Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
19-Oct-2020

रसोई गैस सिलेंडर को लेकर नियम बदलने वाला है. हर किसी को इस नियम के बारें में जानना जरूरी है. सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 1 नवंबर से नया नियम लागू करने की तैयारी में है. एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी का पूरा सिस्टम अब बदलने वाला है. दरअसल, अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक एक नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड ओटीपी अनिवार्य हो जाएगा. सरकार का लक्ष्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे. इसे सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. यानी अब जब 1 नवंबर से सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आएंगे तो उन्हें ओटीपी बताना होगा. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में शानदार बढ़त है। बीएसई सेंसेक्स 307.26 अंक ऊपर 40,290.24 पर और निफ्टी 83.65 अंक ऊपर 11,846.10 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में ऑटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 376 अंकों से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में ओएनजीसी और एचडीएफसी के शेयरों में 3-3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की तेजी है। जबकि यूपीएल और सिप्ला के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 335.59 अंक ऊपर 40,318.57पर और निफ्टी 116.75 अंक ऊपर 11,879.20 स्तर पर खुला। कोरोना महामारी में लोगों को बार-बार बैंक न आना पड़े इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। इस सुविधा में आप सिर्फ मैसेज के जरिए ही अपने सभी काम कर सकेंगे। आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज करना होगा और आपको सभी डिटेल्स मोबाइल पर ही मिल जाएंगी। इस सर्विस का फायदा लेने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले बैंक खातों में आधे से अधिक खाते महिलाओं के हैं। सूचना का अधिकार जवाब के मुताबिक 9 सितंबर 2020 तक इस योजना के तहत कुल 40.63 करोड़ खाते खुले थे। इनमें से 22.44 करोड़ बैंक खाते महिलाओं के और 18.19 करोड़ खाते पुरुषों के हैं। मध्य प्रदेश के एक्टिविस्ट चंद्र शेखर गौड़ को दिए गए आरटीआई जवाब में हालांकि यह जानकारी नहीं मिल पाई कि महिलाओं और पुरुषों के खातों में कुल कितनी-कितनी रकम जमा है। 9 सितंबर 2020 को 3.01 करोड़ खातों में कोई रकम जमा नहीं थी। जीरो बैलेंस वाले इन खातों में भी पुरुषों और महिलाओं के अलग-अलग खातों की संख्या की जानकारी नहीं मिली। अडानी ग्रुप और पीरामल एंटरप्राइजेज सहित 4 बिडर्स ने डीएचएफएल के को खरीदने के लिए बोली जमा की है। अंतिम बोली जमा करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी। सूत्रों ने कहा कि अमेरिका की कंपनी ओकट्री और हांगकांग की कंपनी एससी लोवी ने आखिरी दिन बोली जमा की। भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर में डीएचएफएल को इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास भेजा था। डीएचएफएल आरबीआई द्वारा एनसीएलटी की इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया में भेजी जाने वाली पहली फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। आरबीआई ने सेक्टशन 227 के तहत दी गई विशेष शक्तियों का उपयोग करते हुए इसे एलसीएलटी प्रक्रिया में भेजा था। देश के कार्गो मूवमेंट पर कोरोनावायरस महामारी का असर बरकरार है। इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) के मुताबिक इस कारोबारी साल की पहली छमाही में देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर थर्मल और कोकिंग कोल का आयात साल-दर-साल आधार पर 25.13 फीसदी घटकर 5.541 करोड़ टन रहा। शीर्ष पोर्ट संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सितंबर 2020 में इन बंदरगाहों पर कोयले के वॉल्यूम में लगातार छठे महीने गिरावट रही। कोरोना संक्रमण के कारण सोने का आयात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। करंट अकाउंट डेफिसिट (सीएडी) के मुख्य भागीदार सोने के आयात में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 57 फीसदी की गिरावट रही है। वाणिज्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, अप्रैल से सितंबर के बीच 6 महीनों में 6.8 बिलियन डॉलर यानी 50,658 करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 15.8 बिलियन डॉलर यानी 1,10,259 करोड़ रुपए का आयात हुआ था। इंडस्ट्रियल और कमर्शियल गतिविधियों में उछाल की बदौलत अक्टूबर के पहले हाफ में बिजली खपत में 11.45 फीसदी की बढ़ोतरी रही है। बिजली मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, 1 से 15 अक्टूबर तक देश में 55.37 बिलियन यूनिट (बीयू) बिजली की खपत हुई है। एक साल पहले समान अवधि में 49.67 बीयू बिजली की खपत रही थी। डाटा के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में कुल बिजली खपत 97.85 बीयू रही थी। जानकारों का कहना है कि इस साल अक्टूबर के पहले हाफ के डाटा से स्पष्ट संकेत मिलता है कि इस बार वार्षिक आधार पर बिजली खपत की ग्रोथ दो अंकों में हो सकती है। अमेरिका की सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की डिजिटल करेंसी लिब्रा के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है। खबर है कि ग्रुप सात (जी-7) के देशों ने इस करेंसी पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है। जल्दी ही इस बारे में फैसला लिया जा सकता है। फेसबुक के पूरी दुनिया में जून तिमाही तक 270 करोड़ यूजर्स थे। बता दें कि जी-7 में दुनिया की सात बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश हैं। यह सभी विकसित देश हैं। इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। इसे ग्रुप ऑफ सेवन भी कहते हैं। बता दें कि पिछले साल फेसबुक ने डिजिटल करेंसी लिब्रा को लाने की योजना बनाई थी। प्रमुख वाहन ईंधन डीजल पर फेस्टिव सीजन का असर दिख रहा है। लॉकडाउन के बाद पहली बार देश में डीजल की बिक्री ने प्री-कोविड लेवल को पार किया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर के पहले पखवाड़े (15 दिन) में डीजल की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9 फीसदी बढ़कर 26.5 लाख टन की हुई। अक्टूबर की बिक्री सितंबर के मुकाबले करीब 25 फीसदी ज्यादा है। देशव्यापी लॉकडाउन लगने के बाद तेल मार्केटिंग कंपनियों की ईंधन बिक्री अप्रैल में करीब 60 फीसदी घट गई थी। लॉकडाउन हटने के बाद जून से बिक्री में बढ़ोतरी में सुधार होना शुरू हुआ था। देश की प्रमुख एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने एक नए तरह का चार्ज यात्रियों पर लगा दिया है। कंपनी ने कहा कि अब से कोई भी यात्री अगर एयरपोर्ट पर इंडिगो के काउंटर पर जाकर चेक-इन कराता है तो उसे 100 रुपए चार्ज देना होगा। कंपनी के इस कदम को रेवेन्यू के लिए एक नए रास्ते के रूप में देखा जा रहा है। वैसे माना यह जा रहा है कि अब आनेवाले दिनों में सभी एयरलाइंस कंपनियां इसे लागू कर सकती हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल में निवेशकों का तांता लगा हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी से 5,512.5 करोड रुपए मिल गए हैं। आरआईएल ने 3 अक्टूबर को अपनी रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की 1.22 फीसदी हिस्सेदारी जीआईसी को बेचने की घोषणा की थी। रिलायंस रिटेल में निवेश का सिलसिला नौ सितंबर से शुरू हुआ था। इसके लिए अंबानी अब तक विदेशी निवेशकों से 32,197.50 करोड़ रुपये से अधिक निवेश जुटा चुके हैं।