Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Sep-2020

1 महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने मध्यप्रदेश को मिलने वाली ऑक्सीजन बंद करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। होशंगाबाद जिले के बाबई में अब प्लांट लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को घोषणा की है कि प्रदेश में जो प्लांट 50-60 प्रतिशत क्षमता पर चल रहे थे, मैंने उनको पूर्ण क्षमता के साथ चलाने का आग्रह किया है। होशंगाबाद जिले के बाबई के मोहासा में आइनॉक्स कम्पनी के प्लांट को मैंने स्वीकृत किया है, जो 6 महीने में 200 टन ऑक्सीजन बनाना प्रारंभ कर देंगे। चौहान ने एक बार फिर जोर देकर का कि ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। हरसंभव व्यवस्था करेंगे। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चंबल अटल प्रोग्रेस-वे बनने से क्षेत्र का विकासतेजी से होगा और बड़ी संख्या में उद्योग धंधे खुलेंगे, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगारमिलेगा। उन्होंने कहा कि चंबल अटल प्रोग्रेस-वे से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।इससे कृषि, उद्योग, शिक्षा एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान आजचंबल संभाग के मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रतीरामपुरा में आमसभाको संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने 88 करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्योंका भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 3 श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल और श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्रीसिंह ने श्रमोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए श्रमोदय विद्यालय भोपाल को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के साथ परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाये और पंजीयन से वंचित निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए 2 अक्टूबर, 2020 से 3 माह का विशेष अभियान चलाया जाये। 4 कुटीर एवं खादी-ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि ‘‘लोकल फॉर व्होकल’’ के अन्तर्गत = साथ ही एमेजोन, फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मार्केटिंग की नई रणनीति तैयार की गई है। 5 गुरुवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने थिंक गैस के सीएनजी स्टेशन का लोकार्पण किया । केंद्रीय मंत्री ने ऑनलाइन देश और प्रदेश में सीएनजी स्टेशनों का शुभारंभ किया । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के लंबाखेड़ा स्थित न्यू स्टार पेट्रोल पंप पर भी यह सेवा शुरू की गई है । अब पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल के अलावा वाहनों के लिए सीएनजी गैस भी उपलब्ध रहेगी । 6 कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नगर निगम प्रशासन ने लोगो को जागरूक करने के लिए इको फ्रेंडली ट्रैन की शुरुआत की। इस ट्रेन को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर अपने निवास से ही रवाना किया। इस ट्रेन में कुल तीन डिब्बे लगाए गए है तथा तीनो डिब्बो में बेनर पोस्टर के माध्यमो से कोरोना संक्रमण से बचने के संदेश भी लिखे गए है। 7 कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । पहले नोटबंदी , जीएसटी और उसके बाद लॉकडाउन से करोड़ों युवाओं को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है । 8 उच्चशिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे। मंत्री ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के टंडन सभागार में अंचल के महाविद्यालयों के डीन के साथ बैठक कर शैक्षणिक कार्यों का जायजा लिया। मंत्री यादव ने जेयू के पर्फोर्मेंस की तारीफ की ।बैठक में शैक्षणिक सत्र की बाधाओं और जरूरतों पर चर्चा की। बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है, जल्द ही सारी परीक्षाएं कराकर परिणा जारी कर दिए जाएंगे। आगामी शैक्षणिक सत्र में देरी न हो इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। 9 चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा फिल्म इंडस्ट्री में डोप टेस्ट को अनिवार्य करने की मांग अब जन अभियान बन चुकी है । उनके द्वारा की गई इस मांग को लेकर आप भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने इसे जन अभियान बना लिया है । राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा के अंतर्गत स्टेशन मंडल में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । जहां सैकड़ों लोगों ने इस मुहिम में जुडकर हस्ताक्षर किए । इस मौके पर खुद मंत्री विश्वास सारंग हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए । 