Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
16-Oct-2020

1 कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 254 अंक ऊपर 39,982 पर और निफ्टी 82 अंक ऊपर 11,762 पर बंद हुआ। है। बाजार में आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक इंडेक्स 460 अंक ऊपर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 3.97ः ऊपर बंद हुआ है। जबकि आईटी इंडेक्स में हल्की गिरावट रही। 2 देश में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में तेजी आ रही है जो त्योहारी सीजन से पहले आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने का संकेत है। मार्च अंत में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पहली बार अक्टूबर में पेट्रोल की बिक्री में तेजी आई है। इंडियन ऑयल कॉर्प के प्रॉविजनल डेटा के मुताबिक अक्टूबर के पहले 15 दिनों में तीन सरकारी कंपनियों डीजल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 8.8 फीसदी बढ़ी है। 3 एशिया के सबसे अमीर बैंकर कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक ने कहा कि विदेशी निवेशकों के लिए भारत में निवेश करने का यह सबसे बेहतर समय है। विदेशी निवेशकों को भारतीय डिजिटल की कंज्यूमर सेगमेंट की कंपनियों में निवेश करना चाहिए, क्योंकि कोरोनावायरस महामारी के बाद ये सेगमेंट सबसे ज्यादा शक्तिशाली हो रहे हैं। 4 लिक्विड पेट्रोलियम गैस के भारतीय खरीदार कंपनियां मिडिल ईस्ट से सप्लाई के लिहाज से अपनी निर्भरता घटाने की योजना पर काम कर रही हैं। इसकी बड़ी वजह पिछले साल की दो घटनाएं हैं। पहली सऊदी अरब के फ्यूल एरिया में ड्रोन हमला और दूसरी चीन-यूएस के बीच ट्रेड वार। दोनों घटनाओं के कारण सप्लाई प्रभावित हुई थी। इसके अलावा भारतीय कंपनियों को ऊंची कीमतों पर डील करनी पड़ी थी। इन्हीं घटनाओं से कंपनियों ने सबक लेते हुए यह फैसला लिया है। 5 सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने सितंबर महीने की पैसेंजर व्हीकल रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर व्हीकल होलसेल में 26.45 फीसदी बढ़कर 2.72 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। जबकि, सितंबर 2019 में ये आंकड़ा 2.15 लाख यूनिट्स का था। यानी साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर बीते महीने 56 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी। 6 अगर आपके घर भी एलपीजी सिलेंडर आती है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। अब एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है। अगले माह यानी नवंबर से बिना ओटीपी के एलपीजी सिलेंडर नहीं मिलेगा। दरअसल, चोरी रोकने और सही ग्राहक की पहचान के लिए तेल कंपनियां एक नवंबर से नया डिलीवरी सिस्टम लागू कर रही हैं। इस नए सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड नाम दिया गया है। 7 एचसीएल टेक ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 18.5 फीसदी बढ़कर 3,142 करोड़ रुपए हो गया है, जो पहली तिमाही में 2925 करोड़ रुपए रहा था। इसके अलावा एचसीएल टेक ने 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि तीसरी और चौथी तिमाही में कॉन्स्टेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 1.5 से 2.5 फीसदी रहने का अनुमान है। 8 केंद्र सरकार ने घरेलू उत्पादन और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने रेफ्रिजिरेंट वाले स्प्लिट और अन्य एसी के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। गैर-जरूरी सामान के आयात में कमी लाने के उद्देश्य से प्रतिबंध लगाया है। एसी के आयात पर प्रतिबंध को लेकर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब एसी के आयात को फ्री कैटेगरी से प्रतिबंधित कैटेगरी में रखा गया है। सरकार इससे पहले टायर, टीवी सेट और अगरबत्ती के आयात पर प्रतिबंध लगा चुकी है। 9 देश के वस्तु निर्यात में 7 महीने में पहली बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में एक्सपोर्ट साल-दर-साल आधार पर 5.99 फीसदी बढ़कर 27.58 अरब डॉलर का रहा। इस दौरान आयात 19.6 फीसदी घटकर 30.31 अरब डॉलर का रहा। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक निर्यात बढ़ने और आयात घटने के कारण ट्रेड डिफिसिटी घटकर 2.72 अरब डॉलर पर आ गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11.67 अरब डॉलर था। 10 इस साल में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 11.7 अरब डॉलर की रकम जुटाए जाने के बावजूद वेंचर कैपिटल के निवेश में कमी आई है। जनवरी से सितंबर के दौरान वीसी निवेश में 21 प्रतिशत की कमी आई है। इस दौरान 28.9 अरब डॉलर का निवेश वीसी ने किया है। अर्नेस्ट एंड यंग की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है। इसके मुताबिक, अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो प्लेटफॉर्म और रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल में निवेश को छोड़ दें तो प्राइवेट इक्विटी और वीसी का निवेश जनवरी से सितंबर 2020 के दौरान 53 पर्सेंट कम हुआ है।