Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Sep-2020

1. कोरोना से स्वस्थ होने पर 195 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 202 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 195 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5294 हो गई है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चैबीस घण्टे के दौरान आये 202 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6643 पहुँच गई है । बीते चैबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 115 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1234 हो गये हैं । 2. जबलपुर स्थित विह्कल मोड़ सतना में किशोरी के साथ 2 साल तक दुष्कर्म व अश्लील वीडियो बनाये जाने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी समीर खान पर कांग्रेस का पदाधिकारी होने का आरोप लगा है व आरोपी को फाँसी की सजा को लेकर भाजयुमो द्वारा पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया,,जहा भाजयुमो के नेता प्रतीक पांडेय व भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी को आरोपी को संरक्षण दिए जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की।वही भाजयुमो नेता प्रतीक पांडेय ने कहा कि इस घिनोनी हरकत से कांग्रेस का असली चेहरा दिखाई देता है,,महिला सुरक्षा,की झूठी बात करने वाले कांग्रेसी किस कदर महिलाओ, का सम्मान और सुरक्षा करते है ,,यह सतना में देखा गया है 3. जिले में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण व रोजाना कोरोना संकृमितो के बढ़ते हुए आंकड़े को देखते हुए मुकादमगंज व्यापारी संघ ने आगे आते हुए कोरोना की चेन ब्रेक करने को लेकर 13 से 15 तक का लॉक डॉउन स्वतरू से बन्द करने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में आज तीसरे दिन भी पूरा मुक़ादमगंज होल सेल मार्केट बंद रहा ,,जहा इस होल सेल मार्केट में सुबह से रात तक हजारों लोग खरीददारी करते हुए नजर आते है ,, वही आज लॉक डॉउन के चलते पूरा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा, सभी दुकानों में सुबह से ही ताले लटके हुए नजर आए,, ,व्यापारी संघ के अध्यक्ष भीमलाल गुप्ता ने बताया की जिस प्रकार कोरोना संक्रमण तेजी से जबलपुर में फैल रहा है,,जिसकी चपेट में हमारे बाजार के कुछ साथी भी संक्रमित होकर अपनी जान गंवा दी,,वही इस बात को देखते हुए की समस्त दुकानदारों ने कोरोना महामारी की चेन ब्रेक करने को लेकर समस्त व्यापारी संघ द्वारा 3 दिन का बंद का आह्वान किया गया है। 4. कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा पर सरकार का पूरा जोर है। इसके बावजूद शिक्षक इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं। 70 फीसदी शिक्षक इससे बच रहे हैं। यही कारण है कि समीक्षा में जबलपुर जिला 36 फीसदी से भी कम प्रदर्शन करने वालों में शामिल किया गया है। एम शिक्षा मित्र ऐप पर जानकारी दर्ज कराने की शिक्षकों की स्थिति में सुधार में नहीं आ रहा है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा महज खानापूर्ति बनकर रह गई है। लापरवाह शिक्षकों की निगरानी व उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत अधिकारी भी नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं शिक्षाविदों का कहना है कि जब शिक्षक घर-घर जाकर ही पढ़ा रहे हैं तो ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन भी पढ़ा सकते हैं। ग्रामीण विद्यार्थी अब भी ऑफलाइन शिक्षा में ही सहज महसूस करते हैं। 5. आईएसबीटी से कम बसों का संचालन होने से सवारियाँ परेशान हो रही हैं। सीधी शहर से बच्चे के इलाज के लिए जबलपुर आए मनसुखलाल बढ़ई ने बताया कि पहले तो इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर लगाना और फिर घर जाने की जद्दोजहद करना बेहद कष्टकारी लग रहा है। आईएसबीटी में पहुँचे मनसुखलाल को रात 8 बजे अपने शहर की बस नसीब हो पाई। ऐसे में उन्हें अपने बीमार बच्चे के साथ दिनभर आईएसबीटी में गुजारते हुए रात होने का इंतजार करना पड़ा। 