Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Oct-2020

1 मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट सांवेर में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने गुरुवार को अपना नामांकन भरा। गुड्डू का मुकाबला जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ है। नामांकन दाखिल करने से पहले गुड्डू ने सिलावट और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बोले- जिनके पास तिलक की थाली में डालने के लिए 21 और 51 रुपए नहीं होते थे। वे आज फाइव स्टार होटलों में इतने रुपए खर्च कर रहे हैं। आज दारू से लेकर पैसा तक.. तमाम तरह की चीजें चल रही हैं। नोट, शराब, साड़ी, अंडे ये सब फेल होंगे और कांग्रेस यहां से जीत रही है। गुड्डू ने भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज इंदौर और उज्जैन में कोई फाइव स्टार होटल खाली नहीं मिलेगी। यहां तक की चारपाई से लेकर हर छोटे-मोटे ढाबे तक स्लीप चल रही है, दारू से लेकर पैसा तक.. तमाम तरह की चीजें चल रही हैं। लेकिन प्रजातंत्र को और जनतंत्र को इस तरीके से खरीदा नहीं जा सकता। 2 केंद्र सरकार के अनलॉक-5 की नई गाइडलाइन जारी करने के बाद गुरूवार को मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपनी गाइडलाइन जारी कर दी है। अब दुकानें अपने निर्धारित समय तक खुल सकेंगी। कार्यक्रम सामान्य रूप से हो सकेंगे, लेकिन 100 से अधिक लोगों वाले कार्यक्रम के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। गृह विभाग के अनुसार सभी सामाजिक शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, राजनीतिक, रामलीला एवं रावण दहन कार्यक्रम में जन समूह तथा धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। यह सभी गाइडलाइन 16 अक्टूबर से प्रदेश भर में लागू हो जाएंगे। इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा गुरूवार को सभी कलेक्टर को आदेश जारी कर दिए। 3 उज्जैन में पिछले 36 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें 10 मजदूर हैं, एक व्यक्ति ठेला लगाता था। वहीं, तीन अज्ञात हैं। पूरे मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी का गठन कर अपर मुख्य सचिव गृह से रिपोर्ट मांगी है। मामले की जांच के लिए गृह विभाग के सचिव की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम शुक्रवार को उज्जैन पहुंचेगी। यहां दो दिन रहकर टीम जांच के बाद रिपोर्ट तैयार करेगी। वहीं, उज्जैन एसपी मनोज सिंह ने खाराकुआं टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 4 उज्जैन में जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद अब इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार का माफिया से आखरी इतना प्रेम क्यों? क्यों इन्हें बख्शा जा रहा है? क्यों इन्हें संरक्षण दिया जा रहा है? सरकार का माफियाओं से इतना प्रेम क्यों है? वहीं कमलनाथ ने विधायक महेश परमार समेत 4 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है, जो उज्जैन जाकर वहां पीडि़त परिवार से मिलेगी और जांच करके रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगी। इधर, शिवराज सरकार इस मामले में सख्त एक्शन लिया है। 5 प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कई मुद्दों तूल देने में लगे हैं, लेकिन उपचुनाव सिर्फ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच का हो गया है। दोनों दलों की ओर दोनो नेता खुद मुद्दा बन गए हैं। जबकि कांग्रेस में दिग्विजय सिंह प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं है। इसी तरह भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया उतने सक्रिय नहीं है, जितने वे सात दिन पहले थे। 6 प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव कराने की तैयारी है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा क्षेत्रों में तो हर एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र बनाया गया है। लेकिन निकाय चुनावों में 750 मतदाताओं पर मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में कलेक्टरों को निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए है। 