एक साल पूरा हो गया है, लेकिन अभी तक इसका कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। दुनियाभर में दर्जनों भर कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है, लेकिन कारगर वैक्सीन लोगों तक कब तक पहुंच पाएगी कहना मुश्किल है। वहीं भारत ने रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन का परीक्षण करने की अनुमति दे दी थी। अब कोरोना के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन का परीक्षण भारत में 100 स्वयंसेवकों पर किया जाएगा। भारतीय औषधि महा नियंत्रक (डीजीसीआई) ने यह जानकारी दी। हिमालय पर्वत शृंखला में कई सिलसिलेवार भूकंपों के साथ बड़ा भूकंप कभी भी आ सकता है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ या उससे भी अधिक हो सकती है। वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले देशों में इससे भारी तबाही मच सकती है राजधानी दिल्ली भी इसकी जद में होगी। हालांकि ये भूकंप कब आएंगे इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया गया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले 100 साल में इनके आने की आशंका है। वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी भारत के अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम में पाकिस्तान तक फैली हिमालय पर्वत माला एक बार फिर कई सिलसिलेवार भूकंपों का गढ़ बन सकती है। इसके पहले भी यह क्षेत्र भूकंप का गढ़ रह चुका है। चुनाव के दूसरे चरण में सियासी दलों ने 54 फीसदी दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया है। अधिकांश पर गंभीर अपराधिक मामले हैं। कई सीटों पर आपराधिक छवि वाले साफ छवि के उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहे हैं। दूसरे चरण में 94 सीटों पर कुल 1464 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजद के दानापुर से उम्मीदवार रीतलाल राय पर सर्वाधिक14 मामले दर्ज हैं। बख्तियारपुर से राजद के उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार पर ग्यारह मुकदमे दर्ज हैं। जदयू के उम्मीदवार भी पीछे नहीं हैं। मटिहानी सीट से जदयू उम्मीदवार बोगो सिंह पर 13 मामले दर्ज हैं। कुचायकोट से जदयू अमरेंद्र कुमार पांडेय पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। मीनापुर से लोजपा उम्मीदवार अजय कुमार पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। दिवाली के बाद स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक कोरोना वायरस के टीके पर तीसरा परीक्षण शुरू कर सकती है। इस परीक्षण में करीब 40 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद ही इसे बाजार में लाया जाएगा। हालांकि बाजार में आने के बाद भी इस टीके पर परीक्षण चलता रहेगा। टीके पर पहले चरण में हुए परीक्षण के परिणाम केंद्र सरकार को सौंप दिए गए हैं। भारत बायोटेक ने आईसीएमआर को पहले चरण के परिणाम को सौंप दिया है। जिसके बाद वैज्ञानिकों की टीम इसके अध्ययन में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि यह परिणाम स्वास्थ्य मंत्रालय से भी साझा किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की घनी चादर छाई रही। इससे लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन की परेशानी हुई। ग्रेटर नोएडा एक बार फिर देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 328 दर्ज किया गया। वहीं, नोएडा में एक्यूआई 308 दर्ज किया गया। हवा चलने के कारण पिछले चार दिन तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा में सुधार हुआ था, लेकिन बृहस्पतिवार को फिर पहले जैसे हालात हो गए। दिल्ली में शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 306 दर्ज किया गया। इस सीजन में अब तक दूसरी बार गुणवत्ता बेहद खराब हुई है। एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनी इकरा बी के गुरुवार को कलक्ट्रेट में कुर्सी संभालने के दौरान ही बरेली से आई विजिलेंस टीम ने कृषि विभाग के बाबू मनोज सक्सेना को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ऐसी कार्रवाई की अनुमति विजिलेंस टीम को नियमानुसार डीएम से लेनी होती है। इस मामले में विजिलेंस को अनुमति के कागजों पर डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने ही हस्ताक्षर किए लेकिन मौखिक अनुमति इकरा बी से दिलाई। एम जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा, लिखित अनुमति तो मैंने ही दी थी, लेकिन उस वक्त यूपी बोर्ड में बारहवीं की जिला टॉपर इकरा बी डीएम की कुर्सी पर थी, लिहाजा रिश्वत का मामला पकड़े जाने का श्रेय इकरा के खाते में जाता है। उत्तर रेलवे 15 नवंबर को संसद परिसर की कैंटीन की जिम्मेदारी आईटीडीसी के हवाले कर देगा। इसी के