Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Oct-2020

1 मध्यप्रदेश में मंत्री इमरती देवी को आइटम कहे जाने को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। काफी किरकिरी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को अपनी टिप्पणी पर खेद जताया। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ खुद से ज्यादा किसी को श्रेष्ठ नहीं मानते हैं और इसी कारण ये सरकार तबाह हुई है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अब भी आपको इमरती देवी का नाम याद नहीं आया। 24 घंटे पूरे देश ने इमरती देवी को देखा। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने कहा कि कमलनाथ भले ही मेरी पार्टी के हैं, वे चाहे जो भी हों, लेकिन जिस भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, मैं निजी तौर पर उसे पसंद नहीं करता। राहुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, कमलनाथ जी मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया। मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो। 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उनके बयान को लेकर राहुल गांधी ने जो कहा, यह उनकी खुद की राय है। मैंने अपने 40 वर्ष के सार्वजनिक जीवन में सदैव महिलाओं का सम्मान किया है और हमेशा करूंगा, लेकिन महिलाओं के सम्मान का दिखावा कर भाजपा की तरह कुत्सित राजनीति कभी नहीं करूंगा। महिलाओं के संबंध में मैंने कभी भी अशोभनीय टिप्पणी नहीं की है जबकि आपकी पार्टी के कई नेता महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी के आदी हैं। 4 मंत्री और भाजपा भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर कमल नाथ की अशोभनीय टिप्पणी के मामले में डबरा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप शर्मा की ओर से डबरा थाने में आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है। इस आवेदन के साथ कमल नाथ के बयान की सीडी भी प्रस्तुत की गई है। डबरा थाना पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है और मंत्री इमरती देवी को नोटिस देकर बयान देने के लिए बुलाया है। मंत्री के पीए ने चुनावी जनसंपर्क में उनकी व्यस्तता बताई है इसलिए पुलिस बयान के लिए इंतजार में है। इस मामले में इमरती देवी के बयान के आधार पर आगे कार्रवाई हो सकेगी। 5 मध्य प्रदेश में नेता शब्दों की मर्यादा भूलकर निजी हमले करने में लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमलावर होने वाले भाजपा नेता अब मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आपत्तिजनक बयान से बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। मंगलवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे उनके बयान की जानकारी नहीं है। लेकिन संसदीय कार्य मंत्री होने के नाते मैं माफी मांगता हूं। मिश्रा ने यह भी कहा कि क्या कमलनाथ अपने बयान के लिए माफी मांगेंगे या दिग्विजय सिंह कमलनाथ के बयान के लिए माफी मांगेंगे? चुनाव में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, ताकि कोई 15 महीनों के हिसाब ना मांग लें। 6 उपचुनाव में आइटम और रखैल के बाद हिंदुत्व कट्टरवाद की एंट्री हो गई है। शिवराज की मंत्री उषा ठाकुर का मंगलवार को एक बार फिर से विवादित बयान सामने आया। मदरसों को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सभी बच्चों को समान शिक्षा दी जानी चाहिए। धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता बरपा रही है। विद्वेष का भाव फैला रही है। सारा कट्टरवाद और सारे आतंकवादी मदरसों में पले-बढ़े हैं। जम्मू कश्मीर को आतंकवाद की फैक्ट्री बनाकर रख दिया था। ऐसे मदरसे जो राष्ट्रवाद से, समाज की मुख्य धारा से हमें नहीं जोड़ सकते, उन्हें हमें समुचित शिक्षा के साथ जोड़कर समाज को सबकी प्रगति के लिए आगे लेकर जाना चाहिए। 7 मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी। प्रदेश में आचार संहिता भी लगी हुई है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के दो मंत्रियों को उपचुनाव में वोटिंग से पहले अपने पद से इस्तीफा देना होगा। ये दोनों मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। ये दोनों ही मंत्री अभी विधायक नहीं हैं। ऐसे में वोटिंग से पहले उन्हें इस्तीफा देना होगा। मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा उपचुनाव तक मंत्री पद में बने रहने में संवैधानिक पेंच आड़े आ रहा है। सिवालट और गोविंद सिंह राजपूत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता हैं। माना जा रहा है कि दोनों मंत्री बुधवार को पद से इस्तीफा दे सकते हैं। 8 बिहार विधानसभा और मप्र की 28 सीटों पर होने जा रहे मतदान के पहले प्रत्याशियों के चुनाव खर्च की सीमा 2 लाख रुपए बढने की घोषणा हो सकती है। चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा है। माना जा रहा है कि 3 नवंबर को वोटिंग के पहले प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। अभी विधानसभा प्रत्याशी 28 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं, जो आगे 30 लाख रुपए हो सकते हैं। 9 प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा की सभा में वृद्ध किसान की मौत पर शिवराज और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। वर्मा ने कहा कि शिवराज और सिंधिया की संवेदनाएं मर गई हैं, प्रदेश का अन्नदाता जिसे भाजपा के कार्यकर्ता सभा में ले गए वह बीच सभा में ही कुर्सी पर बैठे-बैठे मर जाता है और सत्ता के नशे में मगरूर ज्योतिरादित्य सिंधिया सिर्फ 1 मिनट का मौन रखकर दोबारा सभा को संबोधित करने लगते हैं? यह प्रदेश के अन्नदाता के प्रति उनके सम्मान को दर्शाती है, ऐसी परिस्थिति में क्या सभा को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए था? 