6 हाईकोर्ट की जस्टिस नंदिता दुबे ने मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत कर्मचारी को 13 अगस्त 2013 से द्वितीय उच्च वेतनमान का लाभ देने का आदेश दिया है। बरगी नगर निवासी दादाजोगे की ओर से याचिका दायर कर कहा कि 18 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद भी उसे द्वितीय उच्च वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है। सुनवाई के बाद एकल पीठ ने कर्मचारी को द्वितीय उच्च वेतनमान देने का आदेश दिया है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता डॉ. एकनाथ ज्योतिषी और कल्पना ज्योतिषी ने पैरवी की। 8. मप्र हाईकोर्ट ने दुष्कर्म पीडि़त एक किशोरी को गर्भपात की अनुमति दे दी है। जस्टिस नंदिता दुबे की एकल पीठ ने सीएमओ को आदेशित किया है कि शासकीय अस्पताल में एक सप्ताह के भीतर सुरक्षित गर्भपात कराया जाए। गर्भपात के पूर्व किशोरी के अभिभावकों से सहमति का शपथ-पत्र लेने का निर्देश दिया है। एकल पीठ ने दुष्कर्म मामले को देखते हुए भ्रूण के डीएनए सैंपल को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि कुछ दिन पूर्व एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। उसकी वजह से उसे 11 सप्ताह का गर्भ है। उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह बच्चे को जन्म दे सके। अधिवक्ता शांतनु अयाची और विपुल वर्धन जैन की दलील सुनने के बाद एकल पीठ ने किशोरी को गर्भपात की अनुमति प्रदान कर दी है। 9. संस्कारधानी जबलपुर में होने वाली मौतों का ग्राफ एकदम से बढ़ गया है। आलम यह है कि मुक्तिधामों में कतारें लग रहीं हैं। किसी भी श्मशानघाट चले जाइए, वहाँ अंत्येष्टि के लिए मची भगदड़ कठोर दिल वालों के मन में भी खौफ पैदा कर देगी। कोविड युग से पहले यानी मात्र 6 महीने पूर्व से अब मौतों की संख्या 4 गुनी से भी ज्यादा हो गई है पर प्रशासन कोरोना से मृत्यु दर को कम दिखाने के लिए आँकड़ों में सस्पेक्ट के नाम पर हेर-फेर कर रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि ग्वारीघाट श्मशानघाट में देर तक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए स्लॉट तक बुक हो रहे हैं। नर्मदा तट पर स्थित ग्वारीघाट श्मशानघाट में अंत्येष्टि के लिए बहुत से पार्थिव शरीर ले जाए जाते हैं। वहाँ के अंत्येष्टि कार्य से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि इतनी ज्यादा संख्या में शव आ रहे हैं कि उनके दाह संस्कार के लिए लकड़ी को गिरने से बचाने के लिए लगे लोहे के गार्डर ही गिर गए हैं। 10. दमोहनाका से मदन महल चैराहे के बीच बन रहा फ्लाईओवर शहरवासियों को यातायात की समस्या से तो निजात दिलाएगा ही, आधुनिक इंजीनियरिंग का नायाब नमूना भी पेश करेगा। रानीताल क्षेत्र में बो स्टे ब्रिज आकर्षक स्वरूप देगा। मदन महल स्टेशन पर बनने वाला केबल स्टे ब्रिज प्रदेश में सबसे बड़ा होगा। फ्लाईओवर में बनने वाली रोटरी भी खास होगी। विशेषज्ञों के अनुसार ये फ्लाईओवर पचास साल की जरूरतें पूरी करेगा। फ्लाईओवर निर्माण कार्य में जुटे तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि अब तक दमोहनाका से मदन महल चैक के बीच एक सौ बीस स्थान पर स्वाइल टेस्टिंग की गई है। हाईटेक ड्रिल मशीन से सौ फीट की गहराई तक ड्रिलिंग कर स्वाइल टेस्टिंग की गई है। 11. बरेला क्षेत्र में एक स्कूल द्वारा जमीन पर कब्जा करने आरोप लगाया किसानों ने ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांगी की है। गौरतलब है कि एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल द्वारा रास्ता बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों ने आत्महत्या की धमकी भी दी है। 12. भाजपा केंट विधानसभा क्षेत्र द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया गया। विधायक अशोक रोहाणी ने दिव्यांगजनों को ट्राईसिकिल का वितरण किया। 13. जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में पुलिस ने बेसमेंट में बने कमरों में छापा मारकर करीब 82 सौ लीटर केरोसिन बरामद कर चार कारोबारियों को हिरासत में लिया है. उक्त केरोसिन ट्रक चालकों को बेचा जा रहा था, मौके पर एक ट्रक केरोसिन लेने के लिए खड़ा रहा, पुलिस को देखते ही चालक ट्रक लेकर भाग निकला. पुलिस ने चारों कारोबारियों को हिरासत में लेकर एक फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.