10 मध्यप्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ने लगी है। बीते 9 दिन की बात करें तो 13 हजार 702 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इस हिसाब से हर घंटे 63 से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं। 9 दिन में 246 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। यानी हर घंटे में एक कोरोना मरीज की जान जा रही है। अब तक प्रदेश में कुल 79192 कोरोना के केस 11 इंदौर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पूरे कोरोनाकाल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बुधवार देर रात सामने आया। पहली बार एक दिन में मरीजों का आंकड़ा 300 के पार हुआ। नए संक्रमित 318 मिले, जबकि पांच की मौत भी हुई है। ये संक्रमित 192 अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं। इनमें 15 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पहली बार संक्रमण फैला है। 12 भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू के 60 बेड और बढ़ाए जा रहे हैं। ये वार्ड सोमवार तक तैयार हो जाएगा। असल में, अब तक हमीदिया अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए आईसीयू में 40 बेड ही उपलब्ध हैं, जो सितंबर में लगभग हर दिन फुल रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यहां पर आईसीयू की क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया। कमिश्नर कविंद्र कियावत ने अस्पताल में तैयार हो रहे आईसीयू वार्ड का जायजा लिया। 13 बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मामले में सांसद साध्वी प्रज्ञा का बयान सामने आया है। सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में गृह विभाग कांग्रेस के पास है। कांग्रेस के इशारे पर ही महाराष्ट्र सरकार यह कार्रवाई कर रही है। लेकिन सासंद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शिवसेना के खिलाफ कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। बाला साहब ठाकरे ने मेरी मदद की थी। साथ ही उन्होंने पालघर मामले में साधुओं की हत्या को लेकर एनआईए से जांच की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच को लेकर वे एनआईए को पत्र लिखेंगी। 14 मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के प्यास से तड़प कर दम तोडने के मामले में संज्ञान लेकर कलेक्टर और सीएमएचओ से प्रतिवेदन मांगा है ।आयोग के अनुसार जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित इस महिला की प्यास से तड़प - तड़प कर मौत का मामला सामान्य मौतों में दबकर रह जाता, लेकिन सोशल मीडिया पर मौत की शिकार महिला की एएसआइ बेटी ने घटनाक्रम का पूरा खुलासा कर दिया।जिला प्रशासन ने भी घटना को गम्भीर मानते हुए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है। 15 विदिशा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतापभानु शर्मा ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है उन्होने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारी को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए । 16 फिरौती के लिए अपहरण, लूटपाट, हत्या और हत्या के प्रयास सहित सुपारी किलिंग जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देकर शहर में दहशत फैलाकर करोड़ों रूपए का की संपत्ति बनाने वाले कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक पुलिस रिमांड पर है, और हनुमानगंज पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सुत्रो के अनुसार पूछताछ से बचने के लिए मुख्तार लगातार बहाने बना रहा है। कभी वह स्वयं को हार्ट पेशट तो कभी डायबिटिक बताकर तबीयत बिगडने का हवाला देता है। हालांकि हनुमानगंज पुलिस के बाद में कोहेफिजा पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि मुख्तार से 12 डंपरों की जानकारी मिली है। जिसका संचालन मुखतार की एक महिला रिश्तेदार व अन्य के नाम से किया जाता है। सभी डंपर रेत कारोबार में लगे हैं। 17 भोपाल में लगातार उमस और गर्मी के बीच गुरुवार देर शाम जमकर बारिश हुई। करीब 10 दिन बाद राजधानी में पानी गिरा है। हालांकि, बुधवार को बैरागढ़ में 25 मिमी से ज्यादा बारिश हुई थी, लेकिन भोपाल शहर में सिर्फ कुछ इलाकों में बौछारें ही गिरी थीं। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन इसी तरह से मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है। इससे 13 सितंबर को एक बार फिर तेज बारिश होने की उम्मीद बनी हई है। 18 मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन हो रहा है। बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां पर कई दिनों से हो रही तेज धूप ने लोगों को गर्मी से बेहाल कर रखा है। प्रदेश भर में लगातार उमस और तापमान में इजाफा हो रहा है। कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बौछारें भी पड़ीं, लेकिन लोगों को उमस और गर्मी से राहत नहीं मिली। वहीं गुरुवार को एक बार फिर से शाम होते-होते मौसम बदल गया है। तेज हवाओं के साथ बौछारें भी पड़ रही हैं।