10 उप चुनाव के चलते चुनाव क्षेत्र में भाजपा द्वारा बूथ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को करेंगे । चुनावी क्षेत्रों में 8000 बूथों पर भाजपा द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । इस सम्मेलन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रत्येक बूथ पर पहुंचेंगे ‌ । यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर तक चलेगा । इसकी जानकारी नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी है । 11 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को काले झंडे दिखाने के मामले में भाजपा के 38 नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नेपानगर पुलिस ने आपदा प्रबंधन नियमों के पालन नही करने पर एफआईआर दर्ज की है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उपचुनाव के चलते नेपानगर कांग्रेस प्रत्याशी राम किशन पटेल के समर्थम में सभा करने पहुंचे थे जहां उनके आगमन पर भाजपा नेताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाऐ थे। भाजपा चुनाव प्रभारी गोपिचंद नेमा, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे, सहित भाजपा के 38 नेताओं पर केस दर्ज किया है। 12 कार्यकाल पूरा करने से पहले इस्तीफा देने वाले विधायकों से चुनाव खर्च वसूली की मांग हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में की गई है। सोमवार को जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की युगलपीठ में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा, नियम बनाना संसद का काम है इसलिए हम हस्तक्षेप नहीं कर सकते। इस पर याचिकाकर्ता ने कहा, हम यहां से याचिका वापस लेकर मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखेंगे। अधिवक्ता मनीष विजयवर्गीय ने बताया, सांवेर विधानसभा में 2018 के चुनाव में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। आरटीआइ के माध्यम से यह जानकारी मिली है। 13 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में महिला वोटर प्रत्याशियों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। साल 2013 के मुकाबले साल 2018 में महिलाओं के वोट प्रतिशत में चार फीसदी का इजाफा हुआ था। यानी पुरुषों के बराबर महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करती हैं। महिला वोटर्स को साधकर ही प्रत्याशियों और पार्टियों की चुनावी नैया पार हो सकती है। जीत के लिए भाजपा और कांग्रेस के साथ दूसरी पार्टियां महिला प्रत्याशियों को साधने में जुटी हुई हैं। 14 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में इस बार 355 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। सोमवार को नाम वापसी की समय सीमा बीतते ही मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई। जांच के बाद 74 प्रत्याशियों के पर्चे पहले ही खारिज किए जा चुके थे। 35 ने सोमवार को उम्मीदवारी वापस ले ली। अब 355 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिन जिलों में इन 28 सीटों पर उप चुनाव होने हैं वहां चुनावी पारा बढने के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ भी बढ़ रहा है। 15 मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी। प्रदेश में आचार संहिता भी लगी हुई है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के दो मंत्रियों को उपचुनाव में वोटिंग से पहले अपने पद से इस्तीफा देना होगा। ये दोनों मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। ये दोनों ही मंत्री अभी विधायक नहीं हैं। ऐसे में वोटिंग से पहले उन्हें इस्तीफा देना होगा। मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत के विधानसभा उपचुनाव तक मंत्री पद में बने रहने में संवैधानिक पेंच आड़े आ रहा है। 16 विजया दशमी 26 अक्टूबर को है। शहर में करीब 13 प्रमुख स्थानों पर रावण दहन होता है, लेकिन भेल (गोविंदपुरा) दशहरा मैदान में इस बार रावण दहन नहीं होगा। गोविंदपुरा दशहरा महोत्सव समिति का कहना है कि ऐसे हालात में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना मुश्किल है। वहीं बिट्?टन मार्केट में दशहरा उत्सव को लेकर बैठक में निर्णय होना बाकी है। इसके अलावा शहर में दशहरा उत्सव मनाया जाएगा, लेकिन छोटे रूप में। शहर में सबसे बड़ा रावण कलियासोत में बनाया जाएगा, जिसकी ऊंचाई 50 फीट रहेगी। 17 राजधानी में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में साइकिल रिक्शा युग की वापसी हो गई है। त्रिलंगा, बावडियाकलां और कोलार रोड की कुछ कॉलोनियों में इन दिनों मैजिक गाडियों के बजाय रिक्शा से कचरा कलेक्शन हो रहा है। इनकी संख्या करीब 70 है। अब ऐसे में शहर में सफाई को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि ये रिक्शे भी दो से तीन दिन में कचरा कलेक्शन के लिए जा पा रहे हैं। एक साइकिल रिक्शा दिनभर में 350 से 400 घरों से कचरा कलेक्शन कर पाता है, जबकि मैजिक इससे दोगुने घरों का कचरा ले जा सकता है। 18 25 और लो-फ्लोर बसों को सोमवार को सड़कों पर उतारा गया। 5 और रूटों पर लो-फ्लोर बसों के संचालन के साथ ही अब शहर में चलने वाली लो-फ्लोर की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। अब यात्रियों को ऑटो और कैब के महंगे सफर से राहत मिल पाएगी। सोमवार को भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की बोर्ड मीटिंग होना थी, जो स्थगित हो गई, लेकिन सुबह 7 बजे नए और पुराने शहर समेत बैरागढ़ और मंडीदीप को जोडने वाले विभिन्न रूटों पर बसों को उतार दिया गया। हर रूट पर 5-5 बसों का संचालन शुरू किया गया है।