Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Sep-2020

भोपाल - भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर की विवादित छवि के कारण उनसे दूरी बनाना शुरू कर दी है l शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान प्राय: वीडी के बगल में बैठने वाले लोकेन्द्र पराशर नदारत थे l मीडिया प्रभारी की हैसियत से लोकेन्द्र पाराशर अध्यक्ष के साथ बैठते है, लेकिन, इस बार वे नजर नहीं आये l सूत्र बताते है कि, पराशर स्वयं को सत्ता और संगठन में शीर्ष पर समझ बैठे है l इसकी भनक संघ और भाजपा के बड़े नेताओं को भी लग गई हैl इसके साथ ही लोकेन्द्र की कार्यप्रणाली के कारण मीडिया ने भी भाजपा से दूरी बनाना शुरू कर दी है l इसी के चलते, वीडी भी पराशर से नाराज चल रहे है, और मीडिया के बाद अब वीडी शर्मा ने भी लोकेन्द्र पराशर से दूरी बनाना शुरू कर दी हैl