7 उपचुनाव वाली 28 विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी सांवेर विधानसभा सीट पर कांग्रेस पहली बार बूथ स्तर पर गंभीर नजर आ रही है। बूथ पर बैठने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को शहर कांग्रेस कमेटी अपनी तरफ से एक अधिकृत सर्टिफिकेट जारी करेगी, जिसमें कार्यकर्ता का नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ फोटो भी चस्पा रहेगी। सर्टिफिकेट जारी करने का उद्देश्य यह है कि मतदान वाले दिन कार्यकर्ता को अपनी पहचान बताने के लिए परेशानी न उठाना पड़े। चुनाव को लेकर कहा जाता है कि जो पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत है, उसकी जीत की भी ज्यादा संभावना है। बूथ के मामले में भाजपा हमेशा काफी मजबूत मानी जाती है और हर विधानसभा के किस बूथ पर किस कार्यकर्ता को बैठना है, इसकी सूची भी भाजपा के पास हमेशा तैयार रहती है। 8 एक तरफ ये उपचुनाव पार्टियों-प्रत्याशियों के लिए भी महंगे हैं, तो चुनाव आयोग को भी लगभग दो गुनी राशि खर्च करना पड़ रही है। 28 सीटों पर होने वाले उपचुनावों में आयोग लगभग 80 करोड़ रुपए खर्च करेगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के चलते प्रति सीट पर लगभग पौने 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च हो रही है। राज्य शासन ने लगभग 40 करोड़ रुपए का ही बजट प्रावधान उपचुनावों के लिए दिया था। प्रदेश में तख्तापलट के बाद भाजपा सरकार बनी है, जिसकी किस्मत उपचुनावों के परिणामों पर निर्भर है। 9 कांग्रेस सोशल मीडिया की सभी 28 सीटों की मॉनिटरिंग कर रहे डॉ धर्मेन्द्र बाजपेयी ने आज कहा कि हमारी पूरी टीम सभी 28 सीटों पर बूथ लेवल मैनेजमेंट में जुट गई है और आने वाले दिनों में आक्रामक शैली में शिवराज के झूठ को उजागर करेगी, उन्होंने कहा कि हम सभी सीटों के एक एक मतदाता के मोबाइल पर शिवराज के झूठ को उजागर करेंगे। डॉ बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व तथा उनके विजन को आम जनता द्वारा सराहा जा रहा है, शिवराज चुनावी सभाओं में भीड़ जुटाने में पूरा प्रशासनिक अमला लगा रहे है फिर भी भीड़ नहीं जुट रही वही कमलनाथ जी की सभाओं में जनसैलाब उमड़ रहा है। 10 गरीब सहरिया, बैगा, भारिया आदिवासी महिलाओं के जिस कष्ट ने गरीब किसान के बेटे शिवराजसिंह चौहान को व्यथित कर दिया था, वो कष्ट उद्योगपति कमलनाथ को क्यों दिखाई नहीं दिया? क्या उद्योगपति कमलनाथ यह नहीं चाहते थे कि इन आदिवासी महिलाओं में व्याप्त कुपोषण की समस्या दूर हो? अगर ऐसा नहीं है, तो कमलनाथ को प्रदेश की जनता और आदिवासी समुदाय को इस बात का जवाब देना चाहिए कि उन्होंने सहरिया, बैगा, भारिया महिलाओं को पोषण भत्ते के रूप में दी जाने वाली 1000 रुपये की राशि क्यों रोक ली थी? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से सवाल करते हुए कही। 11 मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर है। इसे लेकर अब कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को पूर्व मंत्री और विधायक पटवारी ने उन पर तंज कसा। लिखा- तुम्हारा मजाक उड़ाना मेरा मकसद ना था, मगर ये जो तुम खुद ही मजाक बन गए? सलूजा ने भी उठाए सवालरू बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा था- ‘भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का एक भी समर्थक शामिल नहीं, खुद सिंधिया का नाम 10वें नंबर पर। बुधवार डिजिटल रथ से भी गायब थे। कांग्रेस में चुनाव अभियान समिति के प्रमुख थे। क्या हालत हो गई भाजपा में? भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी गायब हैं?’ 12 इंदौर पुलिस का रवैया जानने के लिए आईजी योगेश देशमुख सादी वर्दी में चहरे पर मास्क लगा मोबाइल लूट की रिपोर्ट लिखवाने छोटी ग्वालटोली थाना जा पहुंचे। एएसआई ने काफी देर घुमाया और टीआई के सामने पेश कर दिया। टीआई के सुनवाइ का तरीका पसंद आने पर आईजी ने मास्क हटाया और कहा मेरा नाम योगेश देशमुख है। मैं इंदौर रेंज का आईजी हूं। टीआई ने तत्काल सेल्यूट किया और कहा सॉरी सर मैं पहचान नहीं पाया। आइजी ने चेकिंग पाइंट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइन से खड़ा किया और वर्दी, जूते, बेल्ट जांचे। कुछ को इनाम दिया और कुछ को सजा भी सुना दी। 13 कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते मार्च में टला जीवाजी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अगले माह कराने तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजन वर्चुअल होगा। भोपाल के बरकतउल्ला विवि में भी ऐसा आयोजन हुआ था। