Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
22-Oct-2020

1 टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस डॉयचे बैंक की टेक्नोलॉजी यूनिट खरीदने के लिए बात कर रही है। माना जा रहा है कि यह डील इस साल के अंत तक हो सकती है। अगर यह डील हो जाती है तो इससे टीसीएस को एक बेहतर टेक्नोलॉजी का प्लेटफॉर्म मिल जाएगा। टीसीएस का शेयर गुरुवार की सुबह बीएसई पर मामूली बदलाव के साथ 2,673 रुपए पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि मार्केट वैल्यू के लिहाज से टीसीएस एशिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी है। कोरोना की वजह से वैश्विक बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेस फर्म टेक्नोलॉजी सेंटर पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। 2 भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि भारत आर्थिक सुधारों के काफी करीब है। उन्होंने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है कि वित्तीय संस्थानों के पास पर्याप्त पूजी है। आरबीआई गवर्नर ने यह बात पूर्व नौकरशाह और वित्त आयोग के मौजूदा चेयरमैन एनके सिंह द्वारा लिखी गई किताब पोट्रेट्स ऑफ पावररू हाफ ए सेंचुरी ऑफ बिंग एट रिंगसाइड के विमोचन कार्यक्रम में कही। गवर्नर ने कहा कि हम लगभग इकोनॉमिक रिवाइवल के करीब पहुंच गए हैं। 3 भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में बड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी। कोरोनावायरस महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों में आई गिरावट में तेजी लाने के लिए सरकार की ओर से हाल में घोषित प्रोत्साहन पैकेज नाकाफी साबित होगा। अर्थशास्त्रियों से बातचीत के आधार पर तैयार की गई रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 77 लाख के पार पहुंच गए हैं। पूरी दुनिया में अमेरिका के बाद भारत सबसे संक्रमित देश बना हुआ है। 4 त्योहारी सीजन को देखते हुए कम लागत वाली विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने बुधवार को छह नए रूट्स पर उड़ानों की घोषणा की। इनमें चेन्नई से अहमदाबाद, चेन्नई से गोवा, चेन्नई से मुंबई, चेन्नई से विशाखापत्तनम, मुंबई से गोवा और जयपुर से कोलकाता शामिल हैं। एयर एशिया इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने कहा कि इन मार्गों पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। 5 आयकर विभाग ने कहा कि विभाग ने एक अप्रैल से 20 अक्टूबर तक 38.23 लाख से अधिक करदाताओं को 1.25 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 33,870 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड और 91,599 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि उसने 38.23 लाख से अधिक करदाताओं को इस वित्त वर्ष में 20 अक्टूबर तक 1,25,470 करोड़ रुपए से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। 6 सरकार ने वीजा पाबंदियों में बड़ी राहत दी है। सरकार ने ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया और पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन कार्डधारकों को वीजा देने की मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय ने बताया कि इनके अलावा विदेशी छात्र और कारोबारियों को भी भारत आने के लिए वीजा जारी किया जाएगा। हालांकि, सरकार ने टूरिस्ट वीजा पर पाबंदी बरकरार रखी है। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सरकार ने वीजा और यात्रा पाबंदियों में ग्रेडेड छूट देने का फैसला किया है। 7 त्योहारी सीजन में प्याज की कीमतें रिटेल में 100 रुपए के पार पहुंच चुकी हैं। आलू की कीमतें 50 रुपए प्रति किलो हो गई है। लहसुन 170 रुपए प्रति किलो हो गया है। हरी सब्जियां रिटेल बाजार में 60 से लेकर 200 रुपए प्रति किलो हो गई हैं। हरी मटर इस समय मुंबई के रिटेल बाजार में 200 रुपए किलो पर बिक रही है। ऐसे में आने वाला दिवाली का त्यौहार आपकी रसोई का बजट बिगाड़ सकता है। 8 पूंजी बाजार नियामक सेबी ने इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में किर्लोस्कर परिवार के 5 सदस्यों पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध 6 महीने के लिए सभी सदस्यों पर लगाया गया है। सेबी ने इस मामले में एक सर्कुलर जारी कर जानकारी दी। सेबी ने कहा कि जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज के प्रमोटर अतुल किर्लोस्कर, उनकी पत्नी आरती, राहुल किर्लोस्कर और उनकी पत्नी अल्पना और प्रमोटर गौतम कुलकर्णी की पत्नी ज्योत्सना कुलकर्णी का समावेश है। 9 कोरोना संकट के बीच केन्द्र सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रोत्साहन पैकेज के एक और मौजूद विकल्प वाले बयान के ठीक एक दिन बाद बुधवार को वित्त मंत्रालय द्वारा ऑफिशियल घोषणा की गई कि सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज की तैयारी कर रही है। आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने कहा कि वित्त मंत्री ने अधिकारियों को एक और प्रोत्साहन पैकेज के बारे में तैयारी करने को कहा गया है। मंत्रालय इस पर काम कर रहा है। सरकार को आवश्यक उपायों पर विभिन्न मंत्रालयों और सेक्टर्स से सुझाव मिले हैं। 10 आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि विभाग ने एक अप्रैल से 20 अक्टूबर तक 38.23 लाख से अधिक करदाताओं को 1.25 लाख करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया है। इस दौरान 33,870 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 91,599 करोड़ रुपए का कंपनी टैक्स रिफंड किया गया है। 11 ओपनसिग्नल की एक स्टडी के अनुसार, मोबाइल गेमिंग के मामले में अहमदाबाद भारत का टॉप शहर है। मोबाइल एनालिटिक्स फर्म ने यूजर्स की संख्या के आधार पर मोबाइल गेमिंग में अव्वल भारत के टॉप शहरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में नवी मुंबई और वडोदरा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि अहमदाबाद और मुंबई एकमात्र टियर- 1 शहर हैं, जो टॉप-10 में शामिल हैं।