Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
05-Oct-2020

लॉन्च होगा मोटोरोला रेजर 5G स्मार्टफोन हाल ही में मोटोरोला ने रेजर का 5G मॉडल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया और अब इसे भारत लाने की तैयारी है। कंपनी का कहना है कि इसमें पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशन और बिल्ड-क्वालिटी मिलेगी। कंपनी भारत में सेकंड-जनरेशन फोल्डेबल फोन आज लॉन्च करेगी। पिछले साल के रेजर की तरह इसे भी फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। इच्छुक खरीदार लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर सकते हैं। सोमवार को कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार खरीदारी है। बीएसई 425.72 अंक ऊपर 39,122.77 पर और निफ्टी 118.10 अंक ऊपर 11,535.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। इंडसइंड बैंक के शेयर में 5% से ज्यादा की बढ़त है। टीसीएस के शेयर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में सिप्ला और गेल के शेयर शामिल हैं। दोनों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 259.73 अंक ऊपर 38,956.78 पर और निफ्टी 70.85 अंक ऊपर 11,487.80 के स्तर पर खुला। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की आज यानी सोमवार को 42वीं बैठक होने जा रही है। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष में जीएसटी रेवेन्यू शॉर्टफॉल पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि गैर-बीजेपी राज्य कंपनसेशन के मुद्दे पर हंगामा कर सकते हैं। 27 अगस्त को हुई काउंसिल की बैठक में चालू वित्त वर्ष में जीएसटी रेवेन्यू में 2.35 लाख करोड़ रुपए के शॉर्टफॉल का अनुमान जताया गया था। इसमें 97 हजार करोड़ रुपए जीएसटी इम्प्लीमेंटेशन और 1.38 लाख करोड़ रुपए राज्यों के रेवेन्यू के शामिल हैं। गांधी जयंती के मौके पर आम लोगों के दिलों पर खादी के असर ने कोरोनावायरस के डर को बेअसर कर दिया। पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली के कनाट प्लेस (सीपी) में स्थित खादी इंडिया आउटलेट की बिक्री 1 करोड़ रुपए के स्तर को पार कर गई। शुक्रवार 2 अक्टूबर को इस आउटलेट की कुल बिक्री 1,02,19,496 रुपए रही। माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मंत्रालय ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान यह बिक्री काफी अच्छी है। एचडीएफसी बैंक के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर रवि संथानम को फोर्ब्स की 'वर्ल्ड्स मोस्ट इंफ्लूएंशियल सीएमओ' सूची में जगह मिली है। दुनिया के 50 सबसे प्रभावशाली सीएमओ की सूची में संथानम को 39वां रैंक मिला है। वह फोर्ब्स की सूची में किसी भारतीय कंपनी के अकेले सीएमओ हैं। सूची में पहला स्थान एपल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वीपी फिल स्किलर को मिला है। देश के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को वित्त वर्ष 2020 में 2206 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2019 में शुद्ध घाटा 652 करोड़ रुपए रहा था। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डवलपमेंट (नाबार्ड) की ओर से प्रकाशित किए गए डाटा से यह खुलासा हुआ है। 31 मार्च 2020 तक देश के 685 जिलों में 45 आरआरबी ऑपरेशन में हैं। यह आरआरबी 26 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। यह आरआरबी 15 कमर्शियल बैंकों की ओर से स्पॉन्सर किए जा रहे हैं और इनके पास 21850 शाखाओं का नेटवर्क है। कोल इंडिया ने अप्रैल से अगस्त तक की अवधि में स्पेशल फॉरवर्ड ई-ऑक्शन के जरिये पावर सेक्टर को 79.4 करोड़ टन कोयले का आवंटन किया। यह सालाना आधार पर 8 फीसदी ज्यादा है। कोयला मंत्रालय द्वारा कैबिनेट को दिए गए मासिक समरी रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले साल की समान अवधि में कोल इंडिया ने 73.2 करोड़ टन कोयले का आवंटन किया था। विदेशी निवेशकों ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और डेट बाजार) से बड़े पैमाने पर पैसे निकाले। इससे पहले लगातार तीन महीने उन्होंने भारतीय बाजार में पैसे लगाए थे। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने पिछले महीने भारत से शुद्ध 3,419 करोड़ रुपए निकाले। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले महीने 7,783 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिक्री की। उन्होंने डेट सेगमेंट में इस दौरान 4,364 करोड़ रुपए का निवेश किया। विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्र्रपति चुनाव और कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण अनिश्चितता की स्थिति को देखते हुए विदेशी निवेशकों ने पैसे निकाले हैं। इस साल का त्यौहारी सीजन फिलहाल ऑटो सेक्टर के लिए सफल नहीं लग रहा है। पिछले साल अगस्त-सितंबर में कुल 31.33 लाख गाड़ियां बिकी थीं, जबकि इस साल अगस्त-सितंबर में 25.60 लाख गाड़ियां बिकी हैं। इस तरह से 5.73 लाख कम गाड़ियां इस साल बिकी हैं। हालांकि अभी त्यौहारी सीजन में काफी समय बाकी है, पर शुरुआत अच्छी नहीं रही है। साल 2019 में जनवरी से दिसंबर तक कुल 2.14 करोड़ गाड़ियां बिकी थीं जबकि इस साल जनवरी से अभी तक 1.12 करोड़ गाड़ियां बिकी हैं। इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने अपने हाल के ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड्स के तहत रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया। एक बयान के मुताबिक आईएसीसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को टाटा को आईएसीसी लाइफटाइम एंड ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड्स दिया। कोरोनावायरस संकट को देखते हुए यह अवार्ड उन्हें एक क्लोज्ड डोर मीटिंग में दिया गया।