बीजेपी ने प्रदेश की 27 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए ग्वालियर-चंबल में प्रचार का बिगुल बजा दिया. गुरुवार को सीएम शिवराज केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुरैना और भिंड का धुआंधार दौरा किया. इस दौरानज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने फसल बीमा योजना के एक भी पैसे का वितरण नहीं किया. वर्तमान मुख्यमंत्री ने जैसे ही सरकार में पद ग्रहण किया उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत 15 लाख किसानों के खातों में 2,990 करोड़ रुपये जारी किए. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने प्रदेश के कोविड-19 मरीजों को मिलने वाली ऑक्सीजन बंद कर दी थी . इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद जिले के बाबई में 200 टन की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है. प्रदेश की भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री आरिफ अकील को ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग होने के बाद उन्हें तत्काल एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आरिफ अकील बीते तीन दिनों से भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में इलाज ले रहे हैं. गुरुवार को उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी. प्रदेश में अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं की शुरुआत होने जा रही है.शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ये नयी शुरुआत कर रहा है. नये शिक्षा सत्र से इसकी शुरुआत हो जाएगी. इन कक्षाओं के लिए अलग से शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब सरकारी स्कूलों में एलकेजी और यूकेजी की शुरुआत होगी. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक खाका तैयार कर लिया है. सरकारी स्कूलों में अभी तक पहली कक्षा से शुरुआत होती थी.लेकिन अब प्राइवेट स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में बच्चों को एलकेजी और यूकेजी कक्षा में एडमिशन दिया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे सरकारी स्कूलों में बच्चों को शब्दों का ज्ञान होगा और बेसिक शिक्षा मजबूत होगी. .बालाघाट जिले के गढ़ी में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई फायरिंग के बाद सर्चिंग में छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति की लाश मिली है. गोली लगने से उस व्यक्ति की मौत हुई थी. मृतक की शिनाख्त हो गयी है. परिवार ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा मछली पकड़ने गया था, लौटते समय नक्सइंडिगो विमान के स्टॉफ के सावधानी के चलते गुरुवार को एक विमान हादसा टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी से मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान की गुरुवार रात देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। विमान में 203 यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों को इंदौर में ही रखा गया है, जबकि कुछ को दूसरे विमान से वापस वाराणसी भेज दिया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि इंडिगो का विमान 6-ई-579 गुरुवार शाम को वाराणसी से मुंबई जा रहा था इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई। पायलेट ने एटीसी को सूचना दी। इसके बाद विमान की लैंडिंग करवाई गई। लवे की जमीन पर जिस रफ्तार से अतिक्रमण बढ़े, उस रफ्तार से हटे नहीं। रेलवे ट्रैक, स्टेशन के आसपास पड़ी रेलवे की खाली जमीन पर टपरे से शुरू हुआ अतिक्रमण मकान तक बढ़ता गया। ऐसा नहीं है कि इसकी खबर रेलवे के अधिकारी और जिम्मेदारों को नहीं है। इनकी देखभाल करने वाले आईओडब्लू से लेकर इंजीनियरिंग विभाग के कई बड़े अफसर की जानकारी में ही ये अतिक्रमण हुए। आज हालात यह हैं कि रेलवे अपनी ही जमीन से अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है। न तो उसे स्थानीय प्रशासन की मदद मिल रही है न ही राज्य सरकार की।