Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
29-Sep-2020

जल्द शुरू होने वाली है फेस्टिवल सेल मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बाजार में शानदार तेजी है। बीएसई 165.02 अंक ऊपर 38,146.65 पर और निफ्टी 53.80 अंक ऊपर 11,281.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टीसीएस और हिंडाल्को के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा है। सुबह बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला। आप किसी नए प्रोडक्ट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपके लिए एक बार फिर फ्लिपकार्ट और अमेजन अपनी बिग ऑनलाइन सेल लेकर आ रहे हैं। इस सेल में होम एंड किचन अप्लायंस, कपड़े, एक्सेसरीज, फूड आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज, गैजेट्स जैसे कई आइटम पर डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट ने इस सेल को द बिग बिलियन डेज और अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का नाम दिया है। ग्राहकों को नो कोस्ट EMI पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। ये एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक के साथ कई बैंकों पर मिलेगा। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को एक बड़ी सुविधा दी है। बैंक ने कहा है कि अब वह होम लोन, कार, गोल्ड और पर्सनल लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा। यह 100 प्रतिशत माफ कर दिया गया है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को बैंक के ऐप योनो से अप्लाई करना होगा। इसी के साथ त्यौहारी सीजन में अन्य तमाम ऑफर भी बैंक ने घोषित कर दिया है। एसबीआई ने कहा कि उन ग्राहकों को 10 बीपीएस यानी 0.10 प्रतिशत की ब्याज में स्पेशल छूट मिलेगी, जिनका स्कोर अच्छा होगा। यह लोन की राशि पर निर्भर होगा। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन डीजल के ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। आज डीजल के दाम 9 से 10 पैसे तक घट गए हैं। पेट्रोल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल के दाम पिछले 6 दिनों से स्थिर चल रहे हैं। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए और डीजल 70.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इससे पहले रविवार को भी डीजल के दाम में 14 से 16 पैसे तक की कटौती की गई थी। लोन मोराटोरियम को बढ़ाने और ब्याज पर ब्याज माफी को लेकर सोमवार को एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है और दो या तीन दिनों के भीतर निर्णय लिए जाने की संभावना है। मेहता ने कोर्ट से कहा कि वह गुरुवार तक हलफनामा सर्कुलेट करने का प्रयास करेंगे और मामले की सुनवाई सोमवार को हो सकती है। देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक (एमडी) मिलिंद बर्वे का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो जाएगा। हालांकि जब तक नए एमडी की नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक बर्वे बने रहेंगे। उन्हें तीन महीने का अतिरिक्त कार्यकाल दिया गया है। नए एमडी के रूप में कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड के सीईओ निलेश शाह का नाम आ रहा है। सरकार ने चीनी मिलों को अपने कोटे का अनिवार्य निर्यात करने के लिए समय सीमा 3 महीने बढाकर दिसंबर तक कर दी। यह बात खाद्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कही। सरप्लस चीनी की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने सितंबर में समाप्त हो रहे मार्केटिंग वर्ष 2019-20 के लिए कोटे के तहत 60 लाख टन का निर्यात करने की अनुमति दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मौद्रिक समीक्षा बैठक को टाल दिया है। पहले यह बैठक 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होनी थी। इसकी जानकारी आरबीआई ने सोमवार को दी। सेंट्रल बैंक ने जारी बयान में बैठक टालने की वजह नहीं बताई है। अगली बैठक की नई तारीख जल्द ही घोषित करने की भी बात कही गई है। जानकारों का मानना है कि इस बार केंद्रीय बैंक के रेपो रेट में बदलाव करने की उम्मीद कम है। इससे पहले अगस्त में आरबीआई ने एमपीसी बैठक के दौरान रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। महंगाई का आंकड़ा ज्यादा होने के कारण आरबीआई ने इसपर काबू पाने के लिए पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया था।