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल ने ऑनलाइन उद्बोधन दिया था। जेयू के दीक्षांत समारोह में 2018-19 सत्र के विद्यार्थियों को उपाधियां और मेडल दिए जाना हैं। साल के आरंभ में राजभवन ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों से दीक्षांत समारोह आयोजित करने की तारीखें मांगी थी। सभी विश्वविद्यालयों ने अपनी-अपनी तारीखें बताई थीं। जेयू ने फरवरी 2020 के आखिरी सप्ताह में दीक्षांत समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया था। 14 करैरा से बीजेपी के उम्मीदवार जसवंत जाटव की चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। कांग्रेस ने जसवंत जाटव पर मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने वायरल वीडियो की कॉपी भी आयोग को सौंपी है। बीजेपी उम्मीदवार पर महोत्सव के लिए 10 हजार की राशि देने और उसके बदले वोट मांगने की शिकायत की गई है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में आयोग से कार्रवाई की मांग की है। 15 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मक्का खरीदी को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लेने की अपील की है वीडियो जारी कर उन्होंने बताया कि मक्का का उत्पादन इस बार बेहतर हुआ है लेकिन फसल का सही दाम नहीं मिलने से किसान शोषण का शिकार हो रहे हैं राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं किए जाने से पूरे प्रदेश में स्थिति बन रही है कई मंडियों में तो किसान साथ ₹800 क्विंटल के दाम पर मक्का बेचने को मजबूर है 16 मध्य प्रदेश में कांग्रेस को अब राहुल गांधी पर विश्वास नहीं रहा? यह सवाल इसलिए क्योंकि पार्टी ने 28 विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जो मिनी वचन पत्र जारी किया है, उसमें राहुल गांधी गायब हैं। वचनपत्र के कवर पर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ की फोटो है, लेकिन राहुल गांधी नहीं दिख रहे हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने जो वचन पत्र जारी किया था, उसमें फ्रंट पेज पर फ्रंट फोटो राहुल गांधी की थी, लेकिन अब उपचुनाव में कांग्रेस ने मिनी वचन पत्र जारी किया है। 17 मध्य प्रदेश में आम लोग को अब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना और आसान हो गया है। सीएम हेल्पलाइन की सुविधा अब वॉट्सऐप पर भी हो गई है। अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी सीएम हेल्पलाइन पर बिना कॉल किए बिना शिकायत कर सकता है। वह शिकायत की वर्तमान स्थिति के बारे में भी तत्काल जान सकता है। इसके लिए उसे ना तो ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ही किसी अधिकारी या कर्मचारी के सामने गिड़गिड़ाना होगा। मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए वॉट्सऐप नंबर जारी कर दिया है। इसके माध्यम से मोबाइल फोन से किसी भी तरह की शिकायत तत्काल करना संभव हो गया है। 18 राजधानी में पांच बेटियों के पिता ने गुरुवार को सुबह 8.30 बजे मैदा मिल के पीछे ट्रेन से कटकर जान दे दी। खुदकुशी करने से पहले एक पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें लिखा है कि मेरे पांच बेटियां हैं और मैं अब बहुत थक चुका हूं, आराम करना चाहता हूं। इसलिए जा रहा हूं। मेरे बाद परिवार को परेशान न किया जाए। पेशे से आर्किटेक्ट इंजीनियर गया प्रसाद विश्वकर्मा घर से 8 बजे मंडीदीप ड्यूटी जाने की कहकर निकले थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने 20 हजार रुपए में गाड़ी गिरवी रखी थी और कर्ज से परेशान थे। 19 भोपाल में नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण के मामले में जबलपुर जेल में बंद प्यारे मियां को गुरुवार को पुलिस पूछताछ के लिए इंदौर लेकर पहुंची। प्यारे मियां के साथ पुलिस उसके अन्य साथियों को लेकर आई है। प्यारे मियां यहां पानी की बोतल लिए मास्क संभालते नजर आया। वहीं, उसके साथी कैमरा देखकर मुंह छिपाते रहे। पलासिया पुलिस ने प्यारे मियां समेत सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। 20 28 सीटों का उपचुनाव अब सीधे तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमनलाथ के बीच केंद्रित हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले तेज कर दिए हैं। हालांकि कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आरोपों के घेरे में ले रही है, क्योंकि ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर ज्योतिरादित्य का प्रभाव है। दूसरी ओर, वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह चुनावी सभाओं से दूर हैं और पर्दे के पीछे से संगठनात्मक रणनीति में लगे हैं, इसलिए भाजपा ने सामने मौजूद एकमात्र विपक्षी कमलनाथ को निशाने पर लिया है।