साथ संसद सदस्यों और देश के इस सर्वोच्च प्रतिष्ठान के प्रांगण में आने वालों को भोजन परोसने की उसकी 52 साल पुरानी विरासत का भी अंत हो जाएगा। संसदीय कैंटीन में 1968 से खाना परोस रहे उत्तर रेलवे को लोकसभा सचिवालय की तरफ से एक पत्र लिखा गया है। इस पत्र में उत्तर रेलवे को 15 नवंबर तक अपना सामान समेटकर कैंटीन की जिम्मेदारी भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के हवाले कर देने का आदेश दिया गया है। पंजाब और हरियाणा में जलाई जाने वाली पराली ही नहीं, राजधानी की आबोहवा कूड़े के ढेर में लगी आग भी बिगाड़ रही है। प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ ही दमकल विभाग के पास कूड़ा जलने की कॉल भी बढ़ गई हैं। अक्तूबर के शुरुआती 20 दिनों में ही 464 कॉल की गईं, जबकि आम दिनों में इनकी संख्या बेहद कम होती है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में आम दिनों में कूड़े में आग लगी ही रहती हैं। इससे सर्दियों में लैंडफिल साइट्स के आसपास कई किलोमीटर दूर तक धुएं के बादल छा जाते हैं। भारत समेत पूरी दुनिया इस साल की शुरुआत से ही कोरोना महामारी से लड़ने में जुटी है। आंकड़ों के मुताबिक, महामारी के बीच भी भ्रष्टाचार नियामक संस्था लोकपाल को अप्रैल से सितंबर के बीच 55 शिकायतें मिलीं। इनमें तीन शिकायतें सांसदों के खिलाफ थीं। ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, इनमें 22 शिकायतें ग्रुप ए और बी कैटेगरी के केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ हैं। 26 शिकायतें अलग-अलग बोर्डध्निगमोंध्ऑटोनॉमस बॉडी के मेंबर्स और स्टाफ के खिलाफ थीं, जिसे आंशिक या पूर्ण रूप से केंद्र सरकार द्वारा फाइनेंस किया जाता है। वहीं, चार अन्य कैटेगरी के खिलाफ हैं। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने 130 करोड़ की आबादी तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए खाका तैयार कर लिया है। सरकार ने वैक्सीन खरीदने और पूरे देश में इसके डिस्ट्रीब्यूशन के लिए करीब 52 हजार करोड़ रुपए का फंड निर्धारित कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, करंट फाइनेंशियल ईयर में वैक्सीन के लिए पैसों की कमी न आए, इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक अफसरों का अनुमान है कि देश में हर व्यक्ति पर वैक्सीन का करीब 500 से 600 रुपए (6 से 7 डॉलर) का खर्च आएगा। अगर आप लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रहे हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बीमा कंपनी को अपनी बीमारी से जुड़ी सभी और सही जानकारियां दें। ऐसा न करने पर बीमा कंपनी की ओर से दावा खारिज किया जा सकता है। ऐसे ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक अहम फैसला सुनाया। जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़, इंदु मल्होत्रा और इंदिरा बनर्जी की पीठ ने कहा कि बीमा का अनुबंध भरोसे पर आधारित होता है। कोई व्यक्ति जीवन बीमा लेना चाहता है तो उसका यह दायित्व है कि वह सभी तथ्यों का खुलासा करे, ताकि बीमा कंपनी सभी जोखिमों पर विचार कर सके। भारतीय नौसेना की महिला पायलट्स का पहला बैच ऑपरेशनल हो गया है। पहले बैच में शामिल तीनों महिला पायलट्स डॉर्नियर एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी। इनकी पोस्टिंग सदर्न नेवल कमांड के तहत कोच्चि में की गई है। तीनों पायलट्स के नाम लेफ्टिनेंट दिव्या शर्मा (दिल्ली), लेफ्टिनेंट शुभांगी स्वरूप (उत्तर प्रदेश) और लेफ्टिनेंट शिवांगी (बिहार) है। नेवी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि कोच्चि में प्छै गरुड़ से 22 अक्टूबर को छह पायलट्स ने 27वां डॉर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग कोर्स पास किया है। तीनों महिला पायलट्स उसी बैच का हिस्सा हैं। सभी ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सरकार ने वीजा पाबंदियों में बड़ी राहत दी है। सरकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया और पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन कार्डधारकों को वीजा देने की मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय ने बताया कि इनके अलावा विदेशी छात्र और कारोबारियों को भी भारत आने के लिए वीजा जारी किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने टूरिस्ट वीजा पर पाबंदी बरकरार रखी है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सरकार ने वीजा और यात्रा पाबंदियों में ग्रेडेड छूट देने का फैसला किया है। इसके तहत विदेशी नागरिकों को भारत आने और भारतीय नागरिकों को देश से बाहर जाने में सुविधा होगी। कारोबार, कॉन्फ्रेंस, रोजगार, पढ़ाई, रिसर्च और इलाज के लिए वीजा दिए जाएंगे।