Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Sep-2020

बीजेपी ने प्रदेश की 27 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए ग्वालियर-चंबल में प्रचार का बिगुल बजा दिया. गुरुवार को सीएम शिवराज केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना और भिंड का धुआंधार दौरा किया. इस दौरानज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के एक भी पैसे का वितरण नहीं किया. वर्तमान मुख्यमंत्री ने जैसे ही सरकार में पद ग्रहण किया उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत 15 लाख किसानों के खातों में 2,990 करोड़ रुपये जारी किए. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने प्रदेश के कोविड-19 मरीजों को मिलने वाली ऑक्सीजन बंद कर दी थी . इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद जिले के बाबई में 200 टन की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है. प्रदेश की भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री आरिफ अकील को ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग होने के बाद उन्हें तत्काल एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आरिफ अकील बीते तीन दिनों से भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में इलाज ले रहे हैं. गुरुवार को उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी. प्रदेश में अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं की शुरुआत होने जा रही है.शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ये नयी शुरुआत कर रहा है. नये शिक्षा सत्र से इसकी शुरुआत हो जाएगी. इन कक्षाओं के लिए अलग से शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब सरकारी स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी की शुरुआत होगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक खाका तैयार कर लिया है. सरकारी स्कूलों में अभी तक पहली कक्षा से शुरुआत होती थी.लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में बच्चों को एलकेजी और यूकेजी कक्षा में एडमिशन दिया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों को शब्दों का ज्ञान होगा और बेसिक शिक्षा मजबूत होगी. .बालाघाट जिले के गढ़ी में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग के बाद सर्चिंग में छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति की लाश मिली है. गोली लगने से उस व्यक्ति की मौत हुई थी. मृतक की शिनाख्त हो गयी है. परिवार ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा मछली पकड़ने गया था, लौटते समय नक्सइंडिगो विमान के स्टॉफ के सावधानी के चलते गुरुवार को एक विमान हादसा टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी से मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान की गुरुवार रात देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। विमान में 203 यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों को इंदौर में ही रखा गया है, जबकि कुछ को दूसरे विमान से वापस वाराणसी भेज दिया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंडिगो का विमान 6-ई-579 गुरुवार शाम को वाराणसी से मुंबई जा रहा था इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई। पायलेट ने एटीसी को सूचना दी। इसके बाद विमान की लैंडिंग करवाई गई। लवे की जमीन पर जिस रफ्तार से अतिक्रमण बढ़े, उस रफ्तार से हटे नहीं। रेलवे ट्रैक, स्टेशन के आसपास पड़ी रेलवे की खाली जमीन पर टपरे से शुरू हुआ अतिक्रमण मकान तक बढ़ता गया। ऐसा नहीं है कि इसकी खबर रेलवे के अधिकारी और जिम्मेदारों को नहीं है। इनकी देखभाल करने वाले आईओडब्लू से लेकर इंजीनियरिंग विभाग के कई बड़े अफसर की जानकारी में ही ये अतिक्रमण हुए। आज हालात यह हैं कि रेलवे अपनी ही जमीन से अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है। न तो उसे स्थानीय प्रशासन की मदद मिल रही है न ही राज्य सरकार की। कोरोना महामारी के कारण लोगों में तनाव बढ़ गया है। शिक्षकों और विद्यार्थियों में भी यह समस्या देखने मिल रही है। सरकारी स्कूलों में इस तरह के तनाव को दूर करने का बीड़ा आइआइएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) ने उठाया है। आइआइएम इंदौर के प्रोफेसर स्कूलों के शिक्षकों को समय प्रबंधन का पाठ पढ़ाएंगे, जिससे वे अपना और विद्यार्थियों का तनाव दूर कर सकेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आइआइएम