Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Sep-2020

फुर्सत के क्षण- ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी के प्रशंसक हैं सांसद ढालसिग बिसेन ईएमएस टीवी के खास कार्यक्रम फुर्सत के क्षणों में बालाघाट के सांसद ढाल सिंह बिसेन ने अपने फुर्सत के क्षणों के बारे में बाताया। उन्होने कहा कि अपने समय की ड्रीम गर्ल के नाम से पहचान वाली अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी की फिल्में पसंद हैं। हालांकि अपने सार्वजनिक जीवन में व्यस्त रहने के कारण अब सांसद बिसेन को फिल्मे देखने का समय नहीं मिल पाता है, बावजूद जब भी कभी कुछ पल के फुर्सत मिलते हैं उस दौरान वे मन का तरोताजा करने के लिये भजनों को सुनना पसंद करते हैं। अपने आपकों को शरीरिक रूप से मजबूत बनाये रखने के लिये सांसद बिसेन पीएम नरेंद्र मोदी की तरह योग और ध्यान भी नियमित रूप से करते हैं। उनका कहना है कि जनता की सेवा करने वाले जनप्रतिनिधि को अपने लिए समय निकाल पाना मुश्किल है, फिर भी जब भी समय मिलता है उन का सद् उपयोग करने की कोशिश करते हैं।