Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Sep-2020

सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम जोनतला में किसान सम्मलेन का आयोजन किया जहां किसानों ने अपनी - अपनी समस्याओ को लेकर अपनी बात रखी ओर हजारो की संख्या में किसान शामिल हुवे ओर इस मौके पर किसानों ने बताया कि हमारे मुंह से निवाला छीन लिया गया है। दरअसल एक साल पहले लैंड मार्क एग्री प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी शाहगंज से लेकर बाड़ी तक के क्षेत्र के किसानों का धान करीब मार्केट रेट से 250 से ₹350 ज्यादा में खरीदती है उसके बदले किसानों से अपने तय मानकों फसल की उपज ले रही थी।। इससे किसान अपनी उपज बाजार मूल्य से 250 से ₹350 अधिक में बेचकर मुनाफा कमा रहे थे लेकिन मंडीदीप की दावत फूड्स लिमिटिड कंपनी के आड़ेतियो ने अपना और अपनी कंपनी का वर्चस्व जमाने के लिए किसानों की अतिरिक्त आय पर ब्रेक लगा दिया है। जिससे शाहगंज से बाड़ी तक दावत फूड्स के लगभग 25 प्रतिनिधियों ने कूट रचना कर लैंड मार्क कंपनी के अधिकारियों को उलझा दिया और उन्हें क्षेत्र से जाने के लिए मजबूर कर दिया है। जिस कारण किसानों को भारी परेशानी और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है।ओर साथ ही खाद बीज भी बेलेक में ओर ऊँचे दमो में किसानों को बेचे जाने का आरोप लगाया इन सभी समस्याओं के चलते किसानों में काफी नाराजगी