इंदौर से अनुबंध किया है। यह प्रशिक्षण कक्षा पहली से 12 वीं तक के शिक्षकों के लिए होगा। इसके लिए शिक्षकों को 12 सितंबर तक आवेदन करना है। मध्य प्रदेश में कोरोनाकाल का बिल माफ होगा और चालू महीने का ही बिल जमा करना होगा। बिल का पैसा सरकार भरेगी। प्रदेश में जल्द ही सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के रतिराम का पुरा के कार्यक्रम में कही। वे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चुनावी बिगुल फूंकने ग्वालियर-चंबल अंचल में निकले हैं। ड्यूटी के दौरान नेपानगर के जैन मंदिर में आराम फरमा रहे पुलिस कर्मियों ने बुधवार को ताश खेलना भी शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसके साथ ही धार्मिक स्थल पर ताश पत्ते खेलने पर मंदिर समिति ने भी एसपी राहुल लोढ़ा को शिकायत की थी। इसे संज्ञान में लेते हुए एसपी ने गुरुवार को इसमें शामिल रहे दो एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। कोरोना इंसानों की जिंदगी के साथ ही प्रदेश का बजट भी लील रहा है। 24 मार्च से अब तक यानी 5 माह 17 दिन में सरकार कोरोना के इलाज और इंतजामों पर 350 करोड़ रु. खर्च कर चुकी है। इसमें भी 125 करोड़ रु. सिर्फ कोरोना की जांचों पर खर्च हुए। फिर भी संक्रमण बेकाबू है। गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 2187 नए केस मिले। कुल संक्रमित 81 हजार के पार (81379) पहुंच गए। जनता से झूठे वादे कर सीएम बनने के बाद कमलनाथ ने गरीबों की योजनाएं बंद कर दीं। संबल योजना को उन्होंने बंद कर दिया। गरीब मजदूरों की दुघर्टना में मौत पर मिलने वाले 4 लाख, सामान्य मौत के 2 लाख व अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाली 5 हजार रुपए तक वे खा गए। इतना ही नहीं वे ट्रांसफर उद्योग के नाम पर बोरियों में नोट भरने लगे। वे कमलनाथ के बजाय बोरानाथ हो गए। जब सिंधिया ने उनसे वादे पूरे करने को कहा तो उन्होंने कह दिया कि सड़कों पर उतर जाओ। कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए एम्स में 100 बिस्तर का आईसीयू बनेगा। यहां सभी बेड पर वेंटिलेटर और मरीज के इलाज में काम आने वाली सभी जरूरी मशीनें उपलब्ध रहेंगी। इस आईसीयू के लिए केंद्र सरकार 100 वेंटिलेटर एम्स को उपलब्ध कराएगी। जबकि 15 अतिरिक्त वेंटिलेटर राज्य सरकार एम्स को देगी। यह निर्णय गुरुवार को राजधानी के एम्स में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, एम्स डॉयरेक्टर डॉ. सरमन सिंह की मौजूदगी में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में हुआ। गौरतलब है कि राजधानी के कोविड अस्पतालों में आईसीयू के 90 प्रतिशत बेड फुल हो गए हैं। पर्यावरण से सरोकार रखने वालों के लिए अच्छी खबर है कि भोपाल में लुप्त हो चुके गिद्धों ने जीवन की जंग जीत ली है। डाइक्लोफेनिक जैसी दवाओं की मारक क्षमता को मात देकर गिद्ध अब फिर से इस आबोहवा में लौटने लगे हैं। भोपाल के आसपास गिद्धों की खासी तादाद देखने को मिल रही है। सूखी सेवनियां, बालमपुर, केरवा, बैरसिया क्षेत्र में चार स्थानों पर यह बहुतायत में दिखाई दे रहे हैं। भोपाल में लॉग बिल्ड, व्हाइट बैक्ड और किंग वल्चर देखने में मिल रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भोपाल वन मंडल में इनकी संख्या 104 है। वहीं वर्ष 2016 में इनकी मंडल में 55 थी। महू के व्यापारियों ने 12 सितंबर से दूध, सब्जी व मेडिकल छोड़कर शेष दुकानें तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है। इधर, चातुर्मास कर रहे आचार्य विद्यासागर महाराज गुरुवार को तीर्थोदय धाम प्रतिभा स्थली रेवती रेंज से विहार कर ढाई किमी दूर एक फार्म हाउस पहुंच गए। दो उपसंघ भी बनाए गए। एक संघ में तीन महाराज का विहार छत्रपति नगर दिगंबर जैन मंदिर की ओर तो दूसरे उपसंघ ने विजयनगर विहार किया। कुछ दिनों पहले चातुर्मास स्थल पर करीब 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब इमारतों, सिनेमाघरों, दफ्तरों आदि में लगी लिफ्ट, एस्केलेटर और मूविंग वॉक का सिक्योरिटी ऑडिट कराना अनिवार्य होगा। राज्य शासन ने इसके नियम का प्रारूप भी राजपत्र में प्रकाशित कराया है। 15 दिन के भीतर नागरिक अपने सुझाव एवं आपत्ति दर्ज कराने को भी कहा है। नागरिकों की सुरक्षा की खातिर शासन ने भूमि विकास नियम में संशोधन किया है। इसके अनुसार अब भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरों में लगी विभिन्न आकार -प्रकार की लिफ्ट, एस्केलेटर और मूविंग वॉक (रैंप) का ऑडिट कराया जाएगा।